एथनिक डिजाइन की ये ड्रेसेस Holi Fashion 2025 में लगा रही हैं ग्लैमर का तड़का, आप भी कर सकते हैं ट्राय

Holi Fashion 2025: अपने यूनिक स्टाइलिंग सभी के होश उड़ा देना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं. यहां हम आपको लेटेस्ट डिजाइन के आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं.  

Holi Fashion 2025: अपने यूनिक स्टाइलिंग सभी के होश उड़ा देना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं. यहां हम आपको लेटेस्ट डिजाइन के आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं.  

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025: बुरा न मानो होली है! क्या आपने भी होली मनाने की तैयारी शुरू कर दी है? कपड़ों की शॉपिंग, ग्रॉसरीज की खरीदारी और नए बेडशीट व कर्टेन आ गए हैं. अगर नहीं, तो अभी भी देर नहीं हुआ है. आप इस Fashion टिप्स की मदद से अपने लिए खूबसूरत आउटफिट ले सकती हैं. ये स्टाइलिश ड्रेसेस आपको होली के मौके पर अट्रैक्टिव लुक देंगे और आप इन्हें आराम से पहन सकेंगी. तो आइए बजट फ्रेंडली रेंज में आ रहे इन ट्रेडिशनल आउटफिट की लिस्ट देखते हैं. 

Advertisment

स्टाइलिश डिजाइन के ये Blouse Designs For College Farewell देंगे आपको ग्लैमरस लुक, बजट फ्रेंडली है ऑप्शन

Holi Fashion 2025: फ्लॉन्ट करें ट्रेंडी डिजाइन के एथनिक ड्रेसेस

चाहे आपको कंप्लीट ट्रेडिशनल आउटफिट चाहिए या फिर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स फ्यूजन आउटफिट. इस लिस्ट में आपको अलग-अलग डिजाइन के कपड़े मिलेंगे. इन सभी आउटफिट्स का फैब्रिक मटेरियल अच्छा है. ये स्किन पर आपको चुभेंगे नहीं. साथ ही, इनका टेक्सचर भी सॉफ्ट ही, जिससे ये स्किन पर लाइटवेट और मुलायम लगते हैं. होली समारोह में सबसे अलग नजर आने के लिए आप इन आउटफिट्स को अपने Holi Fashion Trends में शामिल कर सकती हैं. इन ड्रेसेस में आपको कलर और साइज ऑप्शन मिल जाएंगे. 

1. क्लासिक साड़ी लुक

KIMISHA Ombre Satin Holi Saree

पड़ोसन की भाभी को लट्टू करना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की साड़ी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें. ये साड़ी आपको बिना ज्यादा मेहनत के आकर्षक लुक देगी. इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं. वहीं, अगर आपको मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो साड़ी के साथ सनग्लासेज भी कैरी करें. इससे आपको लग्जरीयस लुक मिलेगा. साटिन की साड़ी का शाइनी टेक्सचर होता है, जिससे पार्टी लुक मिलता है. स्लिम फिट लुक के लिए आप इसे Holi Fashion 2025 के कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. 

2. टॉप और प्लाजो का फ्यूजन

Top With Palazzo

कंफर्ट के साथ स्टाइल चाहिए, तो टॉप और प्लाजो से बेहतर ऑप्शन कुछ भी नहीं. इसे आप आसान से पूरे दिन कैरी कर सकती हैं. ऊपर से होली के मौके पर व्हाइट कलर के प्लाजो टॉप बहुत अच्छे लगते हैं. इसलिए अगर आप पानी वाली होली खेलने वाली हैं, तो अपने Holi Fashion Trends में इसे शामिल कर सकती हैं. फंकी लुक वाले चप्पल या फ्लैट सैंडल के साथ ये अच्छे से पेयर होंगे. इसके साथ फ्लोरल डिजाइन वाले इयररिंग्स कैरी करें. इससे आपको माइल्ड ट्रेडिशल लुक मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: बिना किसी टेंशन के होली खेलने के लिए ये Hair Care Tips For Holi अपनाएं और फ्लॉन्ट करें अपने खूबसूरत बाल

3. ब्राइट और वाइब्रेंट सूट

 Kurta with Trousers

फेमिनिन लुक अगर आपका फेवरेट है, तो आप एक ब्राइट और वाइब्रेंट कलर का सूट ले सकती हैं. ये होली के बाद दूसरे ऑकेजन पर पहनने के लिए भी सूटेबल रहते हैं. साथ ही, इन्हें कैरी करना भी आसान रहता है. होली के मौके पर इसके साथ झुमका डिजाइन इयररिंग्स डालें. ये आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देंगे. थोड़ी हाइट के लिए इस Holi Fashion Trends के साथ हील्स पहनें. इससे आपको अच्छी हाइट मिलेगी. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हाथ में गोल्ड टोन ब्रेसलेट या फिर वॉच पहन सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi Holi Fashion Trends Holi Fashion 2025 फैशन न्यूज Holi Party Styling Guide
Advertisment