इन Footwear For Holi के साथ फुल ऑन सेलिब्रेट करें त्योहार, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Footwear For Holi: होली में केवल अच्छे कपड़े पहनना ही जरूरी नहीं, बल्कि सही फुटवियर चुनना भी जरूरी होता है. आपने अब तक अपने आउटफिट से मैचिंग फुटवियर नहीं लिया है, तो यह ट्रेंडी कलेक्शन केवल आपके लिए है.

author-image
Priya Singh
New Update
Footwear For Holi

Footwear For Holi

Footwear For Holi: होली, रंगों का त्योहार, बस आने ही वाला है और हमें पूरा यकीन है कि आप भी इसे लेकर बहुत एक्साइटेड होंगे. इस त्योहार को अब केवल एक-दो दिन नहीं, बल्कि पूरे हफ्ते मनाया जाता है. होली सम्मेलन, ऑफिस पार्टीज, सोसाइटी के इवेंट्स और न जाने क्या-क्या! ऐसे में हर दिन अलग-अलग लुक कैरी करना तो बनता है. लेकिन इससे पहले कि आप अपने होली Fashion आउटफिट की प्लानिंग करें, एक जरूरी चीज के बारे में सोचिए- वो है आपका फुटवियर. सभी आउटफिट्स के साथ एक तरह के फुटवियर नहीं चलते. इसलिए यहां हम आपको अलग-अलग आउटफिट्स के लिए सूटेबल फुटवियर के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisment

Men’s Fashion Guide for Holi डैशिंग लुक के लिए लड़के ट्राय कर सकते हैं ये ट्रेंडी आउटफिट्स, बजट फ्रेंडली हैं सभी ऑप्शन

स्टाइलिश Footwear For Holi ऑप्शन के साथ अपने लुक को करें अपग्रेड

होली में हम केवल रंगों से खेलते नहीं हैं, बल्कि खूब डांस, दौड़-भाग और ढेर सारी एंजॉयमेंट भी करते हैं. और यकीन मानिए, अगर आप ये सब करने के लिए एक गलत फुटवियर का चुनाव कर लेते हैं, तो आपके रंग में भंग पड़ सकता है. इसलिए, हमने आपके लिए कुछ बेस्ट मेंस फुटवियर ऑप्शन ढूंढे हैं, जो स्टाइलिश, कंफर्टेबल और होली के लिए परफेक्ट हैं. चाहे वो जिन्यून लेदर सैंडल्स, ओरिजिनल लेदर चप्पल, पंजाबी जूती हो या फिर कोल्हापुरी फुटवियर. यहां आपको हर तरह के स्टाइलिश ऑप्शन मिलेंगे.

1. क्लासिक लोफर्स

Classic Loafers

कौन कहता है कि होली पर स्टाइलिश नहीं दिख सकते? आप एलीगेंट और क्लासी लुक चाहते हैं, तो पेन लोफर्स या हॉर्सबिट लोफर्स पहनकर देखें. ये आपको एकदम परफेक्ट क्लासी लुक देंगे. व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ इन्हें पेयर करने से आपका लुक एकदम रॉयल लगेगा. इन फुटवियर्स की खासियत यह है कि ये स्लीक डिजाइन और कम्फर्टेबल फिट के साथ आते हैं, जिससे आपको पूरे दिन मस्ती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. 

2. पंजाबी जूती या मोजरी 

Lightweight Mojaris

ट्रेडिशनल लुक में होली मनाना चाहते हैं, तो पंजाबी जूती या मोजरी से बेहतर कुछ नहीं. ये जूते भारतीय कल्चर का हिस्सा हैं और आपके होली आउटफिट में एकदम देसी टच ऐड करेंगे. चाहे आप शॉर्ट कुर्ता और धोती पहनें या फिर पायजामा-कुर्ता, ये फुटवियर आपके लुक को एथनिक और क्लासी बना देंगे. 

3. चप्पल 

Navy Blue Sliders

चप्पल होली के लिए सबसे प्रैक्टिकल और कंफर्टेबल ऑप्शन होता है. आप चाहते हैं कि आपके फुटवियर की कोई टेंशन ही न रहे, तो चप्पल से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं. हल्की, कंफर्टेबल और होली फ्रेंडली. आप इनमें आसानी से भाग-दौड़, मस्ती और वॉटर प्ले कर सकते हैं, बिना यह चिंता किए कि आपके जूते खराब हो जाएंगे. सिंपल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ब्राइट कलर्स की चप्पल पहन सकते हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ पेयर करने के लिए हैंडमेड लेदर चप्पल्स बेस्ट है. 

यह भी पढ़ें: White Sneakers को नए जैसा चमकाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, कम मेहनत में बनेगी बात

4. कोल्हापुरी फुटवियर 

Men Brown Cut Out Kolhapuris

कोल्हापुरी चप्पलें और सैंडल्स हमेशा से भारतीय त्योहारों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन रही हैं. होली भी इस फुटवियर से अछूता नहीं रह गया है. ये फुटवियर न केवल कम्फर्टेबल होते हैं, बल्कि इन्हें पहनने से ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक भी मिलता है, जो आपके आउटफिट को शानदार बनाएगा. व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ आप ब्राउन या टैन कलर की कोल्हापुरी चप्पल पहन सकते हैं. ये आपके लुक को तुरंत अपग्रेड कर देंगे.

5. एस्पाड्रिल्स 

Espadrille Casual Shoes

ट्रेडिशनल और वेस्टर्न स्टाइल का फ्यूजन लुक चाहते हैं, तो एस्पाड्रिल्स बेस्ट ऑप्शन हैं. ये हल्के, आरामदायक और सुपर स्टाइलिश होते हैं. इनका कॉटन या कैनवास फैब्रिक आपके पैरों को होली के दौरान कूल और ड्राई रखता है, जिससे आप आराम से खेल-कूद सकते हैं. अगर आप कैजुअल लुक चाहते हैं, तो एस्पाड्रिल्स को जींस और कुर्ते या टी-शर्ट के साथ पेयर करें, जिससे आपका होली लुक एकदम परफेक्ट लगेगा. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News Holi Fashion Trends fashion trends fashion news in hindi फैशन न्यूज़ Footwear For Holi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Holi Fashion 2025
      
Advertisment