आपकी भी है डस्की स्किन टोन, तो ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड्स जो आपके फेस पर करेंगे सूट

Fashion Tips: हर लड़की के लिए जो सबसे बड़ी चुनौती होती है, वो होती है अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक शेड को पसंद करना. आज हम डस्की स्किन टोन के हिसाब से कुछ लिपस्टिक के शेड लेकर आए है. जो की आपके ऊपर काफी ज्यादा सूट करेंगे.

Fashion Tips: हर लड़की के लिए जो सबसे बड़ी चुनौती होती है, वो होती है अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक शेड को पसंद करना. आज हम डस्की स्किन टोन के हिसाब से कुछ लिपस्टिक के शेड लेकर आए है. जो की आपके ऊपर काफी ज्यादा सूट करेंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
डस्की स्किन टोन

डस्की स्किन टोन Photograph: (social media)

Fashion Tips: डस्की स्किन टोन यानी गेहुआं या गहरे रंग की स्किन होती है. सही लिपस्टिक शेड्स आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है. जिन लड़की का कलर गेहुआं होता है. उन लड़कियों को अक्सर अपने स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक के शेड पसंद करने में दिक्कत होती है. उन्हें समझ नहीं आता कि वो कौन से लिपस्टिक शेड्स का इस्तेमाल करें. जो कि उनपर सबसे ज्यादा सूट करेगा. फैशन के दौर में काफी सारे लिपस्टिक के शेड्स आ रहे है. जिससे लड़कियों का कंफ्यूजन बढ़ जाता है. वहीं काफी बार ऐसा होता है कि लाइट या बहुत ब्राइट कलर उनकी स्किन टोन के साथ मेल नहीं खाते और चेहरे का ग्लो फीका पड़ जाता है.

Advertisment

डीप चॉकलेट ब्राउन वॉर्म और बोल्ड लुक

चॉकलेट ब्राउन शेड डस्की स्किन टोन पर बहुत ही नेचुरल और एलिगेंट दिखता है. ये आपके चेहरे की नैचुरल ब्यूटी को बढ़ाता है और आपके पूरे लुक को एक सटल लेकिन ग्रेसफुल टच देता है. अगर आप न्यूट्रल लुक चाहती हैं, तो आप इसे जरूर ट्राई करें. 

बरगंडी रॉयल और क्लासी लुक के लिए

बरगंडी शेड डस्की स्किन टोन काफी खूबसूरत लगता है. ये एक डीप रेडिश-ब्राउन टच के लिए होता है, जो आपकी स्किन के अंडरटोन को उभारता है और आपको रॉयल लुक देता है. खासतौर पर फेस्टिवल्स और पार्टी के लिए ये एक परफेक्ट है. 

प्लम डस्की स्किन के लिए आइडियल

अगर आप ग्लैमर लुक चाहती हैं, तो प्लम शेड आपके लिए बेस्ट रहेगा. ये पर्पल और रेड का खूबसूरत कॉम्बिनेशन होता है, जो कि आपकी स्किन पर काफी खूबसूरत लगेगा. 

ब्रिक रेड परफेक्ट ब्राउनिश टच

अगर आपको रेड लिपस्टिक पसंद है, तो आप ब्रिक रेड ट्राई कर सकती हैं. यह ज्यादा डार्क रेड कलर नहीं है. इसमें हल्का सा ब्राउनिश टच होता है, जो कि डस्की स्किन पर काफी खूबसूरत लगता है. ये शेड न केवल डे-टाइम बल्कि नाइट-आउट्स के लिए भी परफेक्ट रहेगा.

 म्यूटेड रोज सटल और सोफिस्टिकेटेड

अगर आप कुछ सटल लुक चाहती हैं, तो आप म्यूटेड रोज ट्राई कर सकती हैं. ये रोजी पिंक और ब्राउनिश टोन का मिक्स होता है, जो की हर तरह के टोन और आउटफिट पर जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- घर में बचे इस पीले फल से बनाएं सस्ता हेयर पैक, सॉफ्ट होंगे बाल, Hair Fall में मिलेगी राहत

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment