इन टॉप Perfume Brands For Men से करें अपना कॉन्फिडेंस बूस्ट, लॉन्ग लास्टिंग फ्रेगरेंस हर कोई करेगा नोटिस

Perfume Brands For Men: अगर आप भी अपनी फ्रैगरेंस से भी किसी के भी जेहन में हमेशा के लिए अपनी जगह बनाना चाहते है तो आप यहां मिलने वाले टॉप ब्रांड के परफ्यूम को ट्राई कर सकते हैं. इनमें आपको कई अट्रैक्टिव फ्रेगरेंस वाले ऑप्शन मिल रहे हैं.

Perfume Brands For Men: अगर आप भी अपनी फ्रैगरेंस से भी किसी के भी जेहन में हमेशा के लिए अपनी जगह बनाना चाहते है तो आप यहां मिलने वाले टॉप ब्रांड के परफ्यूम को ट्राई कर सकते हैं. इनमें आपको कई अट्रैक्टिव फ्रेगरेंस वाले ऑप्शन मिल रहे हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Perfume Brands For Men

Perfume Brands For Men Photograph: (google)

Perfume Brands For Men: भारत में ठंड के बाद अब गर्मी का मौसम शूरु होने वाला हैं. ऐसे आपको अपने बॉडी ओडोर को कम करने के लिए जरूर ही किसी बढ़िया ब्रांडेड परफ्यूम की तलाश होगी. तो हम यहां आपको पुरुषों के लिए आने वाले सबसे अच्छे ब्रांड के परफ्यूम को लिस्ट कर रहे हैं. इन लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम की मनमोहक फ्रेगरेंस हर किसी को अपना दिवाना बना देती हैं. ये परफ्यूम आपको लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट देते हैं. इनमें आपको कई अट्रैक्टिव फ्रेगरेंस वाले ऑप्शन भी दिए गए हैं. ये परफ्यूम आपके Fashion को कंप्लीट करने के साथ आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट करते हैं. पर्सनल ग्रूमिंग में आउटफिट के साथ-साथ आप इन परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल कपड़ों को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए आजमाएं ये 7 तरीके, हर कोई करेगा ड्रेसिंग सेंस की तारीफ

Perfume Brands For Men में क्या है खास?

यहां पर हमने आपके लिए बेस्ट ब्रांड्स के परफ्यूम को लिस्ट किया हैं. इनको आप किसी भी ऑकेजन कर लगा सकते हैं. इन परफ्यूम की खुशबू लेडीज परफ्यूम से थोड़ी हटकर होती है. इनकी सुगंध तेज और लंबे समय तक रहती है. ये परफ्यूम ऑल स्किन टाइप के लिए है यानी स्किन पर लगाने से नुकसान नहीं होगा. इनको लगाने के बाद से काफी देर तक आपके पास से भीनी-भीनी खुशबू आती रहेगी. ये आपके बॉडी ओडोर को कम करते हैं. यहां मिलने वाले सभी परफ्यूम को आप अपनी पर्सनल ग्रूमिंग के लिए उपयोग में ले सकते हैं. ये परफ्यूम पति, बॉयफ्रेंड या किसी दोस्त को गिफ्ट करने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. इस मेन्स परफ्यूम की खुशबू से आप पूरा दिन ताजगी महसूस कर सकते हैं. 

1. वाइल्ड स्टोन मेन एज यू डी परफ्यूम

वाइल्ड स्टोन एज ओ डी परफ्यूम से आपको ताज़ा खुशबू मिलती हैं. यह परफ्यूम पुरुषों के लिए अच्छा माना जाता है. इस Best Perfume For Men में लंबे समय तक ताजगी देने वाली खुशबी मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल आप रोजाना भी कर सकते हैं.

Wild Stone Men Edge Eau de Parfum 100 ml

100 मिलीलीटर बोतल में आने वाला यह परफ्यूम मरीन, लैबडानम और अदरक के हार्ट नोट्स से बनाया गया है. इस परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक आपके बॉडी पर रहती है. Wild Stone Men Edge Eau de Parfum 100 ml Price: Rs 384

2. फॉग इम्प्रेसियो लॉन्ग-लास्टिंग ओ डी परफ्यूम

फॉग का यह इम्प्रेसियो लॉन्ग-लास्टिंग ओ डी परफ्यूम हैं. इस Top Perfume Brand Men की फ्रेगरेंस काफी अच्छी है. यह आपके बॉडी ओडोर को कम करती हैं. इसमें आपको लंबे समय तक चलने वाली खुशबू मिल जाती हैं. इस परफ्यूम को उन पुरुषों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट चाहते हैं.

