Hair Care Tips For Holi: होली का त्योहार अब बस आने ही वाला है. इस त्योहार में हम रंगों की बौछार, ढेर सारे पकवान और गाना-बजाना के साथ खूब सारी मस्ती करते हैं. लेकिन इस धमाल के बीच अपने बालों की देखभाल करना भूल जाते हैं. अगर होली के बाद आपके भी बालों की हालत खराब हो जाती है. वो फ्रिजी और ड्राय लगने लगते हैं, तो कुछ साधारण हेयर केयर टिप्स अपनाकर आप अपने बालों को सुरक्षित और हेल्दी रख सकते हैं. हेल्दी हेयर Fashion के लिए यहां हम आपको कुछ प्री एंड पोस्ट हेयर केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करना आसान है.
अगर आपकी भी है डस्की स्किन टोन, तो ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड्स जो आपके फेस पर करेंगे सूट
Hair Care Tips For Holi: अपने बालों को दें एक नई चमक
होली खेलते समय रंगों में मौजूद केमिकल्स हमारे बालों को रूखा, बेजान और डल बना देते हैं. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि हम होली खेलना ही छोड़ दें. कुछ जरूरी हेयर केयर टिप्स को फॉलो करके हम आराम से बिना किसी टेंशन के होली एन्जॉव्य कर सकते हैं. इन Hair Care Routine को करने से हमारे बाल हेल्दी और शाइनी भी बनेंगे. तो आइए जानते हैं इस असरदार और कम समय में किए जाने वाले हेयर केयर रूटीन के बारे में.
1. बालों में तेल लगाएं
होली खेलने से एक रात पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं. यह स्टेप बालों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी है. रूखे और बेजान बाल रंगों को जल्दी सोख लेते हैं और इससे बालों को नुकसान पहुंचता है. हल्का सा नारियल, जैतून या बादाम का तेल लेकर उन्हें बालों में लगाएं. इससे आपके बाल केमिकल्स और पॉल्यूशन से प्रोटेक्टेड रहेंगे. बालों को अच्छा हाइड्रेशन भी मिलेगा. बालों में तेल लगाने से रंग आपके बालों में चिपकेगा नहीं और बाद में आसानी से निकल जाएगा.
2. बालों को ढककर रखें
होली खेलते समय हमेशा अपने बालों को ढककर रखें. इस Holi Hair Care से आपके बाल धूप, धूल और गंदगी से बचे रहंगे और आपका स्टाइल भी बना रहेगा. स्टाइलिश कवरेज के लिए आप स्कार्फ, दुपट्टे या कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. शैंपू करने से बचें
होली खेलने से एक दिन पहले बालों को धोने की गलती बिल्कुल न करें. ग्रीसी बालों में नेचुरल ऑयल्स बने रहते हैं, जो आपके स्कैल्प को प्रोटेक्ट करते हैं. अगर आपने होली से पहले ही बाल धो लिए, तो रंग और कैमिकल आसानी से आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
4. बालों को ट्रिम करें
आपके बालों में स्प्लिट एंड्स हैं, तो होली से पहले उसे ट्रिम करा लें. होली के रंग बालों को ड्राई बना देते हैं, जिससे टूटने की समस्या बढ़ने लगती है. होली से पहले बाल ट्रिम करवा लेने से बाल हेल्दी रहेंगे और ज्यादा डैमेज नहीं होगा. इस Hair Care Routine से आपके बालों को एक नया लुक भी मिल सकता है.
होली के बाद बालों की देखभाल (Post-Holi Hair Care Tips)
होली के बाद बालों की एक्स्ट्रा केयर करना जरूरी है, ताकि उनके नैचुरल टेक्सचर और शाइन को वापस लाया जा सके.
1. शैंपू से पहले बाल सुलझाएं
होली खेलने के बाद बालों को गीला करने से पहले एक बार अच्छे से कंघी करें. इससे रंग और गंदगी बालों से निकल जाएगी और शैंपू करने में आसानी होगी. ध्यान रखें कि केवल सूखे बालों में ही कंघी करें. गीले बालों में कंघी करने से गीले बाल टूटने लगते हैं.
2. हल्के गुनगुने पानी से धोएं
बहुत ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने से बाल ड्राई होने लगते हैं. इसलिए हल्के गुनगुने या ठंडे पानी से बालों को धोएं. फिर एक माइल्ड, कैमिकल-फ्री और हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें. शैंपू को स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि रंग और गंदगी अच्छे से निकल जाए.
3. कंडीशनर लगाना न भूलें
हेल्दी हेयर के लिए कंडीशनर सबसे जरूरी Holi Hair Care स्टेप है. आप कंडीशनर स्किप कर देते हैं, तो अब ऐसा न करें. होली के बाद बाल बहुत ज्यादा रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं, इसलिए एक अच्छा मॉइश्चराइजिंग कंडीशनर जरूर लगाएं. इससे बालों को पोषण मिलेगा और वो फिर से मुलायम और चमकदार बनेंगे.
4. हेयर मास्क से बालों को दें पोषण
होली के बाद बालों को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन और केयर की जरूरत होती है. इसलिए होली के एक दिन बाद बालों में अच्छा हेयर मास्क लगाएं. इससे बालों को डीप न्यूट्रिशन मिलेगी और होली के रंगों की वजह से हुए डैमेज बाल रिपेयर होंगे.
5. तुरंत हेयर कलर न करवाएं
आप हेयर कलर करवाते हैं, तो होली के तुरंत बाद इसे करवाने की गलती न करें. होली के रंगों और केमिकल्स से बाल पहले से ही डैमेज हो चुके होते हैं. अगर आप उस पर हेयर डाई करवाएंगे, तो और नुकसान हो सकता है. इसलिए कम से कम 1 महीने के बाद ही हेयर कलर करवाएं. अमोनिया-फ्री और नेचुरल हेयर कलर बालों के सेफ होता है.