Men’s Fashion Guide for Holi: होली का त्योहार आने ही वाला है. रंगों, मस्ती और खुशियों से भरे इस दिन को और यादगार बनाना हो तो आप अपने लुक पर खास ध्यान दे सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि होली पर क्या पहनें? आप भी सोच रहे हैं कि इस बार होली पर स्टाइलिश कैसे दिखें? तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. हम आपके लिए लाए हैं होली स्पेशल Fashion गाइड जो आपको कूल और कम्फर्टेबल बनाएगी, ताकि आप अट्रैक्टिव दिखने में कोई कमी न छोड़ें. यहां हमने कैजुअल शर्ट्स से लेकर एथनिक कुर्ता सेट को लिस्ट में शामिल किया है.
Holi Outfit Ideas For Women फ्यूजन स्टाइल वाले ये आउटफिट देंगे होली पर परम सुंदरी लुक, ट्राय करें बजट ऑप्शन
Men’s Fashion Guide for Holi: स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के फैशन टिप्स
क्लासी एलिगेंट स्टाइलिंग पाने के लिए आप इस फैशन टिप्स को आजमा सकते हैं. यहां हम कुछ ट्रेंडी डिजाइन के शर्ट और कुर्ता सेट के बारे में बता रहे हैं. इन कपड़ों की क्वालिटी अच्छी है. प्रीमियम क्वालिटी के इन कपड़ों पर होली का रंग गहरे तरीके से नहीं चढ़ेगा, जिससे बाद में इन्हें आप साफ करके पहन भी सकते हैं. तो आइए इस साल के बेहतरीन आउटफट कलेक्शन को देखते हैं, जो अभी Holi Fashion Trend में हैं. इन कपड़ों में आपको साइज और कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे.
1. क्लासिक व्हाइट शर्ट
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/oIEQPsBtCuKu6B2aWcEZ.jpg)
होली के मौके पर व्हाइट कलर सभी का ऑल टाइम फेवरेट होता है. अगर आप भी व्हाइट आउटफिट में कुछ ढूंढ रही हैं, तो सफेद शर्ट से बेहतर कुछ नहीं. हल्के और ब्रिदेबल फैब्रिक वाली सफेद शर्ट में आप चिलचिलाती गर्मी में कंफर्टेबल फील करेंगे. कैजुअल लुक के लिए इसे आप डेनिम जींस या शॉर्ट्स के साथ पहन सकते हैं. साथ ही, स्लीव्स को ऊपर रोल करें ताकि एक कूल लुक मिले. स्टाइल को और बेहतर बनाने के लिए रंग-बिरंगा बंडाना और क्वर्की सनग्लासेस ऐड करें. सफेद कपड़े पर रंग चढ़ना तय है, लेकिन यही तो Holi Fashion 2025 की खूबसूरती है.
2. कॉटन कुर्ता
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/rFUQay3QBZocabP5UIMS.jpg)
आप होली पर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहते हैं, तो कॉटन कुर्ता ट्राय कर सकते हैं. होली के लिए केसरिया, पीला, टील ब्लू या रॉयल ब्लू जैसे ब्राइट कलर चुनें, जिससे आपका लुक और ज्यादा फेस्टिव लगे. इसे चूड़ीदार पजामा या रिलैक्स्ड ट्राउजर्स के साथ पेयर कर सकते हैं. अगर आपको Holi Fashion Trend में थोड़ी स्टाइल ऐड करनी है, तो कढ़ाई या कंट्रास्ट बॉर्डर वाले कुर्ते ट्राई करें. स्टाइल को पूरा करने के लिए मोजड़ी या कोल्हापुरी चप्पल पहनें और होली के रंगों में पूरी तरह डूब जाएं.
3. कैजुअल व्हाइट टी-शर्ट
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/sv1opEv1lgTQqZxfbeUc.jpg)
जो लोग ज्यादा सजने-संवरने से बचना चाहते हैं और कैजुअल लुक पसंद करते हैं, उनके लिए व्हाइट टी-शर्ट बेस्ट ऑप्शन है. हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक वाली टी-शर्ट पहनें ताकि आप आसानी से होली एंजॉय कर सकें. इसे डेनिम शॉर्ट्स या हल्के ट्राउजर्स के साथ पेयर करें और एक स्टाइलिश टच देने के लिए कलरफुल स्कार्फ या कूल स्नीकर्स ऐड करें. इस Holi Fashion 2025 ट्रेंड के साथ अब आप बिना किसी झिझक के होली में रंगों को एन्जॉव्य करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Best Holi 2025 Fashion डेनिम शॉर्ट्स से लेकर व्हाइट कुर्ता! बेहतरीन आउटफिट आइडियाज से आप दिखेंगी ब्यूटीफुल
4. कुर्ता-पायजामा सेट
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/pGNwPLFttlt4JqwcqpZw.jpg)
यह Men’s Fashion Guide for Holi उन लोगों के लिए है, जिन्हें होली पर भी रॉयल लुक चाहिए होता है. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला कुर्ता-पायजामा सेट ट्राय कर सकते हैं. सिल्क या लिनेन जैसे रिच फैब्रिक के कुर्ते आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक देगा. थोड़ा हटकर लुक चाहिए, तो बोल्ड प्रिंट्स या एम्ब्रॉइडरी वाले कुर्ते ट्राई करें. इसे मोजड़ी या पंजाबी जूती के साथ पेयर करें. इससे आपका लुक एन्हेंस होगा. इसी में एथनिक टच ऐड करने के लिए आप शोल्डर पर स्टाइलिश दुपट्टा या स्टोल रख सकते हैं.
5. शॉर्ट कुर्ता
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/rZzWfYuzlpFVJnXV9rOH.jpg)
होली पर ज्यादातर लोगों को कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस चाहिए होता है. अगर आप भी इसी स्टाइलिंग के दिवाने हैं, तो आपके लिए शॉर्ट कुर्ता सबसे सही ऑप्शन रहेगा. कॉटन या लिनेन जैसे हल्के फैब्रिक का कुर्ता चुनें. ताकि पूरे दिन होली खेलते समय आपको कोई दिक्कत न हो. इस Holi Fashion Trend को ट्राउजर्स या डेनिम शॉर्ट्स के साथ स्टाइल करें. फेस्टिव लुक को और शानदार बनाने के लिए आप इसमें कलरफुल स्कार्फ या ब्राइट स्नीकर्स कैरी कर सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।