 Fogg Men Scent Impressio Long-Lasting Eau De Parfum

इसकी फ्रैगरेंस स्ट्रॉन्ग होती है, जिससे दूर से ही लोग आपकी मौजूदगी का अहसास कर लेते हैं. इसको आपको चमेली और जीरेनियम जैसे फुलों की फ्रेगरेंस मिल जाती हैं. इसे आप ऑफिस और कैज़ुअल दोनों जगह पर यूज कर सकते हैं. Fogg Men Scent Impressio Long-Lasting Eau De Parfum - 100 ml Price: Rs 390

3. एक्स सिग्नेचर डार्क बिना गैस वाला डिओडोरेंट बॉडीस्प्रे 

एक्स सिग्नेचर का यह बिना गैस वाला डिओडोरेंट बॉडीस्प्रे हैं. इस Best Perfume For Men में आपको लंबे समय तक चलने वाली फ्रैगरेंस मिल जाती हैं. पुरुषों के लिए आने वाला बॉडीस्प्रे आपको डार्क चॉकलेट और वुडी नोट्स की खुशबू देता हैं.

Axe Signature Dark Temptation Long Lasting No Gas Deodorant Bodyspray For Men

यह खुशबू उन लोगों के लिए एकदम सही है जिन्हें चॉकलेटी और थोड़ी मीठी खुशबू पसंद है. इसे आप खास मौकों के साथ रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह शाम को बाहर जाने या डेट के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है. Axe Signature Dark Temptation Long Lasting No Gas Deodorant Bodyspray For Men Price: Rs 170

यह भी पढ़ें: इन Holi Fashion Trends से करें अपने लुक को अपग्रेड, कलरफुल आउटफिट्स में लगा दें फैशन का तड़का

4. बेला वीटा ऑर्गेनिक लक्ज़री सीईओ मैन यू डी परफ्यूम

बेला वीटा का यह ऑर्गेनिक लक्ज़री सीईओ मैन यू डी परफ्यूम हैं. यह Perfume Brands For Men आपको अच्छी-मीठी खुशबू देता है. यह परफ्यूम आपको लेमन, लैवेंडर, टोंका, मैंडरिन और वेटिवर फ्रैगरेंस का कवर देता है.

Bella Vita Organic Luxury CEO Man Eau De Parfum

इसको लगाने के बाद आपके पास से प्रीमियम लॉन्ग लास्टिंग वुडी खुशबू आती रहती है. यह रेगुलर के साथ ही स्पेशल ओकेजन पर इस्तेमाल करने के लिए काफी बढ़िया परफ्यूम माना जाता है. इस परफ्यूम की फ्रेगरेंस काफी बढ़िया है. Bella Vita Organic Luxury CEO Man Eau De Parfum Price: Rs 327

5. पार्क एवेन्यू मेन यू डे परफ्यूम

पार्क एवेन्यू ब्रांड का यह परफ्यूम आपको लॉन्ग लास्टिंग खुशबू देता हैं. इस Top Perfume Brand Men में आपको एम्बर और कस्तूरी की सुगंध मिलती हैं. इसे छिड़कने से आपको दिनभर ताजगी के साथ-साथ मनमोहक सुगंध का भी अनुभव होता हैं.

Park Avenue Men Eau De Parfum Euphoria 100ml

इसकी खुशबू 3 से 4 घंटे तक बनी रहती है. यह आपके दैनिक उपयोग के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसकी पैकेजिंग काफी आकर्षक है. इसको आप ऑफिस, पार्टियों या किसी विशेष आयोजन में जाने के लिए यूज कर सकते है. Park Avenue Men Eau De Parfum Euphoria 100ml Price: Rs 327

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion trends फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Best Perfume Brands For Men Top Perfume Brands For Men Best Perfume For Men Long Lasting Latest Fashion Trends फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi latest Fashion News in hindi Fashion Trends 2025 New Fashion Trends latest fashion trends in india Perfume Brands For Men Top Perfume Brand Men Best Fragrances Male Brands Of Perfume
Advertisment