सर्दियों में Hair Wash करना होता है मुश्किल ? तो इस तरीके से करें Hair Wash Treatment

बाल को ऑइलिंग(oiling) करने के बाद या कहीं बाहर जाने से पहले बाल को धोना कम्पलसरी ही है. लेकिन कभी कभी बाल धोने का समय नहीं होता और आपको ऑइलिंग के साथ ही एडजस्ट करना पड़ता है.

बाल को ऑइलिंग(oiling) करने के बाद या कहीं बाहर जाने से पहले बाल को धोना कम्पलसरी ही है. लेकिन कभी कभी बाल धोने का समय नहीं होता और आपको ऑइलिंग के साथ ही एडजस्ट करना पड़ता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
dry shampoo

सर्दियों में Hair Wash करना होता है मुश्किल ? तो करें ड्राई शैम्पू ( Photo Credit : freepik)

सर्दियों में अक्सर आप बाल धोने से बचते हैं. या बाल को ऑइलिंग करने से बचते हैं. वैसे ही गर्मियों के दिन भी बाल धोना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं है. बाल को ऑइलिंग करने के बाद या कहीं बाहर जाने से पहले बाल को धोना कम्पलसरी ही है. लेकिन कभी कभी बाल धोने का समय नहीं होता और आपको ऑइलिंग के साथ ही एडजस्ट करना पड़ता है. ऐसे में हेयर वॉश करने से बेहतर है कि आप ड्राय शैम्पू का इस्तेमाल करें. इससे बालों से ऑयल रिमूव होने के साथ बालों में वॉल्यूम भी आती है. चलिए जानते हैं कैसे बनाते हैं ड्राई शैम्पू घर पर. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी फ़िदा हैं मुलायम सिंह के बेटे के इस शौक़ीन अंदाज़ के

ड्राय शैम्पू बनाने का तरीका

ड्राई शैम्पू बनाना बहुत आसान है. 1 बड़ा चम्मच कॉर्न स्टार्च, चम्मच बेकिंग सोडा, साथ ही बड़ा चम्मच कोको पाउडर और तीनो को साथ में मिक्स कर लें. अगर आपके बाल बिलकुल काले हैं तो आधा चम्मच कोको पाउडर और मिलाएं. इसे आप अपने बालों में किसी ब्रश की मदद से लगा सकती हैं. शुरुआत में इसका कलर लाइट दिखेगा लेकिन इसको ब्लेंड करने के बाद ये कलर बिलकुल सही दिखेगा. 

कैसे लगाएं 

नेचुरल चीजों से बना यह शैम्पू हानिकारक नहीं है लेकिन इसको आप रोज़ इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं. इसे यूज करने से पहले बालों को एक बार कॉम्ब करके जरूर सुलझा लें, ताकि आपको शैम्पू लगते वक़्त दिक्क्त न हो. 

यह भी पढ़ें- इस औषधि की मदद से Glowing और Clear स्किन पाना हुआ आसान, नाम जानकार उड़ जाएंगे होश

Source : News Nation Bureau

health lifestyle Lifestyle Story shampoo dry shampoo lifetsyle news hair wash treatment
      
Advertisment