स्टाइलिश डिजाइन के ये Blouse Designs For College Farewell देंगे आपको ग्लैमरस लुक, बजट फ्रेंडली है ऑप्शन

Blouse Designs For College Farewell: आपकी फेयरवेल पार्टी का लुक आपकी पर्सनैलिटी का ग्लैमरस रिफ्लेक्शन होता है. इसलिए फेयरवेल पार्टी के लिए हमेशा एक ऐसे ब्लाउज डिजाइन का चयन करें, जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सके. 

Blouse Designs For College Farewell: आपकी फेयरवेल पार्टी का लुक आपकी पर्सनैलिटी का ग्लैमरस रिफ्लेक्शन होता है. इसलिए फेयरवेल पार्टी के लिए हमेशा एक ऐसे ब्लाउज डिजाइन का चयन करें, जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सके. 

author-image
Priya Singh
New Update
Blouse Designs For College Farewell

Blouse Designs For College Farewell

Blouse Designs For College Farewell: कॉलेज का फेयरवेल एक बेहद खास मौका होता है, जहां हर लड़की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है. इस दिन लड़कियों को साड़ी कैरी करना होता है. ग्लैमरस लुक के लिए लड़कियां अलग-अलग तरह की साड़ियां लेती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि केवल एक डिजाइनर ब्लाउज से आप अपने सिंपल साड़ी लुक को Fashion लवर्स का फेवरेट बना सकती हैं. यहां हम आपको कुछ ट्रेंडी डिजाइन के ब्लाउज के बारे में बता रहे हैं, जो फैशन वर्ल्ड में छाए हुए हैं. 

Advertisment

Lehenga Designs शादी और रिसेप्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए प्रिंटेड लहंगे के ये 3 डिजाइन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Blouse Designs For College Farewell: फेयरवेल के लिए ट्रेंडी डिजाइनर ब्लाउज

ब्लाउज वो हिस्सा होता है जो आपकी साड़ी लुक को परफेक्ट बना सकता है. खूबसूरत और परफेक्ट फिटिंग वाला ब्लाउज पहनने से आपकी साड़ी को ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक मिलेगा. इसलिए अगर आप भीड़ में सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं, तो यूनिक डिजाइन वाला ब्लाउज पहनें. ब्लाउज की नेकलाइन, स्लीव्स की लंबाई, फैब्रिक और एम्बेलिशमेंट्स को ध्यान में रखते हुए आपको इसे चुनना चाहिए. ताकि आपका लुक पूरे फेयरवेल पार्टी में सबसे अलग और शानदार दिखे. चाहे ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, Latest Blouse Designs आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखाने में मदद करेंगे. आप अपने फेयरवेल पर सबकी नजरें खुद पर जमाना चाहती हैं, तो इन खूबसूरत ब्लाउज डिजाइनों में से कोई एक ट्राई कर सकती हैं.

1. वी-नेक ब्लाउज

Embroidered Saree Blouse

एलिगेंट और स्टाइलिश लुक पसंद करने वालों के लिए वी नेक ब्लाउज सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसका फ्लेक्सीफिट डिजाइन इसे आरामदायक और फिटिंग में परफेक्ट बनाता है. वी नेक डिजाइन ब्लाउज पहनकर आप फेयरवेल पार्टी में घंटों एन्जॉव्य कर सकती हैं. लाइट जॉर्जेट या फिर शिफॉन साड़ियों पर ये New Blouse Designs बेहद खूबसूरत लगते हैं. आप अपनी नेकलाइन को और उभारना चाहती हैं, तो इसके साथ लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं. 

2. स्लीवलेस हाल्टर नेक ब्लाउज

Georgette Saree Blouse

शिमरी स्टाइल साड़ी पहन रही हैं? और आप अपने फेयरवेल लुक में बोल्ड स्टेटमेंट ऐड करना चाहती हैं, तो स्लीवलेस हाल्टर नेक ब्लाउज से बेहतर कुछ नहीं. ये नेकलाइन को लंबा दिखाने के साथ-साथ शोल्डर्स को हाइलाइट करता है. स्लीवलेस हाल्टर नेक ब्लाउज में आपको ट्रेंडी और फैशनेबल लुक मिलेगा.  फ्लोई पेस्टल या ब्राइट कलर की साड़ियों के साथ आप इसे पहन सकती हैं. मॉडर्न लुक के लिए स्टाइलिश बैक डिजाइन टाई-अप या कट-आउट डिजाइन Latest Blouse Designs चुनें. इसमें आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा. 

3. एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज

Yellow Embroiderd Saree Blouse

ट्रेडिशनल स्टाइल साड़ी लुक के लिए आप एम्ब्रॉयडरी डिजाइन और डेलिकेट डिटेलिंग वाला ब्लाउज पहन सकती हैं. इसका सॉलिड कलर और एलीगेंट लुक आपकी साड़ी को मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस देगा. सिल्क और नेट साड़ियों के साथ आप इस ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं. अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं, तो कॉन्ट्रास्टिंग एम्ब्रॉयडरी या बीडवर्क के साथ एक्सपेरिमेंट करें. ये आपको फ्यूजन लुक देगा. 

यह भी पढ़ें: Trending t-Shirt Designs जींस के साथ कौन सी टी-शर्ट पहनें? कंफ्यूज हैं? ये ऑप्शन आपको देंगे स्टाइलिश लुक

4. पफ स्लीव्स ब्लाउज

Puff Sleeves Blouse

विंटेज और रॉयल लुक के लिए आप पफ स्लीव्स डिजाइन ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. इसकी वॉल्यूमिनस स्लीव्स आपको एक राजकुमारी जैसा एहसास देंगी. ऐसे ब्लाउज को आप हैंडलूम या फिर बनारसी साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं. इस Blouse Designs For College Farewell को पहनने से आपको एवरग्रीन और क्लासिक लुक मिलेगा. रॉयल लुक पाने के लिए इसी डिजाइन में वेलवेट या ब्रोकैड फैब्रिक का ब्लाउज लें. 

5. स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

Padded Saree Blouse

अगर आप अपने कॉलरबोन और अपर बॉडी को उभारना चाहती हैं, तो स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. ये डिजाइन बेहद फेमिनिन और फ्लैटरिंग लगता है. इसे एम्बेलिश्ड साड़ियों के साथ पहनने से आपका फेयरवेल लुक और भी ग्रेसफुल बनेगा. मिनिमल ज्वेलरी के साथ आप इस Latest Blouse Designs को कैरी कर सकती हैं. सटल मेकअप के साथ यह ब्लाउज आपकी साड़ी लुक को अट्रैक्टिव लुक देगा. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi Latest blouse designs fashion trends in hindi New Blouse Designs Blouse Designs For College Farewell Best Blouse Designs
Advertisment