Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, काले बादलों ने जमाया ढेरा, कई इलाकों में तेज बारिश
भारत का टीकाकरण कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर एक मिसाल, जीरो-डोज बच्चों की संख्या भी घटी: केंद्र
फरहान अख्तर का एक्सेल एंटरटेनमेंट अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' का करेगा डिस्ट्रीब्यूशन
Khabar Unique: इस देश में शराब पीने के लिए पत्नी से लेना पड़ता है परमिशन, अजब-गजब है यहां का नियम
Bihar Elections: चुनाव से पहले बिहार में अपडेट हो रही है वोटर लिस्ट, जानें अब आपको क्या करना होगा
शेफाली जरीवाला के निधन पर सपा विधायक ने जताया अफसोस, पोस्ट-कोविड एसओपी की उठाई मांग
भारत के टॉप शहरों में पहली तिमाही में ऑफिस लीजिंग स्पेस में टेक सेक्टर का योगदान 31 प्रतिशत रहा : रिपोर्ट
भारत में 88 प्रतिशत मैन्युफैक्चरर्स अपने ऑपरेशंस का विस्तार करने की बना रहे योजना: रिपोर्ट
बिहार चुनाव : चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया

गर्मियों में स्किन को रखें ग्लोइंग और फ्रेश, अपनाएं Orange Cleanup

तेज धुप और लू से अब हर कोईअपने चेहरे को बचाएगा. टैनिंग की समस्या फिर से एक बारे देखी जाएगी. इस मौसम में स्किन टैनिंग, डल स्किन और डेड स्किन की समस्या बहुत ही आम है.

तेज धुप और लू से अब हर कोईअपने चेहरे को बचाएगा. टैनिंग की समस्या फिर से एक बारे देखी जाएगी. इस मौसम में स्किन टैनिंग, डल स्किन और डेड स्किन की समस्या बहुत ही आम है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
ornage

Orange Cleanup( Photo Credit : swirlester)

गर्मियों का मौसम आने ही वाला है. तेज धुप और लू से अब हर कोई अपने चेहरे को बचाएगा. टैनिंग की समस्या फिर से एक बारे देखी जाएगी.  इस मौसम में स्किन टैनिंग, डल स्किन और डेड स्किन की समस्या बहुत ही आम है. बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं जो चेहरे की चमक को वापिस लाने का वादा करते हैं. लेकिन बता दें जो बात कुदरती चीजों में होती है वह केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स में नहीं पाई जा सकती. तो चलिए आज आपको पहले से टैनिंग और डेड स्किन सेल्स को हटाने का आईडिया बताते हैं. इसको आप बड़े आराम से घर पर कर सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस Holi घर पर लाएं मथुरा का स्वाद, बनाएं टेस्टी मथुरा के पेड़े

ऑरेंज फेस स्क्रबिंग-

इसको बनाने के लिए एक छोटा चम्मच ग्रीन-टी, एक कप पानी, आधा कप संतरे का रस चाहिए. 

तरीका - सबसे पहले एक पैन में पानी डालें और उसमें ग्रीन-टी डाल कर उसे उबाल लें. अब आप ग्री-टी के पानी को छानकर उसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब इस ग्रीन-टी के पानी में संतेर का रस मिक्स करना है. इसके बाद आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर कर स्टोर कर लें. इस टोनर को आप फेस को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको करने से आपके स्किन से डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे. और फेस क्लीन हो जाएगा. 

फेशियल मसाज- एक छोटा चम्मच मलाई, एक छोटा चम्मच संतरे का रस, गुलाब जल की कुछ बूदें 

तरीका - मलाई फ्रेश लें और उसमें संतरे का रस मिक्स कर दें. अब इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें. 2 से 3 मिनट चेहरे की मसाज करने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें. मलाई स्किन को मॉइस्चराइज करती है और संतरे का रस स्किन के लेवल को बैलेंस करता है. 

यह भी पढ़ें- अब जले हुए बर्तन को चुटकियों में करें साफ़, बस करना है ये 3 काम

Source : News Nation Bureau

lifestyle Glowing Skin Tips trending lifestyle news latest lifestyle news how to remove tan benefits of orange face clean up ornage cleanup
      
Advertisment