लैक्मे Vs मामाअर्थ Vs द डर्मा को में कौन सा Sunscreen Spf 50 हो सकता है आपके लिए बेहतरीन विकल्प?

Best Sunscreen Spf 50: सनस्क्रीन लेने जा रहे हैं और टॉप ब्रांड्स का सनस्क्रीन मौजूद होने के बाद भी आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा स्किनकेयर प्रोडक्ट्स आपके लिए सही रहेगा, तो इस लिस्ट को एक्सप्लोर करें. 

Best Sunscreen Spf 50: सनस्क्रीन लेने जा रहे हैं और टॉप ब्रांड्स का सनस्क्रीन मौजूद होने के बाद भी आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा स्किनकेयर प्रोडक्ट्स आपके लिए सही रहेगा, तो इस लिस्ट को एक्सप्लोर करें. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Sunscreen Spf 50

Best Sunscreen Spf 50

Best Sunscreen Spf 50: आप स्किनकेयर में थोड़ी भी दिलचस्पी रखते हैं, तो एक बात आपने जरूर सुनी होगी- "सन्सक्रीन लगाना मत भूलना!" जी हां, ये सलाह एकदम सही है. सन्सक्रीन आपकी स्किन को केवल धूप से नहीं, बल्कि समय से पहले एजिंग, सनबर्न और पिग्मेंटेशन जैसी प्रॉब्लम्स से भी बचाता है. और अब जब मार्केट में लैक्मे, द डर्मा को और मामाअर्थ जैसे बड़े ब्रांड्स भी अपना-अपना SPF 50 लेकर आए हैं, तो सवाल उठता है कि Lifestyle में कौन सा सनस्क्रीन बेहतर है? आइए इस आर्टिकल की मदद से समझते हैं कौन-सा सनस्क्रीन आपको लेना चाहिए. 

Advertisment

फेमस के ब्यूटी ब्रांड लिनेज पर मिल रही है Myntra Glow Up Sale में जबरदस्त छूट, हाथ से न जाने दें मौका

Best Sunscreen Spf 50: लैक्मे, मामाअर्थ और द डर्मा को कौन है आपके लिए बेस्ट 

लैक्मे, मामाअर्थ और द डर्मा. ये तीनों बड़े ब्रांड SPF 50 क्लब में शामिल हो चुके हैं. अपनी-अपनी ब्रांड यूएसपी और खूबियों के बीच, इन ब्रांड्स में हेल्दी कॉम्पटिशन भी देखने को मिल रहा है. अच्छी बात यह है कि इसका फायदा कस्टमर्स भरपूर उठा रहे हैं. बजट रेंज और जरूरत के हिसाब से हर कोई सनस्क्रीन प्रोडक्ट ले रहा है. क्लीन इंग्रेडिएंट्स और साइंस बेस्ड क्लेम्स के बीच Lakme Sunscreen SPF 50, मामार्थ सनस्क्रीन और द डर्मा को में से कौन बेहतर है. आइए जानते हैं. 

फीचरLakme Sunscreen SPF 50Mamaearth Sunscreen SPF 50The Derma Co Sunscreen
In-vivo टेस्टेडहाँ (अब नया अपडेट)हाँहाँ
फॉर्मूलेशनक्लासिकनैचुरल इंग्रेडिएंट्स के साथकैमिकल इंग्रेडिएंट्स के साथ
टारगेट स्किन टाइपऑल स्किन टाइप्सइंडियन स्किन पर फोकसऑल स्किन टाइप्स
टेक्सचरलाइटवेट, नॉन-ग्रीसीअल्ट्रा लाइट, क्विक अब्जॉर्बिंगलाइटवेट, क्विक अब्जॉर्बिंग
केमिकल्सट्रेडिशनलपैराबेन फ्री और सिलिकॉन फ्रीक्रुएल्टी फ्री
ब्रांड ट्रस्टपुराना नामन्यू-एज क्लीन ब्यूटीन्यू-एज क्लीन ब्यूटी

1. Mamaearth Sunscreen SPF 50 देगा सन डैमेज प्रोटेक्शन

SPF50 Indian Sunscreen

मामाअर्थ ने इस सेगमेंट में पहले ही काफी अच्छी पकड़ बना ली है. इसका अल्ट्रा लाइट इंडियन सनस्क्रीन खासतौर पर भारतीय जलवायु और इंडियन स्किन टाइप के लिए फॉर्म्युलेट किया गया है. इस सनस्क्रीन में आपको कैरोट सीड्स, टर्मरिक और ऑरेंज ऑयल जैसे नैचुरल इंग्रेडिएंट्स मिलेंगे. यह सनस्क्रीन स्किन को नरिश करता है और सन डैमेज से बचाता है. मामाअर्थ का यह सनस्क्रीन डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है और सबसे खास बात पैराबेन फ्री और सिलिकॉन फ्री है. 

2. Lakmé SPF 50 Sunscreen में नया क्या है

Best Sunscreen Spf 50 Lakme

लैक्मे का सनस्क्रीन अब इन विवो टेस्टेड है. यानी इसे इंसानों पर टेस्ट किया गया है, जिससे ये साफ होता है कि इसके सन प्रोटेक्शन क्लेम्स भरोसेमंद हैं. इंडियन स्किन टोन वाले इस आराम से लगा सकते हैं. क्योंकि यह खासतौर पर इंडियन स्किन टाइप के लिए सूटेबल है. इसका टेक्सचर लाइटवेट है, जिससे यह स्किन पर चिपचिपा नहीं लगता. इस सनस्क्रीन की अच्छी बात यह है कि ये मेकअप के नीचे भी अच्छे से बैठ जाता है. 

3. The Derma Co Sunscreen में इनदोनों से अलग क्या है?

1% Hyaluronic Sunscreen

आपको ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं और आप मिनिमल मेकअप लुक चाहती हैं, तो द डर्मा को का सनस्क्रीन आपको जरूर पसंद आएगा. इसमें 1% हयालूरोनिक एसिड और विटामिन ई का मिश्रण होता है, जो चेहरे को ब्यूटी इफेक्ट भी देता है. सन डैमेज से प्रोटेक्शन के लिए यह सनस्क्रीन टाइटैनिमय डाईऑक्साइड के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: लग्जरी कोरियन Beauty of Joseon ब्रांड क्यों हो रहा है इतना फेमस, देखें इसके बेस्ट 5 स्किनकेयर प्रोडक्ट्स

अब तय करें कौन है आपके लिए सही?

आप अपने स्किनकेयर में नेचुरल, साइंटिफिक और क्लीन प्रोडक्ट्स शामिल करना चाहते हैं, तो मामाअर्थ का सनस्क्रीन ले सकते हैं. वहीं, जिन्हें कुछ नया ट्राय करना है उनके लिए लैक्मे का सनस्क्रीन बेस्ट हो सकता है. सन प्रोटेक्शन के साथ मेकअप लुक चाहिए, तो द डर्मा को का सनस्क्रीन अप्लाई करें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव  मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

lifestyle लाइफस्टाइल सनस्क्रीन क्रीम Sunscreen Spf 50 Best Sunscreen Spf 50 Lakme Sunscreen SPF 50 Mamaearth Sunscreen SPF 50 The Derma Co Sunscreen Lakme Sunscreen Mamaearth Sunscreen सनस्क्रीन SPF 50
Advertisment