/newsnation/media/media_files/2025/02/24/JjzYbH6VtSFOBwToFG9o.png)
Holi Skincare Tips For Men Photograph: (google)
Holi Skincare Tips For Men: भारत में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं. लेकिन कई बार रंगों का यह त्योहार आपकी सेंसिटिव त्वचा और बालों को नुकसान पहुचाता हैं. इसको देखते हुए होली के बाद या पहले त्वचा का ख्याल रखना काफी जरूरी हो जाता है. हालांकि, अधिकतर लोग रंगों को त्वचा और बालों से रगड़ कर छुड़ाने की कोशिश करते हैं. जो आपके लिए काफी हद तक हानिकारक हो सकता हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा को इन हानिकारक रंगों से बचा पाएंगे. इन हेयर और स्किन केयर टिप्स की मदद से आपका Fashion इन केमिकल वाले रंगों से खराब नहीं होगा.बल्कि आप जोरदार तरीके से होली का आनंद ले सकते हैं.
Holi Skincare Tips For Men में क्या है खास?
यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप होली के रंगों से अपनी मुस्कुराएगी त्वचा को मुकाबला करने के लिए तैयार कर सकते है. साथ ही आप जमकर इस त्योहार का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इनके उपयोग से आपके स्किन पर रंगों का कोई बुरा असर नहीं होगा. लड़कियां हो या फिर लड़के सभी के लिए स्किन की देखभाल बेहद जरूरत होती है. इससे आप स्किन पर होने वाले इन्फेक्शन से तो बचेंगे ही, साथ ही चेहरे की खोई चमक भी वापस पा सकेंगे.
1. फेस वॉश
अगर आप बिना किसी टेंशन होली एंजॉय करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फेस की क्लींज़िग करनी होती हैं. यह Holi Skincare Steps and Tips आपके चेहरे से तेल और गंदगी साफ कर देता हैं. इसके लिए आप कोई अच्छा फेस वॉश यूज कर सकते हैं.
हम यहां आपके लिए कैफीन फोमिंग फेस वॉश को लिस्ट कर रहे हैं. इसकी मदद से आप अपने चेहरे की गहरी सफाई कर सकते हैं. चमकती त्वचा के लिए फेस वॉश बहुत ज़रूरी होता है. Set Of 2 Caffeine Foaming Face Wash For Glowing Skin Price: Rs 478
2. चेहरे पर करें तेल या सनस्क्रीन का प्रयोग
होली के दौरान लंबे समय तक धूप में रहने से आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है. ऐसे में आप टैनिंग से बचने के लिए एक अच्छा एसपीएफ सनस्क्रीन लगा सकते हैं. इस Holi Care Tips के लिए वॉटर रेजिस्टेंस वाली सनस्क्रीन बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं. हम यहां आपको पॉन्ड्स की प्रोटेक्ट एंड हाइड्रेट सन मिरेकल एसपीएफ 50 पीए+++ क्रीम जेल सनस्क्रीन के बारे में बता रहे हैं.
यह आपको टैन से छुटकारा दिलाता है. इससे आपकी त्वचा मुलायम बनी रहती हैं. इससे अलग आप अपनी त्वचा पर तेल भी लगा सकते हैं. तेल लगाने से आपकी त्वचा और रंगों के बीच एक बैरियर पैदा हो जाता है, जिससे हार्ड रंग आपकी त्वचा के अंदर नहीं जाते. Protect & Hydrate Sun Miracle SPF 50 PA+++ Creme Gel Sunscreen Price: Rs 297
3. स्किन शील्ड का करे प्रयोग
होली के तीखे रंग आपकी त्वचा पर भी बुरा असर डाल सकते हैं. ऐसे में आप अर्बन का स्किन शील्ड 4-इन-1 प्रदूषण सुरक्षा फेस मिस्ट अपने प्रयोग में ले सकते हैं.
यह Holi Skincare Steps and Tips आपको हानिकारक UVA और UVB किरणों और गंदगी से बचा कर रखता हैं. इसको आप होली में सुबह निकले से पहले पूरे बॉडी पर स्प्रे कर ले. Urban Skin Shield 4-In-1 Pollution Protection Face Mist Price: Rs 275
यह भी पढ़ें: ये Kurta Set Under 1000 हैं बेहतरीन होली आउटफिट, बजट में आपको देंगे हैंडसम लुक
4. बालों की करें देखभाल
होली के दौरान सिर्फ़ त्वचा को ही नहीं बल्कि बालों को भी बहुत नुकसान पहुंचता है. इस Holi Skincare Tips For Men से बचने के लिए आप कोई भी ब्रांड की हेयर केयर किट और बालों में तेल या हेयर सीरम यूज कर सकते हैं.
इससे आपके बालों से रंग जल्दी निकल जाएगा और ज़्यादा नुकसान भी नहीं होगा. हम यहां आपको एक एंटी-डैंड्रफ हयर किट के बारे में बता रहे हैं. इस किट में आपको एंटी-डैंड्रफ हेयर ऑयल, एंटी-डैंड्रफ शैम्पू और हर्बल हेयर सीरम मिल रहा हैं. Pink Hair Care Kit Price: Rs 717
5. आयुर्वेदिक स्किन केयर गिफ्ट सेट
ग्लोबस नेचुरल्स का यह आयुर्वेदिक स्किन केयर गिफ्ट सेट आपके बड़े काम आने वाला हैं. इस Holi Care Tips में आपको होली से पहले और बाद में उपयोग होने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट मिल रहे हैं. यह पूरी तरह से आपकी त्वचा को होली के रंगों से बचा कर रखता हैं.
इसमें सेट में आपको फेस वॉश, फेस स्क्रब, पील ऑफ मास्क, बॉडी वॉश और बियर्ड ऑयल मिल रहा हैं. यह आपके लिए परफेक्ट होली स्किन केयर सेट हो सकता हैं. Globus naturals Pre & Post Holi Ritual Ayurvedic Skin Care Gift Box Price: Rs 664
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।