Ananya Pandey Pre Wedding Look: बॉलीवुड की यंग फैशन आइकन बन चुकी एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए अपने गॉर्जियस लुक्स से सभी का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस के लहंगा-साड़ी लुक की सभी ने तारीफ की. वहीं, सोशल मीडिया पर भी उनका लुक खूब वायरल हुआ. आप भी इस शादी सीजन कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी पहनने का सोच रही हैं, तो इस Fashion गाइड की मदद अनन्या के बेस्ट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.
मॉडर्न गर्ल्स सोनाली बेंद्रे के इन समर लुक से लें इंस्पिरेशन, आप भी लगेंगी एक्ट्रेस जैसी खूबसूरत
Ananya Pandey Pre Wedding Look: हर ऑकेजन पर करें ग्लैम
यहां हम अनन्या पांडे के 5 शानदार लुक्स को हाइलाइट कर रहे हैं, जो आपके प्री-वेडिंग सेरेमनी लुक में चार चांद लगा सकते हैं. लिस्ट में हमने साड़ी, धोती स्कर्ट, लहंगा से लेकर कॉकटेल ड्रेसेस तक को शामिल किया है. इन आउटफिट्स से मिलती-जुलती ड्रेसेस आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी. अपनी स्टाइलिंग और ऑकेजन के हिसाब से आप इन Pre Wedding Dress Ideas को कैरी कर सकती हैं.
1. हल्दी लुक
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/Wmmr8ZPp2YtvMwNDRHOC.jpg)
हल्दी में आमतौर पर सफेद, पीला या गुलाबी रंग का आउटफिट पहना जाता है. अनन्या ने एक इवेंट में पीली रंग की साड़ी पहनी थी, जो हल्दी फंक्शन के लिए एक परफेक्ट च्वॉइस हो सकता है. ये एक सिंपल साड़ी थी, जिसका बॉर्डर कढ़ाई से सजा था. ब्लाउज का डिजाइन भी बॉर्डर जैसा ही था, और वह स्लीवलेस और स्क्वायर-नेक स्टाइल में थी. साड़ी के साथ उन्होंने स्लीक बन और बालों में फूल डाले थे, और मिनिमल चोकर नेकलेस और गोल स्टड्स वाली बालियां पहनी थीं.
2. धोती स्कर्ट लुक
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/rbVFhwMMMlqX9BKDiETE.jpg)
धोती स्कर्ट स्टाइल एथनिक ड्रेस इनदिनों वेडिंग फंक्शन में काफी हिट हो रही है और यह आपके वेडिंग आउटफिट लिस्ट में जरूर होना चाहिए. अनन्या ने इस ट्रेंड को अपनाते हुए एक तीन-पीस आउटफिट पहना था. इस Pre Wedding Clothing Ideas में उन्होंने बेज रंग का डीप-नेक ब्लाउज पहना, और इसके साथ नीऑन ग्रीन असमेट्रिकल प्लेटेड स्कर्ट पहनी. इसके ऊपर उन्होंने उसी रंग का जैकेट डाला था. उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े और स्टेटमेंट इयररिंग्स और चौड़ी चूड़ी पहनी थी. साथ में बेज जूती और न्यूड मेकअप बेस के साथ लुक को पूरा किया.
3. स्विमसूट लुक
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/cPsKOePztGaW6Vh1zhrl.jpg)
अपनी एक छुट्टी के दौरान अनन्या पांडे ने एक सुंदर मोनोकिनी में जलवा बिखेरा, जो पूल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस स्विमसूट का रंग ऑरेंज था, और इसमें स्पैगेटी स्ट्रैप्स और टमी पर कट-आउट डिटेलिंग थी. स्टाइलिश बने रहने के लिए, उन्होंने इस लुक के साथ एक रैप-अराउंड स्कर्ट पहना. इस आउटफिट में प्रिंटेड ट्रॉपिकल पैटर्न था, जिसमें गुलाबी, हरा और बेज रंग थे. अपनी बीच हेयर के साथ उन्होंने गोल्ड-टोन नेकलेस और मिनिमल इयरिंग्स से Pre Wedding Clothing Ideas लुक को कंप्लीट किया था.
यह भी पढ़ें: ईस्टर पार्टी में पाना चाहती हैं ग्लैम लुक, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के डेनिम लुक और जेनेलिया के प्लेफुल फैशन से लें इंस्पिरेशन
4. कॉकटेल नाइट लुक
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/iGEIEpttwz8NjPyjfdbU.jpg)
संगीत या कॉकटेल नाइट के लिए अनन्या ने एक न्यूड कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी, जो उनके लुक को काफी कॉम्पलिमेंट कर रहा था. इस साड़ी में स्टड्स थे और ब्लाउज का डिजाइन भी उसी तरह स्टडेड था. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने बाल स्ट्रेट किए थें और एक सिंपल कड़ा और स्टड्स वाली बालियां पहनीं थीं. मेकअप के लिए उन्होंने न्यूड बेस रखा और ब्लश और पीच लिप ग्लॉस के साथ क्यूट लुक लिया था.
5. शादी के दिन लुक
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/7moxI6tUXwOwWzUS1tHZ.jpg)
अब बात करते हैं मुख्य दिन यानी शादी के दिन की. इस दिन के लिए अनन्या ने जो मरून कलर का लहंगा पहना, जो कि बेहद खूबसूरत था. लहंगे पर फूलों की कढ़ाई थी, और ब्लाउज का डिजाइन स्टड्स, डीप वी-नेक और स्क्वायर बैक के साथ था. स्कर्ट में पैचवर्क पैटर्न था जो गुलाबी, मरून और बेज रंगों में था और इस पर वही कढ़ाई थी जो ब्लाउज में थी. उन्होंने अपने बालों को स्टाइलिश वेवी लुक दिया और कंदन स्टडेड मांग टीका और चूड़ियों का स्टैक पहना.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।