इन Pathani Suits For Ramdan Festival से ईद में पाएं सेलेब्स वाला लुक, युवाओं की हैं पहली पसंद

Pathani Suits For Ramdan Festival: अगर आप ईद का त्योहार मनाने के लिए पठानी सूट खोज रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को देख सकते हैं. हम यहां आपको पठानी कुर्ता सलवार सेट की लिस्ट दे रहे हैं. यह आउटफिट फेस्टिवल के हिसाब से खास है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Pathani Suits For Ramdan Festival

Pathani Suits For Ramdan Festival Photograph: (myntra.com)

Pathani Suits For Ramdan Festival: रमजान का पवित्र महीना 28 फरवरी 2025 से शुरू हो गया हैं. अब 30 दिन तक चलने वाले रोजे के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएंगा. ईद का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बजारों में भी इसकी रौनक दिखाई दे रही हैं. ऐसे में अगर आप ईद के लिए कपड़ें लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में पठानी सूट के बारे में बता रहे हैं. युवाओं में पठानी सूट का खूब क्रेज रहता हैं. रंगीन पठानी सूट युवाओं की पहली पसंद हैं. ये सूट हमेशा Fashion में रहते हैं. सेलेब्स भी पठानी सूट को काफी पसंद करते हैं. इनको पहन कर आपको एक अलग ही लुक मिलता हैं. यह आउटफिट फेस्टिवल के हिसाब से सबसे खास है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इन Coat Suit For Men से आपको मिलेगा प्रोफेशनल या एलिगेंट लुक, हर ओकेजन में कर सकते हैं इस्तेमाल

Pathani Suits For Ramdan Festival में क्या है खास?

इस कुर्ते में आपको सुंदर डिजाइन, कलर्स और पैटर्न मिल जाते हैं. ये काफी सॉफ्ट और कंफर्टेबल फैब्रिक से बने होते हैं. इनको आप अपने साइज ऑप्शन में ले सकते हैं. प्रीमियम क्वालिटी वाले ये कुर्ता पैजामा पहनने में बहुत आरामदायक होता है. इन्हें पहनकर आपको कंप्लीट लुक मिल जाता है. यह पठानी सूट फेस्टिव सीजन से लेकर किसी शादी के प्रोग्राम पर पहनने के लिए बेस्ट आउटफिट हैं. इनको पहनकर आप भीड़ में सबसे अलग दिखाई देते है. यह आपको ट्रेडिशनल और एथनिक लुक देता है. इनको आप आसानी से घर पर वॉश कर सकते है.इनका हाई क्वालिटी फैब्रिक बेहतर एयर फ्लो के साथ आपके पसीने को भी सोख लोता है.

1. क्राफ्ट इंडिया पठानी कुर्ता पजामा 

क्राफ्ट इंडिया ब्रांड का पठानी कुर्ता पजामा सेट देखने और पहनने में बेहद खास हैं. बेज कलर के साथ इस Mens Pathani Suit को आप और भी कलर ऑप्शन में अपना बना सकते हैं.

KRAFT INDIA Pathani Kurta With Pyjamas

इस सेट में आपको ठोस पैटर्न वाला पठानी शैली का शर्ट कॉलर और फुल आस्तीन वाला कुर्ता मिल रहा, जो 2 जेबों के साथ आ रहा हैं. घुटने तक की लंबाई वाला यह कुर्ता सेट कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से तैयार किया गया हैं. इसमें आपको परफेक्ट फिटिंग मिल जाती हैं. KRAFT INDIA Pathani Kurta With Pyjamas Price: Rs 1399

2. ब्लैक कलर का सॉलिड पठानी कुर्ता

यह पुरुषों के लिए आने वाला ब्लैक कलर का सॉलिड पैटर्न वाला पठानी कुर्ता हैं. इस Pathani Suit For Men में आपको रेड कलर का भी ऑप्शन मिल जाता हैं. इस कुर्ते को आप अपने साइज के अनुसार ले सकते हैं.

