इन Men Holi Skincare Tips से नहीं होगा चेहरा खराब, रंग खेलने से पहले अपना लें ये तरीके

Holi Skincare Tips For Men: होली के रंगों से अपने फेस को बचाने के लिए करें इन स्किन केयर टिप्स का उपयोग. इन्फेक्शन से बचने के साथ मिलेगी चेहरे की खोई चमक वापस.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Men Holi Skincare Tips

Men Holi Skincare Tips Photograph: (google.com)

Men Holi Skincare Tips: हम सभी को बेसब्री के साथ होली के त्योहार की इंतजार रहता हैं. देशभर में लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन लोग रंग लगाकर एक-दूसरे के साथ जश्न मनाते हैं. ऐसे में कई बार अपका सामना हानिकारक रंगो से भी हो जाता हैं. ये रंग आपकी त्वाचा के सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनसे बचाव के लिए हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा को हानिकारक रंगों से बचा पाएंगे. साथ ही ये टिप्स आपको Fashion को मेंटेन रखती हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: इन Pathani Suits For Ramdan Festival से ईद में पाएं सेलेब्स वाला लुक, युवाओं की हैं पहली पसंद

Men Holi Skincare Tips में करें ये काम

होली खेलने से पहले और बाद में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता हैं. ताकी इस रंगों के त्योहार में आप अपने स्किन का ख्याल रख सके. हालांकि, अधिकतर लोग रंगों को त्वचा और बालों से रगड़ कर छुड़ाने की कोशिश करते हैं. जो कि आपके लिए बेहद हानिकारक हो सकता हैं. ऐसे में अगर आप पहले से अपनी स्किन को तैयार कर लेंगे तो खराब होने का चांस कम हो जाता हैं. इन टिप्स की मदद से आप स्किन पर होने वाले इन्फेक्शन से तो बचेंगे ही, साथ ही चेहरे की खोई चमक भी वापस पा सकेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं.  

1. ड्राईनेस को करें कम

होली के रंगों से अगर आपके चेहरे पर एलर्जी हो गई है, तो आप त्वचा पर नारियल का तेल यूज कर सकते हैं. इससे अपके फेस की ड्राईनेस तो कम होगी ही, साथ ही आपके चेहरे का ग्लो भी वापस मिल सकेगा. होली खेलने के पहले भी आप अपने शरीर पर नारियल का तेल का उपयग जरूर करें. इससे आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी और स्किन पर रंग ज्यादा नहीं चढ़ेगा. 

2. फेस की क्लींजिंग है जरूरी

अगर आप बिना किसी टेंशन होली एंजॉय करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फेस की क्लींज़िग करनी होती हैं. इसके लिए आप अपने चेहरे पर किसी भी अच्छे ब्रांड फेश वॉश यूज कर सकते हैं. यह आपके फेस की गहरी सफाई कर देता हैं. जिसके बाद चेहरे से तेल और गंदगी साफ हो जाती हैं. 

3. सनस्क्रीम है जरूरी

होली के दिन अपका सामना सिर्फ रंगों से ही नहीं बल्की तेज धूप से भी होता हैं. ऐसे में अपकी त्वचा के लिए रंग ही नहीं बल्कि धूप भी हानिकारक होती हैं. ऐसे में आप किसी भी पिग्मेंटेशन और टैनिंग से बचने के लिए एक अच्छा एसपीएफ सनस्क्रीम यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप वॉटर रेजिस्टेंस वाला सनस्क्रीम यूज कर सकते हैं. यह आपको धूप से बचाने मदद करती हैं. 

यह भी पढ़ें: इन Holi Fashion Trends से करें अपने लुक को अपग्रेड, कलरफुल आउटफिट्स में लगा दें फैशन का तड़का

4. रंग छुड़ाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

आपके फेस पर कोई पक्का रंग लग गया है तो आप चेहरे पर बार-बार साबुन या फेसवॉश का प्रयोग करने से बचे. इसकी वजह से आपको चकत्ते, रेडनेस, जलन और मुंहासे की समस्या हो सकती है. रंग हटाने के लिए आप दो बार स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करके उसकी मसाज करें.

इससे जिद्दी से जिद्दी रंग को आसानी से छुड़ाया जा सकता है. अगर ऐसे आपको फयदा नहीं हो रहा तो आप रंग को दो या तीन दिन तक आराम से धीरे-धीरे साफ करें. चेहरे से होली का रंग साफ करने के लिए आप देसी घी का भी यूज कर सकते हैं. 

Holi Fashion Trends For 2025 Fashion tips Fashion News fashion trends fashion news in hindi Holi Skincare Tips For Men Holi Fashion Trends In India Holi Fashion Trends latest fashion trends in india latest Fashion News in hindi Latest Fashion Trends New Fashion Trends fashion trends in hindi Fashion Trends 2025 फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स Men Fashion Trends 2025
      
Advertisment