फैशन इंडस्ट्री में छाया Boho Fashion, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर नोरा फतेही तक से लें इंस्पिरेशन

Boho Fashion: यहां आप भी बोहो लुक को क्रिएट करना चाहती हैं? अगर हां तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लें सकती हैं. ये फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है.

Boho Fashion: यहां आप भी बोहो लुक को क्रिएट करना चाहती हैं? अगर हां तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लें सकती हैं. ये फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Boho Fashion

Boho Fashion

Boho Fashion: 1975 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था धर्मात्‍मा. इस फिल्म का एक गाना था ‘क्‍या खूब दिखती हो बड़ी सुंदर लगती हो’ जो सुपरहिट हुआ. इसमें हेमा मालिनी का बोहो लुक सभी को काफी पसंद आया था. इसके बाद अलग-अलग तरह से इस लुक बॉलीवुड फिल्‍मों और फैशन शो में इस्तेमाल किया गया और आज भी आम महिलाएं और कई टॉप एक्ट्रेसेस इस लुक में नजर आ रही हैं. क्या आप भी इस लुक को आजमाना चाहती हैं? अगर हाँ तो इन बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लें सकती हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि बोहो लुक, बोहेमियन शब्द से निकला है, जिसे फैशन इंडस्ट्री में स्टाइलिश होने के साथ कम्फर्ट लुक के रूप में जाना जाता है. Boho Chic Fashion में लूज और कम्फर्टेबल आउटफिट्स को काफी महत्व दिया जाता है और इसी के साथ यूनिक एक्ससेरीज को स्टाइल किया जाता है. इस स्टाइल में लेयर्स और सिल्वेट वाली ड्रेसेस को बोहो लुक के लिए परफेक्ट माना जाता है.

लेटेस्ट फैशन के साथ खुद को करना है अपडेट? इन Hand-Painted Outfits को करें ट्राय, पर्सनैलिटी दिखेगी क्रिएटिव

बोहेमियन स्टाइल का स्टाइल 

बोहेमियन स्टाइल का जुड़ाव हिप्पी फैशन से है, जिसमें नेचुरल फैब्रिक, रेट्रो पैटर्न, न्यूट्रल और वार्म कलर्स आते हैं साथ ही कुछ स्टेटमेंट एसेसरीज को भी स्टाइल किया जाता है. बोहेमियन स्टाइल की शुरुआत 60 और 70 के अंतिम दशक में हुई थी. इसे ‘बोहो चिक’ या ‘बोहो’ के नाम से भी जाना जाता है. बोहेमियन स्टाइल की शुरुआत बोहेमियन लोगों के द्वारा की गई थी. Boho Style की तुलना बंजारा लुक से की जा सकती है. 

1. दीपिका पादुकोण का बोहो लुक 

बोहेमियन स्टाइल का स्टाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रीन पैंट और व्हाइट प्रिंटिड लूज शर्ट के साथ ट्विस्ट प्रिंटेड हेडबैंड को पेयर किया था साथ ही भारी बेजल वाला नेकलेस और चमकदार इयररिंग्स उन्होंने स्टाइल किये थे. ब्राउन कमर बेल्ट और एम्बेलिश्ड हील्स ने उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया था. दीपिका पादुकोण की इस Bohemia Dress से बोहो वाइब्स मिल रही थी. 

2. नोरा फतेही का देसी बोहो स्टाइल 

नोरा फतेही का देसी बोहो स्टाइल

एक्ट्रेस नोरा फतेही का यह बोहो लुक आपको काफी पसंद आने वाला है. लंबी ऑरेंज साटन ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. बोल्ड बोहेमियन टच के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें लटकते हुए कोन के साथ बड़े एंटीक हुप्स, चंकी सिल्वर कफ, स्टेटमेंट रिंग और कमर पर बंधी पारंपरिक कमर-चेन थी. नोरा ने इस आउटफिट को हील वाले, ओवर-द-नी ब्लैक बूट्स के साथ पहना था, जो उनके लुक को और भी बेहतर बना रहा था. उनके बाल और मेकअप ने बोहो चिक वाइब्स को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट किया.

3. करीना का खूबसूरत बोहो बैग 

करीना का खूबसूरत बोहो बैग 

करीना ने इटली में वेकेशन के दौरान फोटो शेयर की थी, जिसमें वो लुई विटॉन बैग लिए हुई थी. इस ब्लू कलर के लेदर मेटिस एम्प्रिंटे होबो बैग में लुई विटॉन का मोनोग्राम भी छपा दिख रहा था. इस बोहो बैग में सामने की तरफ एक छोटी पॉकेट, टॉप हैंडल और डिटेचेबल शोल्डर स्ट्रैप दी गई थी. ये बैग करीना के पूरे स्टाइल स्टेटमेंट को भी पूरा कर रहा था. 

टाई-डाई या सॉलिड पैटर्न टॉप, फैशन इंडस्ट्री में छाया किसका जलवा और किसे पहनकर मिलेगा रिलैक्स फील

4. शिबानी दांडेकर का बोहो गेटअप 

शिबानी दांडेकर का बोहो गेटअप

मेहंदी फंक्शन में एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने बोहो लुक से इंस्पायर मल्टी कलर का लहंगा पहना था साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप रखा था. उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टेड सॉफ्ट कर्ली लुक दिया था और उन्हें ओपन रखा था. एक्ट्रेस ने साथ में ऑक्सीडाइज झुमकियां स्टाइल की थी, जो उनके लुक को परफेक्टली पूरा कर रही थी.

5. शिल्पा शेट्टी ने बोहो लुक में ढाया कहर 

शिल्पा शेट्टी ने बोहो लुक ढाया कहर

शिल्पा शेट्टी ने पोम्प एम्बेलिशमेंट वाले लहंगे और मैचिंग शॉर्ट चोली ने और भी खूबसूरत बना दिया. ब्लाउज़ में नीले और लाल रंग के आइवरी बेस के साथ कॉम्प्लीमेंटिंग एम्ब्रॉयडरी है लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए अभिनेत्री ने टैटू बनवाए, जो उनके शानदार स्पार्कलिंग लहंगे के साथ खूब जंच रहे थे और बोहो लुक दे रहे थे. शिल्पा शेट्टी वेवी और ओपन हेयर स्टाइल किया स्मोकी आईज और लाइट-ब्राउन लिप्स ने उनके लुक को शानदार बना रहे थे. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज Boho Chic Fashion Boho Fashion Bohemia Dress Boho Style
      
Advertisment