Molly & Michel Men Black Solid Pathani Kurta

इस कुर्ते में आपको शर्ट कॉलर, बटन क्लोजर, दो जेब और लंबी आस्तीन मिल जाती हैं. इस कुर्ते को कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया हैं, जो आपको गर्मी के दिनों में काफी राहत देता हैं. इस कुर्ते को आप हाथ से धो सकते हैं. Molly & Michel Men Black Solid Pathani Kurta Price: Rs 923

3. कफ़्ड स्लीव्स प्योर कॉटन पठानी कुर्ता सलवार

क्राफ्ट इंडिया ब्रांड का कुर्ता पुरुषों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इस Mens Pathani Suit में आपको शर्ट कॉलर और कफ़्ड स्लीव्स वाला प्योर कॉटन से बना पठानी कुर्ता विथ सलवार मिल रहा हैं. हरे रंग का यह कुर्ता सेट ठोस पैटर्न से बना हैं. घुटने तक की लंबाई वाले इसके कुर्ते में आपको 2 जेबें मिल जाती हैं.

 KRAFT INDIA Shirt Collar Cuffed Sleeves Pure Cotton Pathani Kurta With Salwar

इसमें मिलने वाली सलवार ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर डिजाइन में आ रही हैं. M साइज़ में आने वाले इस कु्र्ते को आप मशीन वॉश कर सकते हैं. इसमें आपको कलर और साइज के कई ऑप्शन मिल जाते हैं. KRAFT INDIA Shirt Collar Cuffed Sleeves Pure Cotton Pathani Kurta With Salwar Price: Rs 1399

यह भी पढ़ें: इन Latest Holi Outfits Trends के साथ जमाएं महफिल में रंग, मॉडर्न लुक के लिए करें ट्राई

4. शर्ट कॉलर कफ़्ड स्लीव्स कॉटन पठानी कुर्ता सलवार

क्राफ्ट इंडिया का यह पठानी कुर्ता सलवार सेट शर्ट कॉलर और कफ़्ड स्लीव्स के साथ आ रहा हैं. इस Pathani Suits For Ramdan Festival को बनाने में प्योर कॉटन फैब्रिक का प्रयोग किया हैं, जो गर्मी में आपको आरामदायक फील देता हैं. इस कुर्ते को विशेष रूप से ईद के त्यौहार पर पहनने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.

KRAFT INDIA Shirt Collar Cuffed Sleeves Pure Cotton Pathani Kurta With Salwar

इस पठानी कुर्ते में आपको शर्ट का कॉलर, फुल कफ़दार आस्तीन और 2 जेबें मिल जाती हैं. इसकी सलवार स्लिप-ऑन क्लोजर डिजाइन में आ रही हैं. इसको आप मशीन वॉश कर सकते हैं. KRAFT INDIA Shirt Collar Cuffed Sleeves Pure Cotton Pathani Kurta With Salwar Price: Rs 1399

5. कॉटन पठानी कुर्ता सलवार सेट

ब्लैक कलर का पठानी कुर्ता सेट युवाओं को खूब पसंद आता हैं. इस Pathani Suit For Men को आपको एक बार जरुर ट्राई करना चाहिए. पुरुषों के लिए आने वाला यह ब्लैक कलर का सॉलिड पैटर्न वाला पठानी कुर्ता सलवार प्योर कॉटन फैब्रिक से बना हैं. इसमें मिल रहा कुर्ता शर्ट कॉलर, लंबी रोल-अप आस्तीन और 2 जेबों के साथ आता हैं.

Molly & Michel Men Black Solid Pure Cotton Pathani Kurta with Salwar

इसमें आपको ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर डिजाइन वाली सलवार मिल जाती हैं. यह लंबे समय तक पहनने के लिए एकदम सही हैं. इसका कपड़ा बहुत मुलायम और आरामदायक है. इसमें कई साइज ऑप्शन और कलर मिल रहा हैं. Molly & Michel Men Black Solid Pure Cotton Pathani Kurta with Salwar Price: Rs 1299

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News fashion trends fashion news in hindi Pathani Suit For Wedding Pathani Salwar Kurta Pathani Kurta For Mens Pathani Suit For Men Mens Pathani Suit Pathani Suits For Ramdan Festival latest fashion trends in india latest Fashion News in hindi Latest Fashion Trends फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi New Fashion Trends Fashion Trends 2025 फैशन टिप्स Men Fashion Trends 2025
      
Advertisment