इन Holi Fashion Trends से करें अपने लुक को अपग्रेड, कलरफुल आउटफिट्स में लगा दें फैशन का तड़का

Holi Fashion Trends: होली का त्योहार आने वाला है और इस खास मौके पर आपको कई जगहों पर जाना होगा. ऐसे में आपको अपने लुक को लेकर भी कुछ खास प्लान करना होगा.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Holi Fashion Trends

Holi Fashion Trends Photograph: (google)

Holi Fashion Trends: होली के त्योहार में कलर्स और फैशन का कनेक्शन बेहद पुराना हैं. यह दोनों एक दूसरे के पुरक हैं. ऐसे ही जल्द देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार पर लोग अपने घर को डेकोरेट करने और अलग-अलग प्रकार के टेस्टी फूड बनाने के साथ अब अपने लुक को लेकर भी कॉन्शियस रहते हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने होली पार्टी लुक के बारे में कुछ प्लान नहीं किया है तो चिंता छोड़िए और यहां मिलने वाले बेस्ट होली Fashion ट्रेंड पर नजर डालिए. ये कलरफुल होली ट्रेंड आपके त्योहार की मस्ती को दोगुना बढ़ा देते हैं. यहां मिल रहे कपड़े आपके फेस्टिव लुक को ग्रेसफुल बनाएंगे.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: ये Resort Wear Fashion Ideas आपको देंगे इंप्रेसिव लुक, टॉप पैटर्न के साथ मिलेगा आरामदायक अनुभव

Holi Fashion Trends में अपने पास रखें ये टॉप ड्रेस 

होली के लिए फैशन ट्रेंड में लोग अभी तक सफ़ेद कलर का जमकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब इंडो-वेस्टर्न, और ब्राइट कलर्स के कपड़े भी इसमें शामिल हो गए हैं. साथ ही फ्यूजन वियर भी पिछले साल से का काफी ट्रेंड में रहा है. इनके साथ सनग्लासेस पेयर करना न भूलें. ये सभी ट्रेंडी कलेक्शन आपके स्टाइल को अट्रैक्टिव बना देते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले शर्ट, कु्र्ता और प्रिंटेड कैज़ुअल शर्ट को रखा हैं.

ये आपके होली लुक को सुपर गॉर्जियस बना सकते हैं. क्योंकि इस समय होली के अवसर पर सफेद या फिर रंगीन प्रिट खूब पसंद किए जाते हैं. इन्हें पहनकर आपको कंप्लीट लुक मिल जाता है. साथ ही इनका प्रीमियम क्वालिटी फैब्रिक आपको आरामदायक फील देता हैं, और यहां मिल रहा सनग्लास आपकी आखों को कलर से सुरक्षित रखता हैं. 

1. ग्राफिक प्रिंटेड कैज़ुअल शर्ट

रॉन्ग ब्रांड का यह ग्राफिक प्रिंटेड कैज़ुअल शर्ट होली में पहनने के लिए अटायर हो सकता हैं. पुरुषों के लिए आने वाले इस Best Dresses For Holi शर्ट में आपको आरामदायक फिट के साथ क्यूबा कॉलर और बड़ा ग्राफिक प्रिंट मिल रहा हैं.

WROGN Men Comfort Fit Cuban Collar Graphic Printed Casual Shirt

इसके आप अपने साइज के अनुसार ले सकते हैं. बटन प्लैकेट वाले इस शर्ट में आपको हॉफ स्लीव और मल्टी कलर मिल जाता हैं. इसको बनाने में विस्कोस रेयान फैब्रिक का उपयोग किया गया हैं. इस शर्ट को आप मशीन वॉश कर सकते हैं. WROGN Men Comfort Fit Cuban Collar Graphic Printed Casual Shirt Price: Rs 1599

2. यूनिसेक्स एविएटर सनग्लास

यह एक यूनिसेक्स एविएटर सनग्लास हैं. इस Holi Attire For Men को महिला और पुरुष दोनो पेयर कर सकते हैं. यह सनग्लास पोलराइज़्ड और UV प्रोटेक्टेड लेंस के साथ आ रहा है, जिससे यह आपको हानिकारक रंग के साथ धूप से भी बचाता हैं.

Unisex Aviator Sunglasses with Polarised and UV Protected Lens

साथ ही यह आपकी पर्सनालिटी को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता हैं. इसको पहनकर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं. इस सनग्लास को आप एथनिक और कैजुअल से लेकर फॉर्मल तक हर ऑउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं. Unisex Aviator Sunglasses with Polarised and UV Protected Lens Price: Rs 559

3. प्रिंटेड रेगुलर स्ट्रेट कॉटन कुर्ता

यह पुरुषों के लिए आने वाला पीले कलर का प्रिंटेड रेगुलर स्ट्रेट कॉटन कुर्ता हैं. इस Best Dresses For Holi को आप अपने होली फैशन ट्रेंड में शामिल कर सकते हैं. इस कुर्ते को आप कई साइज और कलर ऑप्शन में अपना बना सकते हैं.

SHIWAM ETHNIX Men Yellow Geometric Printed Regular Straight Cotton Kurta

मंदारिन कॉलर वाले इस कुर्ते में आपको फुल आस्तीन और घुटने तक की लंबाई मिल जाती हैं. इस कुर्ते को कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया हैं, जो आपको प्रीमियम फील देता हैं. SHIWAM ETHNIX Men Yellow Geometric Printed Regular Straight Cotton Kurta Price: Rs 1680

यह भी पढ़ें: सालों-साल नहीं बदलेगा इन Best Jeans Brands For Men का दौर, झक्कास लुक के लिए करें स्टाइल

4. सफ़ेद चेक्ड डॉबी मंदारिन कॉलर कुर्ता

होली के त्योहार में सफ़ेद कलर के कु्र्ते की खूब डिमांड रहती हैं. इस Holi Fashion Trends को देखते हुए हम यहां आपको पुरुषों के लिए आने वाले सफ़ेद चेक्ड डॉबी मंदारिन कॉलर वाला कुर्ता लेकर आए हैं. इसको आप अपने होली आउटफिट में शामिल कर सकते हैं.

Anug by SOJANYA Men White Checked Dobby Mandarin Collar Kurta

इस कु्र्ते में आपको घुटने की लंबाई और फुल आस्तीन मिल रही हैं. इस कु्र्ते को 80% कॉटन और 20% लिनन फैब्रिक के मिश्रण से तैयार किया गया हैं. बेहतरीन क्वालिटी वाला यह कुर्ता आपको आरामदायक फिट देता हैं. Anug by SOJANYA Men White Checked Dobby Mandarin Collar Kurta Price: Rs 783

5. स्लिम फिट धारीदार कैज़ुअल शर्ट

मल्टी कलर शर्ट को भी होली में लोग खूब पहने हैं. ऐसे में हम यहां आपको पुरुषों के लिए आने वाली यह Holi Attire For Men स्लिम फिट साइज की धारीदार कैज़ुअल शर्ट हैं. पीच और सफेद कलर के कॉम्बिनेशन बनी इस शर्ट को पहनकर आप अपनी होली पार्टी में रंग जमा सकते हैं.

KETCH Men Peach-Coloured Slim Fit Striped Casual Shirt

स्प्रेड कॉलर वाली इस शर्ट में आपको बटन प्लैकेट के साथ 1 पैच पॉकेट और फुल आस्तीन मिल रही हैं. स्लिम फिट साइज की इस शर्ट को आप अन्य ऑप्शन में भी अपना बना सकते हैं. यह शर्ट कॉटन फैब्रिक से बनी हैं. इसको आर मशीन वॉश कर सकते हैं. KETCH Men Peach-Coloured Slim Fit Striped Casual Shirt Price: Rs 441

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News fashion trends fashion news in hindi Holi Fashion Trends In India Trending Holi Outfits For Men Holi 2025 Fashion Holi Outfits For Men Holi Attire For Men Best Dresses For Holi Holi Fashion Trends latest fashion trends in india latest Fashion News in hindi Latest Fashion Trends फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi New Fashion Trends Fashion Trends 2025 फैशन टिप्स
      
Advertisment