ये Resort Wear Fashion Ideas आपको देंगे इंप्रेसिव लुक, टॉप पैटर्न के साथ मिलेगा आरामदायक अनुभव

Resort Wear Fashion Ideas: इस आर्टिकल में हम आपको बढ़िया रिसॉर्ट वियर फैशन के बारे में बता रहे हैं. इनसे आप अपने लुक को ज्यादा इंप्रेसिव और कम्फर्टेबल बना सकते हैं. इनको आप रेगुलर यूज के लिए भी ले सकते हैं.

Resort Wear Fashion Ideas: इस आर्टिकल में हम आपको बढ़िया रिसॉर्ट वियर फैशन के बारे में बता रहे हैं. इनसे आप अपने लुक को ज्यादा इंप्रेसिव और कम्फर्टेबल बना सकते हैं. इनको आप रेगुलर यूज के लिए भी ले सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Resort Wear Fashion Ideas

Resort Wear Fashion Ideas Photograph: (myntra.com)

Resort Wear Fashion Ideas: अगर आप वीकेंड पर कहीं बीच पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं. तो इसके लिए आपको अपने साथ बेहतर कंफर्ट और आकर्षक स्टाइल वाले कपड़े कैरी करने होंगे. जिसको पहनने में आपको बहुत ही आरामदायक अनुभव मिल सके. तो हम यहां आपके लिए गर्मी को देखते हुए बढ़िया रिसॉर्ट वियर Fashion के बारे में बता रहे हैं. यह कपड़े गर्मियों में सैर के लिए एक पसंदीदा विकल्प हो सकते हैं. इनसे आप अपने लुक को ज्यादा इंप्रेसिव बना सकते हैं. इसमें यहां आपको आकर्षक पैटर्न और डिजाइन मिल रहा है. इनको आप रेगुलर यूज के लिए भी ले सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: इन Indian Ethnic Wear Trends से आपको मिलेगा क्लासी लुक, किसी भी अवसर के लिए हैं परफेक्ट

Resort Wear Fashion Ideas में क्या है खास?

इस समर सीजन स्टाइलिश लुक वाले रिसॉर्ट वियर फैशन में हमने शॉर्ट पैंट्स, कॉटन कैज़ुअल शर्ट, क्रॉक्स, प्रिंटेड कैज़ुअल शर्ट और राउंड हैट को रखा हैं. ये सभी आपको आकर्षक पैटर्न और डिजाइन में मिल रहे हैं. ये आपके कट्स मूवमेंट और रिलैक्सेशन को प्राथमिकता देते हैं. गर्मियों के मौसम का लुत्फ़ उठाने के लिए इन रिसॉर्ट वियर को आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं. ये पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल होते हैं. इनका फैब्रिक बेहद मुलायम होता है, जो आपको अच्छा फील देता हैं. इसको आप ट्रैवलिंग के दौरान भी कैरी कर सकते हैं. इन आउटफिट्स को पहनकर आप न केवल कंफर्ट रहेंगे बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगे.

1. सफ़ेद कॉटन कैज़ुअल शर्ट

रोडस्टार ब्रांड का यह कैज़ुअल शर्ट सफ़ेद कलर ऑप्शन में आ रहा हैं. इस Resort Wear For Men को बनाने में कॉटन फैब्रिक का उपयोग किया गया हैं. यह शर्ट ठोस पैटर्न और मंदारिन कॉलर के साथ आ रही हैं.

Roadster Men White Cotton Casual Shirt

बटन प्लैकेट वाली यह कैज़ुअल शर्ट फुल आस्तीन और रेगुलर फिट साइज में आती हैं. इसके आप आराम से गर्मी के मौसम में पहन सकते हैं. यह शर्ट आपके कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखती है. इसको पहनकर आपको स्मार्ट और डेशिंग लुक मिलता है. Roadster Men White Cotton Casual Shirt Price: Rs 797

2. हीथर ग्रे चिनो शॉर्ट्स

यह पुरुषों के लिए आने वाला हीथर ग्रे चिनो शॉर्ट्स हैं. यह शॉर्ट्स कैजुअल स्टाइल के लिए काफी बढ़िया हैं. इस Summer Vacation Outfit शॉर्ट में मल्टीपल पॉकेट्स भी दिया गया है. बटन क्लोज़र वाला यह शॉर्ट्स स्लिम फिट साइज में आ रहा हैं. यह काफी सॉफ्ट और लाइटवेट है.

The Pant Project Men Heather Grey Chino Shorts

यह 70% कॉटन और 30% पॉलिएस्टर से बना हुआ है. इसे आप अच्छे कंफर्ट और स्टाइल के लिए ले सकते हैं. यह रेगुलर फिट टाइप वाला शॉर्ट्स नी लेंथ में आ रहा है. इसके आप कई साइज ऑप्शन और कलर में ले सकते हैं. The Pant Project Men Heather Grey Chino Shorts Price: Rs 1990 

3. क्रॉक्स 

यह एक यूनिसेक्स ब्लैक कलर में आने वाले बायाबैंड क्लॉग्स क्रॉक्स हैं. इस Resort Wear For Men को आप अपने साइज के अनुसार ले सकते हैं. इसका ऊपरी भाग सिंथेटिक मटेरियल से बना हैं. गद्देदार फुटबेड वाले इस क्रॉक्स में आपको पैटर्नयुक्त सिंथेटिक आउटसोल मिल जाती हैं.

Crocs Unisex Black Bayaband Clogs

कंपनी इसके साथ आपको 3 महीने की वारंटी दे रही हैं. ऐसे में यदि आप रोज़मर्रा के उपयोग के लिए टिकाऊ आरामदायक स्लिपर की तलाश कर रहे है तो आप यह क्रॉक्स ले सकते हैं. Crocs Unisex Black Bayaband Clogs Price: Rs 2472

यह भी पढ़ें: इन Korean Street Fashion को करें अपनी अलमारी में शामिल, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

4. प्रिंटेड कैज़ुअल शर्ट 

डेनिसन ब्रांड का यह ओवरसाइज्ड कैज़ुअल शर्ट है. इसमें आपको क्यूबा कॉलर मिल रहा है. ओवरसाइज़्ड में आने वाला यह Resort Wear Fashion Ideas शर्ट काफी ड्यूरेबल और कंफर्ट के साथ आ रहा है. इसको पहनकर आपको ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी मिल सकता है.

DENNISON Tropical Printed Opaque Casual Shirt

हॉफ स्लीव के साथ आने वाला यह शर्ट कॉटन मटेरियल से बना है. ऑफ व्हाइट कलर में आने वाला यह शर्ट प्रिंट के साथ आ रहा है. ट्रैवल के लिए यह शर्ट बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यह शर्ट बहुत ही आकर्षक है. इसको आप कई कलर ऑप्शन में अपना बना सकते है. DENNISON Tropical Printed Opaque Casual Shirt Price: Rs 643

5. राउंड कैप

पुरुषों के लिए आने वाली यह कॉटन से बनी राउंड कैप हैं. इस Summer Vacation Outfit को अंपायर कैप भी कहा जाता हैं. एल साइज की यह कैप ग्रीन कलर में आ रही हैं. कॉटन से बने होने की वजह से इसको आप हैंड वॉश कर सकते हैं.

Zacharias Men Cotton Cricket Umpire Round Hat

यह कैप आपके पूरे चेहरे को बेहतरीन कवरेज देता है. इससे आपको गर्मी में भी ठंडक मिलती हैं. इस कैप को पहनकर आपको बढ़िया रिलैक्स भी मिलता है. यह कैप अच्छी क्वालिटी वाले कॉटन से बनी हैं.  Zacharias Men Cotton Cricket Umpire Round Hat Price: Rs 499

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion trends फैशन टिप्स Latest Fashion Trends फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi latest Fashion News in hindi Fashion Trends 2025 New Fashion Trends latest fashion trends in india Latest Indian Fashion Trends Indian Fashion Trends Resort Wear Fashion Ideas Resort Wear For Men Summer Vacation Outfit Resort Clothing Resort Wear Dresses India
      
Advertisment