Lehenga Designs: शादी और रिसेप्शन में स्टाइलिश दिखने के लिए प्रिंटेड लहंगे के ये 3 डिजाइन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Lehenga Designs: मौका कोई भी हर लड़की चाहती है कि उसका लुक दूसरों से बेहतर हो. खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखे. आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी प्रिंटेड लहंगे आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
printed lehenga Designs for wedding reception stylish look

printed lehenga Designs for wedding reception stylish look Photograph: (News Nation)

Lehenga Designs: शादी और रिसेप्शन का मौका हो तो हर लड़की चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे. ऐसे में अगर आप लहंगा पहनने का प्लान कर रही हैं, तो इस बार प्रिंटेड लहंगे को ट्राय कर सकती हैं. ये न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देंगे, बल्कि पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं. आइए जानें ऐसे ट्रेंडी और बजट फ्रेंडली प्रिंटेड लहंगों और फैशन टिप्स के बारे में जिन्हें पहनकर आपका लुक भीड़ से अलग नजर आएगा.

Advertisment

1. सिल्क फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा 

https://images.deepai.org/art-image/5174bddea41e4106ba5065b3ec912e9b/1-silk-floral-printed-lehenga-if-you-want-a-royal-loo.jpg

आप रॉयल लुक चाहती हैं तो सिल्क फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट के साथ एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया होता है, जो इसे क्लासिक लुक देता है. यह लहंगा 5,000 रुपये तक की रेंज में आसानी से मिल सकता है. इसे स्टाइलिश बनाने के लिए आप मिरर वर्क ज्वेलरी या चोकर नेकलेस पहन सकती हैं.

2. डिजिटल प्रिंटेड कॉटन सिल्क लहंगा 

https://images.deepai.org/art-image/36012816a6dd4869a688c3e08ff1b252/digital-printed-cotton-silk-lehenga-if-you-want-a-mod.jpg

आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो डिजिटल प्रिंटेड कॉटन सिल्क लहंगा बेस्ट रहेगा. इस लहंगे में खूबसूरत डिजिटल प्रिंट डिजाइन होते हैं, जो इसे ट्रेंडी लुक देते हैं. खास बात ये है कि यह हल्का होने के कारण पहनने में भी बेहद आरामदायक होता है. इसे आप 7,000 रुपये तक की रेंज में ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकती हैं. इसके साथ पर्ल वर्क ज्वेलरी पहनें, जिससे आपका लुक और भी एलिगेंट लगेगा.

3. मल्टी-कलर ऑर्गेंजा प्रिंटेड लहंगा 

https://images.deepai.org/art-image/7f77dda28abd4723ac3d5c3086491e9f/3-multi-color-organza-printed-lehenga-if-you-want-a-c.jpg

आप शादी में कलरफुल और फ्रेश लुक चाहती हैं तो मल्टी-कलर ऑर्गेंजा प्रिंटेड लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस तरह के लहंगे में आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलेगा. इसकी कीमत 8,000 रुपये के आसपास हो सकती है. इसके साथ स्टोन ज्वेलरी या स्टाइलिश चोकर पहनें, जिससे आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगेगा.

प्रिंटेड लहंगे क्यों चुनें?

  • ये लाइटवेट होते हैं, जिससे इन्हें कैरी करना आसान रहता है.
  • स्टाइलिश लुक के साथ-साथ मॉडर्न और ट्रेडिशनल वाइब भी देते हैं.
  • बजट फ्रेंडली ऑप्शन हैं और ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है.

अगर आप इस वेडिंग सीजन कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं तो ये प्रिंटेड लहंगे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Razer For Women: हेयर रिमूव करने के लिए यूज करें ये 5 तरह के रेजर, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

 

 

 

 

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies lehenga designs Fashion News Fashion latest Fashion News in hindi Bridal Lehenga Designs
      
Advertisment