Green Suits For Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर मिलेगा पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक, दिखाएं सादगी भरा अंदाज

Green Suits For Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि आ रही है. इस दिन इंडियन आउटफिट में महिलाएं खूबसूरत नजर आती हैं. ऐसे में ग्रीन कलर के ये एथनिक सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं.

Green Suits For Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि आ रही है. इस दिन इंडियन आउटफिट में महिलाएं खूबसूरत नजर आती हैं. ऐसे में ग्रीन कलर के ये एथनिक सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Green Suits For Mahashivratri 2025

Green Suits For Mahashivratri 2025

Green Suits For Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व यानी भगवान शिव की आराधना का विशेष दिन जब भक्त महादेव का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए उपवास, पूजा और अभिषेक करते हैं. कहा जाता है कि भगवान शिव प्रकृति प्रेमी हैं और उन्हें हरा रंग काफी पसंद आता है, जिसके चलते आप Mahashivratri 2025 पर हरे रंग के कपड़े पहन सकती हैं. 

Advertisment

ऐसे में यहां ख़ास महिलाओं के लिए ग्रीन कलर के सूट का लेटेस्ट कलेक्शन पेश किया जा रहा है. अलग-अलग फैशन, पैटर्न और डिज़ाइन वाले ये सूट आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इनके साथ आप गोल्डन, ग्रीन या सफ़ेद झुमके पहन सकती हैं. ये सूट पहनने में काफी आरामदायक भी हैं, जिससे आप इन्हें पूरा दिन पहन सकती हैं. 

Fashion Trends For Mahashivratri 2025: इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स को पहनकर करें शिव की पूजा! उपवास के दिन मिलेगा कम्फर्ट

महाशिवरात्रि पर किस रंग के कपड़े पहनने से बचें?

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने के दौरान काले और रंग के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि ये कपड़े नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जिससे पूजा में बाधा उत्पन्न हो सकती है. पूजा के दौरान इन्हें लाइफस्टाइल में शामिल नहीं करना चाहिए.

1. Pistaa वीमेन कुर्ता विद ट्राउजर

Pistaa Kurta with Trousers

महाशिवरात्रि पर पहनने के लिए ग्रीन कलर का यह सूट बेस्ट आउटफिट है. फोटो में नजर आ रहा सूट आप भी ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप गोल्डन, ग्रीन या सफ़ेद झुमके आप पहन सकती हैं, जिससे आपको कमाल का लुक मिलेगा. सूट दिखने में सॉफ्ट और हल्का है. इसके साथ आप हल्का मेकअप करके अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं. 

2. KALINI फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली कुर्ता

KALINI Anarkali Kurta

महाशिवरात्रि के ख़ास मौके पर लड़कियां और महिलाएं पूजा-पाठ के दौरान हरे रंग के इस सूट को पहन सकती हैं, जिससे आपको पारंपरिक लुक मिलेगा और पर्सनैलिटी को भी निखारने में मदद मिलेगी. इन दिनों अनारकली सूट ट्रेंड में भी हैं, जिसे महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं. इस फैब्रिक भी स्किन पर एकदम जेंटल रहता है. 

3. Libas कुर्ता ट्राउजर विद दुपट्टा 

Libas Kurta with Trousers & With Dupatta

इस सूट के साथ हल्का सा मेकअप करके आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. स्टाइलिश सूट को पहनकर आपको ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक मिलता है. यह रंग Mahashivratri 2025 पूजा के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. सूट पर किया गया वर्क इसे काफी खूबसूरत बनाता है. सूट को पहनने पर प्रॉपर वेंटिलेशन मिलता है, जिससे पसीना आने की दिक्कत नहीं होती है. 

सलवार सूट से लेकर शॉर्ट कुर्ता तक! ये Mahashivratri Outfit Ideas देंगे ट्रेडिशनल एलिगेंट लुक

4. Indo Era कुर्ता विद प्लाजो एंड दुपट्टा

Indo Era Kurta with Palazzos & Dupatta

हरे रंग का सूट आपको पूजा में एक अलग ही दिव्यता और खूबसूरती देगा. इसे गोल्डन झुमकों और कोल्हापुरी चप्पल के साथ स्टाइल करें और इस पर खुले बाल परफेक्ट रहेंगे. यह रंग केवल आपको एक रिच लुक देता है बल्कि पूजा के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है. सॉफ्ट फैब्रिक से बने इस Green Suit आप आसानी से प[ऊर्जा दिन पहन सकती हैं. 

5. Varanga कुर्ता विद ट्राउजर एंड दुपट्टा

Varanga Kurta with Trousers & With Dupatta

आप भी महाशिवरात्रि के मौके पर इंडियन लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यह एक बेस्ट आउटफिट हो सकता है. इससे आपको खूबसूरत और कंफर्टेबल लुक मिलता है. इसके साथ सिल्वर या फिर गोल्डन या फिर मैचिंग नेकलेस और इयररिंग्स अच्छे लगेंगे. इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा भी मिल रहा है, जो लुक को एकदम निखार देता है. 

Green Suits For Mahashivratri 2025 में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips fashion news in hindi fashion trends फैशन टिप्स fashion tips in hindi Mahashivratri Trending Fashion Tips Mahashivratri 2025 फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi Green Suits For Mahashivratri 2025 Green Suits Green Suit
      
Advertisment