सलवार सूट से लेकर शॉर्ट कुर्ता तक! ये Mahashivratri Outfit Ideas देंगे ट्रेडिशनल एलिगेंट लुक

Mahashivratri Outfit Ideas: ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन भक्तों का हरे रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में यहां ग्रीन आउटफिट्स आइडियाज दिया जा रहा है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Mahashivratri Outfit Ideas

Mahashivratri Outfit Ideas

Mahashivratri Outfit Ideas: 26 फरवरी महाशिवरात्रि है. इस दिन महादेव का पूजन किया जाएगा.ऐसे में आपको परफेक्ट फेस्टिवल लुक चाहिए तो यहां ग्रीन आउटफिट्स आइडियाज को देख सकते हैं. बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. 

Advertisment

कहा जाता है कि भगवान शिव प्रकृति प्रेमी हैं और उन्हें हरा रंग सबसे प्रिय है. ऐसे में आप इन ग्रीन कलर के आउटफिट्स को देख सकते हैं. जिनमें सलवार सूट, साड़ी, शॉर्ट कुर्ता, कुर्ती और कुर्ता और ट्राउजर शामिल हैं. ये सभी ट्रेडिशनल भी परंपरा, शालीनता और सुंदरता का प्रतीक है  परफेक्ट फैशन लुक देंगे.

Mahashivratri Outfit Ideas यहां देखें ऑप्शन 

इन्हें पहनकर आप काफी स्टाइलिश लगेंगे. ये पहनने में भी काफी आरामदायक हैं, जो आपको परफेक्ट फेस्टिवल वाइब्स देंगे. इन्हें अपने लाइफस्टाइल में एड करके आप हर दिन पहन सकती हैं. 

सलवार सूट 

 

SOMAPAH Women Floral Yoke Design Regular Pure Cotton Kurta with Trousers & With Dupatta

भारत में सलवार सूट काफी पॉपुलर हैं. आरामदायक और शालीन पहनावा होने की वजह से महिलाएं सलवार-सूट को रोजमर्रा से लेकर खास मौकों पर पहनने के लिए काफी पसंद करती हैं और धीरे-धीरे ये एक ट्रेडिशनल आउटफिट बन गया है. इस सूट के साथ आप मैचिंग की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, जिससे आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. इसे पहन का आप इस साल की पूजा को यादगार भी बना सकती हैं और आपकी सुंदरता में भी चार चांद लग जाएंगे. 

साड़ी 

KALINI Ethnic Motifs Woven Design Zari Banarasi Saree

भारतीय संस्कृति में साड़ी का बहुत महत्व है. इसे आज भी परंपरा, शालीनता, और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. इसे पहनकर हर महिला खूबसूरत नजर आती है. महाशिवरात्रि पर महिलाओं के लिए पारंपरिक साड़ियां शान और भक्ति लाती हैं. इस साड़ी में आपका लुक बेहद क्लासी लगेगा. Mahashivratri 2025 के दिन आप भी इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं. इस ड्रेस के साथ आप ओपन हेयर भी रख सकती हैं और मैचिंग ज्वेलरी पहन सकती हैं. 

शॉर्ट कुर्ता 

Sangria Geometric Foil Printed Mandarin Collar Straight Short Kurta

हरे रंग का यह कुर्ता आपको प्रीमियम लुक भी देता है. गर्मी के मौसम में इस शॉर्ट कुर्ता को पहनना सही हो सकता है. कुर्ता को आमतौर पर कैजुअल, ट्रेडिशनल और कंफर्टेबल आउटफिट के रूप में पहना जाता है. इसके साथ स्टाइलिश हैंड ब्रेसलेट एक ज़रूरी एक्सेसरी है, जो पर्सनालिटी को दिखाने और किसी भी आउटफिट को निखारने के लिए एकदम सही है. 

कुर्ती 

Anouk Green Woven Design Zari Straight Pure Cotton Kurti

कुर्ती को आप सलवार, लेगिंग, जींस, ट्राउजर और पलाजो के साथ पहन सकती हैं. कुर्ती पहनने का चलन दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से शुरू हुआ था और यह आज भी सबसे ज्यादा नॉर्थ रीजन में पॉपुलर है. हरी कुर्ती को आप Mahashivratri 2025 के मौके पर कैरी करके एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ सकती हैं. दुपट्टा इस सूट के लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा.

कुर्ता और ट्राउजर 

Sangria Men Printed Pure Cotton Kurta with Trouse

Mahashivratri Outfit Ideas के लिए कुर्ता और ट्राउजर एक ऐसा इंडियन परिधान है जो फैशन की दुनिया से कभी आउट नहीं हुआ. आज भी यंग जेनरेशन इसे पसंद कर रही है. कुर्ता उतना ही ट्रेडिशनल है, जितना की मॉर्डन. आप इस हरे रंग के कुर्ता और ट्राउजर को पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Fashion tips fashion trends fashion trends in hindi फैशन न्यूज़ fashion news in hindi outfit ideas Mahashivratri 2025 फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Mahashivratri Outfit Ideas
      
Advertisment