कॉलेज के पहले दिन क्या पहनें? कोरिएयन एक्ट्रेस YoonA की वार्डरोब से लें स्टाइल इंस्पिरेशन

Korean Actress YoonA Inspired College Looks: कॉलेज की नई शुरुआत का एक्साइटमेंट कुछ और ही होता है. नई क्लासेस, नए दोस्त और नई यादें बनाने का मौका. लेकिन इस सबके बीच एक सवाल हमेशा सबसे पहले आता है, पहले दिन क्या पहनें? 

Korean Actress YoonA Inspired College Looks: कॉलेज की नई शुरुआत का एक्साइटमेंट कुछ और ही होता है. नई क्लासेस, नए दोस्त और नई यादें बनाने का मौका. लेकिन इस सबके बीच एक सवाल हमेशा सबसे पहले आता है, पहले दिन क्या पहनें? 

author-image
Priya Singh
New Update
Korean Actress YoonA Inspired College Looks

Korean Actress YoonA Inspired College Looks

Korean Actress YoonA Inspired College Looks: कॉलेज का पहला दिन हमेशा थोड़ा स्पेशल होता है, है ना? नए दोस्त, नई जगह और सबसे जरूरी एक परफेक्ट फर्स्ट डे लुक. ये सब बेहद खास और यादगार रहने वाला पल होता है. आपका भी कॉलेज का पहला दिन है और आप सोच रही हैं कि ऐसा क्या पहना जाए जो कंफर्टेबल भी हो और स्टाइलिश भी, तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. इस Fashion गाइड में हम आपको बता रहे हैं फेमस कोरियन एक्ट्रेस YoonA के कुछ बेस्ट फैशन आइडियाज, जो आपके कॉलेज के पहले दिन को स्पेशल बना देंगे. तो चलिए, एक-एक करके जानते हैं उन बेस्ट आउटफिट आइडियाज के बारे में. 

Advertisment

फैशन आइकन बन चुकीं Ananya Pandey Pre Wedding Look से लें इंस्पिरेशन और हर शादी में छा जाएं

1. प्रिंटेड टी-शर्ट और शॉर्ट्स लुक

Women Casual Cotton Shirt

क्यूट पर्सनालिटी है और आप अपने कॉलेज के पहले दिन कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो यूना का ये कैजुअल लुक ट्राय कर सकती हैं. उन्होंने एक राउंड नेकलाइन वाली प्रिंटेड टी-शर्ट को हाई-वेस्टेड आइवरी शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है. ऊपर से एक ओवरसाइज जैकेट डाली है, स्लीव्स हल्के रोल किए हैं और बस First Day Of College Outfit Ideas लुक तैयार है. हेयरस्टाइल में हाफ-अप लुक के साथ एक क्यूट बो क्लिप ऐड करें. फुटवियर में ब्लैक शूज या व्हाइट स्नीकर्स कैरी करें. 

2. निट स्वेटर वेस्ट और शॉर्ट्स

Knit Sleeveless Sweater Vest

गर्मी लग रही है लेकिन स्टाइल से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहतीं? ऐसे में आप यूना का ये निट स्वेटर वेस्ट लुक ट्राय कर सकती हैं. उन्होंने एक डार्क ग्रीन ओवरसाइज निट वेस्ट को ब्लैक मिनी शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है. ये लुक कूल भी है और कैजुअल भी. College Outfit Inspiration 2025 के लिए आप इसे  व्हाइट स्नीकर्स या ग्रे शेड स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर कर सकती हैं. 

3. व्हाइट टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट

Women Shirt Collar Bow

बोल्ड लुक कैरी करना आपको पसंद है और आप अपनी पर्सनालिटी को लेकर कॉन्फिडेंट हैं, तो व्हाइट टॉप और ब्लैक मिनी स्कर्ट स्टाइल करना आपके लिए सही रहेगा. स्टाइल इंस्पिरेशन के लिए आप यूना के इस लुक को देख सकती हैं. YoonA ने लाइटवेट फैब्रिक से बना सफेद टॉप पहना है जिसमें कॉलर डिटेलिंग है. उन्होंने स्लीव्स रोल की हैं और इसे ब्लैक मिनी स्कर्ट में टक किया है. इस लुक को आप एक टोट बैग और ब्लैक शाइनी शूज के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ईस्टर पार्टी में पाना चाहती हैं ग्लैम लुक, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के डेनिम लुक और जेनेलिया के प्लेफुल फैशन से लें इंस्पिरेशन

4. मिनी ड्रेस लुक

Fit & Flare Mini Dress

जींस और शॉर्ट्स पहन-पहनकर बोर हो गई हैं, तो मिनी ड्रेस क्यों नहीं ट्राय कर रहीं? YoonA ने एक ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी थी जिसमें फुल स्लीव्स, टॉप पर बटन और व्हाइट रफल्ड हेमलाइन थी. ये ड्रेस स्टाइलिश भी है और कंफर्टेबल भी. Korean Actress YoonA Inspired College Looks में इस लुक को आप ब्लैक या व्हाइट स्नीकर्स और खुले बालों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

5. लेयर्ड टॉप और स्कर्ट

Round Neck T-shirt Dress

YoonA का ये लुक कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. उन्होंने एक क्लासिक व्हाइट शर्ट पर फुल-स्लीव ब्लैक टॉप लेयर किया जिसमें रोज़ डिटेलिंग थी. इसे एक स्कर्ट के साथ स्टाइल किया गया है, लेकिन अगर आप ज्यादा कवरेज चाहती हैं तो जींस भी एक अच्छा ऑप्शन है. फुटवियर में लॉन्ग सॉक्स और ब्लैक शूज़ और हो गया आपका ट्रेंडी कॉलेज लुक रेडी.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज Korean Actress YoonA Inspired College Looks First Day Of College Outfit Ideas College Outfit Inspiration 2025 YoonA Inspired College Looks
      
Advertisment