/newsnation/media/media_files/2025/04/14/vLwfBtfT6Unq1dxtPsy1.jpg)
Tie-Dye Top Vs Solid Top
Tie-Dye Top Vs Solid Top: फैशन इंडस्ट्री में टाई-डाई और सॉलिड पैटर्न वाले टॉप्स को पहनने का पहनने का चलन काफी बढ़ रहा है. सेलेब्रिटी भी इन्हें काफी पहनना पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि टाई-डाई टॉप कलरफुल डिज़ाइन में आते हैं और जबकि सॉलिड टॉप एक ही कलर या प्रिंट में आते हैं.
टाई-डाई टॉप
टाई-डाई टॉप को पहनना स्टाइल स्टेटमेंट है, जो बोल्ड और क्रिएटिव लोगों के लिए बेस्ट है. ये टॉप वॉश होने के बाद भी फेड नहीं होते हैं. गर्मियों में ये टॉप कंफर्ट और रिलैक्स फील देते हैं. इन्हें पहनकर आपको नया अंदाज मिलता है. आजकल इन टॉप का काफी ट्रेंड चल रहा है. जिन्हें फैशनेबल तरीके से बनाया गया है. Tie Dye Top को पहनकर आपको शानदार फील और लुक मिलता है.
सॉलिड टॉप
सॉलिड पैटर्न वाले टॉप में बिना किसी पैटर्न या प्रिंट के एक ही रंग का होता है. ये Top For Women पहनने में काफी सिंपल और क्लासिक होते हैं. इन्हें फॉर्मल या कैजुअल, दोनों तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. सॉलिड टॉप्स को कई तरह के बॉटम्स के साथ आसानी से पहना जा सकता है. इन्हें सिल्क, कॉटन, और कई तरह के फैब्रिक से बनाया जाता है.
1. KALINI टाई और डाई वेस्ट लॉन्गलाइन टॉप
येलो रंग का लॉन्गलाइन सिन्च्ड वेस्ट टॉप टॉप को पहनकर आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक भी मिल सकता है. इसमें दिया गया एब्सट्रैक्ट प्रिंट काफी प्यारा है. वी-नेक स्टाइल वाले इस टॉप में टाई-अप क्लोजर आता है. इसे पहनने में पर आपको कंफर्ट और रिलैक्स फील होता है. टॉप को आप जींस या शॉर्ट्स के साथ भी पेयर करके पहन सकती हैं. इस वीमेन टॉप को आप कैजुअल लाइफस्टाइल के लिए ले सकती हैं. लेटेस्ट फैशन और स्टाइल वाले Tie Dye Fabric वाले टॉप को आप समर सीजन में आसानी से पहन सकती हैं. आप इसे ऑफिस और आउटिंग के दौरान पहनकर जा सकती हैं.
2. Sera टाई और डाई पफ स्लीव्स शिफॉन टॉप
पफ स्लीव्स के साथ आ रहा टॉप को समर सीजन में पहनने के लिए सूटेबल माना जाता है. इसे पहनकर आपको डिफ्रेंट और यूनिक लुक मिल सकता है, जिससे आपका एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर हो जायेगा. इसे हाई क्वालिटी के फैब्रिक से बनाया गया है, जो आपको अच्छा कंफर्ट और रिलैक्स फील देता है. कैजुअल वियर के लिए यह टॉप बढ़िया हो सकता है. महिलाओं को यह Tie Dye Top काफी पसंद भी आ रहा है. इसे कई तरह के बॉटम वियर के साथ टीमअप करके पहन सकती हैं, जिससे आपको काफी अट्रैक्टिव और मॉडर्न लुक भी मिल सकता है.
3. बेस्ड टाई और डाई पेप्लम टॉप
टाई और डाई प्रिंट वाला पेप्लम टॉप काफी लाइटवेट फैब्रिक से बना है, जो आपको अच्छे स्टाइल के साथ ही कंफर्ट भी देता है. इसे जींस या शॉर्ट्स के साथ भी मैच करके आप इंप्रेसिव लुक पा सकती हैं. फैशनेबल तरीके से बनाया गया है. गर्मियों में ये टॉप कंफर्ट और रिलैक्स फील देता है, जिससे आप इसे आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. यह हमेशा ट्रेंड में रहता है और कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. Tie Dye Fabric वाले टॉप को डेनिम शॉर्ट्स, पेंसिल स्कर्ट या लेगिंग्स के साथ पहना जा सकता है.
4. FITHUB शर्ट स्टाइल टॉप
आप को फॉर्मल, कैज़ुअल और वर्कआउट आउटफिट में पहन सकती हैं. जो महिलाएं बेज कलर के कपड़े पहनना पसंद कर रही हैं, उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन है. प्लेन डिजाइन वाली शर्ट में फुल स्लीव्स दी गई है. साइज के लिए इसमें ढेर सारे ऑप्शंस चॉइस में दिए गए हैं, जिससे आपको अपने हिसाब से अच्छी फिटिंग मिल जाती है. इसकी कफ़्ड स्लीव्स हैं, जो टॉप को काफी स्टाइलिश बनाती है. इस Top For Women की अच्छी केयर के लिए इसे हैंड वॉश या मशीन वॉश किया जा सकता है.
5. Mast & Harbour रेड प्योर कॉटन सॉलिड स्टाइल बैक टॉप
गर्मी के मौसम में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव टॉप की तलाश कर रही हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. रेड कलर का रेगुलर स्टाइल वाला बैक टॉप कमर टाई-अप डिटेल के साथ आता है. बेहतरीन क्वालिटी वाले इस टॉप को मशीन वॉश किया जा सकता है. इसे पहनने के बाद आपको पसीना भी ज्यादा नहीं आता है और आप गर्मी में आरामदायक फील करती हैं. इसे पहनकर आप आउटिंग पर भी जा सकती हैं. टॉप आपको ट्रेंडी स्टाइल देगा. इसमें साइज के कई ऑप्शन मिल रहे हैं.इसे जींस और स्कर्ट के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।