Fashion Trends For Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि को हिंदू धर्म में एक महत्त्वपूर्ण त्योहार माना जाता है, जो भगवान शिव की पूजा और उपासना को समर्पित है. ऐसे में इस बार महाशिवरात्रि पर अगर आप भी कुछ विशेष पहनकर भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहती हैं, तो यहां ट्रेडिशनल आउटफिट्स का परफेक्ट कलेक्शन देख सकती हैं. इन्हें पहनकर न केवल आपको सबसे ख़ास लुक मिलेगा.
इस अवसर पर महिलाओं को पारंपरिक और आरामदायक आउटफिट्स पहनना अच्छा लगता है, जिनसे वे अट्रैक्टिव नजर आएं. इन्हें पहनकर आप भगवान शिव की प्रिय भक्त लगेंगी और आपको पूजा के लिए एकदम परफेक्ट फैशन लुक मिलेगा. इस दिन की पूजा और अनुष्ठानों में ये पारंपरिक कपड़े आपके आत्मविश्वास को और मजबूत करेंगे.
सलवार सूट से लेकर शॉर्ट कुर्ता तक! ये Mahashivratri Outfit Ideas देंगे ट्रेडिशनल एलिगेंट लुक
Fashion Trends For Mahashivratri 2025 से मिलेगा पारंपरिक और आरामदायक लुक
इन आउटफिट्स में बनारसी साड़ी, शरारा, सिल्क सूट, कुर्ती और प्लाजो, अनारकली सूट और लहंगा चोली शामिल हैं, जो अलग-अलग कलर्स में आते हैं, तो आप इन आउटफिट्स से ट्रेंडी फैशन का आईडिया लें सकती हैं और इन्हें अपने लाइफस्टाइल में एड कर सकती हैं.
बनारसी साड़ी आपको देंगी पारंपरिक लुक
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/IWdD6bx4UPNXIMUSa0rN.jpg)
हमेशा से ही बनारसी साड़ी पूजा-पाठ के लिए एक परफेक्ट आउटफिट माना जाता है. इससे आपको Mahashivratri 2025 पर पारंपरिक लुक मिलता है साथ ही आप बहुत ही अट्रैक्टिव नजर आती हैं. इसके साथ आप झुमके भी पहन सकती हैं और बालों में गजरे का फूल लगा लगा सकती हैं, जिससे आपको परफेक्ट फेस्टिवल लुक मिलेगा.
शरारा देगा खूबसूरती
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/AYYMTcdQhJ6eSOlarBDU.jpg)
शरारा को न सिर्फ एक ट्रेडिशनल ड्रेस माना जाता है बल्कि इसे एक आरामदायक पहनावा भी माना जाता है, जो आपके लुक को एकदम अट्रैक्टिव भी बना देता है. इसके साथ आप ट्रेडिशनल इयररिंग्स पहनकर आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं.
सिल्क सूट
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/Tyglv4YTVWiiDxjSj0qr.jpg)
महाशिवरात्रि पर महिलाएं उपवास रखती हैं. ऐसे में आराम के लिए हल्के फैब्रिक वाला आउटफिट पहनना चाहती हैं तो आप सिल्क सूट को स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपको प्रॉपर वेंटिलेशन मिले और पसीना आने की दिक्कत न हो.
कुर्ती और प्लाजो
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/I9h80pg21gYrDP9q2dus.jpg)
Mahashivratri 2025 पर ख़ास पूजा के लिए आप कुर्ती और प्लाजो पहन सकती हैं, जो इनदिनों काफी ट्रेंड में है. इसे पहनकर आपको पारंपरिक लुक के साथ ट्रेंडी लुक भी मिलेगा.
अनारकली सूट
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/PkVHCOoYETvH1p40u6wb.jpg)
गर्मियों में यह अनारकली ड्रेस एकदम सही रहती हैं, तो आप इसे पहन सकती हैं. यह पूजा लुक को एकदम और खूबसूरत बनाएगा. अनारकली सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा अपनी खूबसूरती में और निखार ला सकती हैं.
लहंगा चोली
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/SDzJLMOIhUinRi2pJrln.jpg)
आप महाशिवरात्रि पर लहंगा चोली भी पहन सकती हैं. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा और खूबसूरत ज्वेलरी को भी पेअर कर सकती हैं, जिससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
शिवरात्रि पर कौन से रंग के कपड़े पहनें?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव का मनपसंद रंग हरा माना जाता है. हरे रंग का संबंध सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति, स्थिरता, और बुद्धिमत्ता से है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व है. इसके अलावा आप लाल, पीले, गुलाबी, नारंगी और सफेद रंग के कपड़ों को भी पहन सकती हैं. वहीं काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.
शिवरात्रि पर कौन से फैब्रिक के कपड़े पहनें?
महाशिवरात्रि के दिन सूती कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. ये फैब्रिक काफी आरामदायक होता है और स्किन पर एकदम जेंटल रहता है, जिससे इसे आसानी से पूरा दिन पहना जा सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।