ईस्टर पार्टी में पाना चाहती हैं ग्लैम लुक, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के डेनिम लुक और जेनेलिया के प्लेफुल फैशन से लें इंस्पिरेशन

Celebrity Inspired Easter Outfits: इस ईस्टर पार्टी आप सबसे हटके और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको सुपर ग्लैम लुक देंगे.

Celebrity Inspired Easter Outfits: इस ईस्टर पार्टी आप सबसे हटके और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको सुपर ग्लैम लुक देंगे.

author-image
Priya Singh
New Update
Celebrity Inspired Easter Outfits

Celebrity Inspired Easter Outfits

Celebrity Inspired Easter Outfits: इस साल 20 अप्रैल को ईस्टर फेस्टिवल मनाया जाएगा. ईसाई समुदाय इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु का पुनर्जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में क्रिश्चियन लोग हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. आप भी इस साल ईस्टर पार्टी में शामिल होने वाली हैं और सोच रही हैं कि इस बार क्या पहनूं, तो इस सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड Fashion गाइड से मदद ले सकती हैं. यहां हम ट्रेंडी डिजाइन के आउटफिट्स आइडियाज बता रहे हैं, जो आपके फेस्टिव मूड से मैच करेंगे. 

Advertisment

गुड फ्राइडे पर Katrina Kaif Inspired White Outfits करें ट्राय, लगेंगी बी-टाउन एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत

Celebrity Inspired Easter Outfits: पार्टी में देंगे सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

फेस्टिव मौकों पर तैयार होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स के स्टाइल से बेहतर इंस्पिरेशन और क्या हो सकता है? इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट आइडियाज के बारे में बताएंगे, जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स से इंस्पायर्ड हैं. इन आउटफिट्स को आप आसानी से अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. खास बात यह है कि इन Easter Outfits Ideas से मिलती-जुलती ड्रेसेस आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर भी मिल जाएंगी. 

1. कृति सेनन का ग्लैमरस गाउन लुक

Kriti Sanon Easter 2025 Look

IIFA 2025 में कृति सेनन ने एक शानदार मरमेड-शेप गाउन पहना था, जिसमें असमेट्रिकल कटआउट्स और कोइल्ड फैब्रिक डिटेल्स थे. इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप और साटन पंप्स के साथ पेयर किया था, जो एक परफेक्ट ईस्टर ब्रंच लुक हो सकता है. 

2. जेनेलिया डिसूज़ा का प्लेफुल ईस्टर फैशन

genelia d souza Easter 2025 Look

जेनेलिया डिसूज़ा ने ईस्टर के लिए ब्राइट और प्लेफुल आउटफिट्स चुने, जैसे कि फ्लोरल मोटिफ्स वाले को-ऑर्ड सेट्स और ब्रीजी सूट्स. ये Ladies Western Dresses लुक न केवल कंफर्टेबल है, बल्कि ईस्टर के फेस्टिव मूड को भी बखूबी कैप्चर करता है. 

3. सोनम कपूर का व्हाइट सिल्क कुर्ता सेट

sonam kapoor Inspired Easter 2025 Look

चैत्र नवरात्रि 2025 के दौरान सोनम कपूर ने एक व्हाइट सिल्क कुर्ता सेट पहना था, जिसे उन्होंने सिल्वर कोर्सेट-स्टाइल बेल्टेड वेस्ट के साथ पेयर किया था. यह लुक अंडरस्टेटेड एलिगेंस का परफेक्ट उदाहरण है और ईस्टर के लिए एक सोबर और स्टाइलिश विकल्प हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: मॉडर्न गर्ल्स सोनाली बेंद्रे के इन समर लुक से लें इंस्पिरेशन, आप भी लगेंगी एक्ट्रेस जैसी खूबसूरत

4. आलिया भट्ट का डेनिम लुक

Alia Bhatt Inspired Easter 2025 Look

आलिया भट्ट ने न्यू ईयर ईव के लिए एक डेनिम लुक चुना था, जिसमें उन्होंने डेनिम जैकेट और पैंट्स को स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था. यह लुक कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड है, जिसे आप ईस्टर के कैजुअल गेट-टुगेदर में ट्राई कर सकती हैं.

5. माधुरी दीक्षित का गोल्ड ब्लेजर और ड्रेप्ड स्कर्ट

Madhuri Dixit Inspired Easter 2025 Look

IIFA 2025 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में माधुरी दीक्षित ने गोल्ड ब्लेजर और ड्रेप्ड स्कर्ट का कॉम्बिनेशन पहना था, जिसे उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर किया था. यह लुक ईस्टर के फॉर्मल इवेंट्स के लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Easter 2025 Ladies Western Dresses Easter Outfits Ideas Celebrity Inspired Easter Outfits फैशन न्यूज फैशन टिप्स fashion news in hindi outfits ideas Fashion tips
Advertisment