मॉडर्न गर्ल्स सोनाली बेंद्रे के इन समर लुक से लें इंस्पिरेशन, आप भी लगेंगी एक्ट्रेस जैसी खूबसूरत

Sonali Bendre Summer Fashion Look: क्या आप सोनाली बेंद्रे के फैशन स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर अपने समर लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं? अगर हां तो इस लेख को देख सकती हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Sonali Bendre Summer Fashion Look

Sonali Bendre Summer Fashion Look

Sonali Bendre Summer Fashion Look: सोनाली बेंद्रे एक सफल एक्ट्रेस रही हैं साथ ही 90 के दशक की एक स्टाइल आयकन और ट्रेंडसेटर भी रह चुकी हैं. उन्होंने न तो पहले कभी ट्रेंड्स फॉलो किया है और न वो अब करती हैं. खुद के कूल ट्रेंड्स बनाने में उन्हें विश्वास है.

Advertisment

लैक्मे Vs मामाअर्थ Vs द डर्मा को में कौन सा Sunscreen Spf 50 हो सकता है आपके लिए बेहतरीन विकल्प?

सोनाली बेंद्रे का समर फैशन लुक 

यहां आप Women's Summer Fashion के लिए आप उनसे इंस्पिरेशन लें सकती हैं और अपने लुक को उनकी तरह ही स्टाइलिश बना सकती हैं. ये लुक आपको काफी आरामदायक रखेगा और हर कोई आपके लुक की तारीफ़ करेगा, तो नीचे देखें उनके बेस्ट लुक्स को.  

1. सोनाली का ट्रेंडी लुक हुआ वायरल 

सोनाली का ट्रेंडी लुक हुआ वायरल

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने ग्रेस कलर का आउटफिट पहना था, जो गर्मियों के फैशन को कूल बना रहा था. उन्होंने मेकअप एकदम लाइट किया है. उन्होंने मैट मेकअप का इस्तेमाल किया है, जिसमें उन्होंने ब्राउन लिपस्टिक और आँखों में काजल लगाया हुआ था. उनके बाल एक बन में बंधे हुए हैं. उन्होंने अपने लुक को गोल्ड इयररिंग्स और ब्लैक एजी हील्स के साथ पूरा किया है. Women's Summer Fashion के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है. 

2.  इस लुक में दिखी सोनाली काफी खूबसूरत 

इस लुक में दिखी सोनाली काफी खूबसूरत

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खूबसूरत शर्ट और एथनिक प्लाज़ो पहना है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने गले में डबल नेकलेस पहने हुए हैं, जिसमें से एक स्टड है. Sonali Bendre ने दोनों हाथों में खूबसूरत रिंग्स पहनी है साथ ही हाई हील्स पहनी है. 

लग्जरी कोरियन Beauty of Joseon ब्रांड क्यों हो रहा है इतना फेमस, देखें इसके बेस्ट 5 स्किनकेयर प्रोडक्ट्स

3. ब्लैक ड्रेस में दिखा क्लासी लुक 

ब्लैक ड्रेस में दिखा क्लासी लुक

सोनाली बेंद्रे का Summer Outfit For Women लुक सभी को काफी भाया था. इस आउटफिट में वह पूरी तरह से काले रंग की ड्रेस पहने हुई थी. इस लुक को गोल्डन हूप इयररिंग्स और एक ब्लैक स्मोकी आई और न्यूड लिप शेड के साथ पूरा किया गया था. उन्होंने ब्लैक कलर का कोट और ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी. कोट के ऊपर उन्होंने बेल्ट लगा रखी थी साथ ही उनके कोट पर खूबसूरत प्रिंट बना हुआ था. 

4. को-ऑर्ड सेट में सोनाली ने जीता फैंस का दिल 

को-ऑर्ड सेट में सोनाली ने जीता फैंस का दिल

सोनाली बेंद्रे को धोती को-ऑर्ड सेट और स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला क्रॉप टॉप पहना था. उन्होंने इस ड्रेस को एक सफ़ेद, भारी कढ़ाई वाले केप के साथ जोड़ा था. एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने को एक डायमंड सेट पहना था, जिसमें हरे और पर्पल दोनों तरह के स्टोन जड़े हुए हैं. उन्होंने सफ़ेद रंग की पेंसिल हील्स पहनी थी और अपने बालों को एक बन में बाँधा था. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Sonali Bendre Summer Fashion Look Women's Summer Fashion Sonali Bendre Summer Outfit For Women fashion news in hindi fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment