White Sneakers को नए जैसा चमकाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, कम मेहनत में बनेगी बात

How to clean white shoes: यूं तो मार्केट में बहुत सारे White Sneakers Cleaner मिलते हैं. लेकिन हर किसी का इन्हें खरीद पाना संभव नहीं है.

How to clean white shoes: यूं तो मार्केट में बहुत सारे White Sneakers Cleaner मिलते हैं. लेकिन हर किसी का इन्हें खरीद पाना संभव नहीं है.

author-image
Neha Singh
New Update
white Sneakers

white Sneakers Photograph: (social media)

How to clean white shoes: यूथ में स्नीकर्स को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. शूज कलेक्शन की बात करें तो लड़का हो या लड़की व्हाइट स्नीकर्स सभी का पसंदीदा होता है. ये देखने में जितने अच्छे लगते हैं, उतनी ही जल्दी ये गंदे भी हो जाते हैं. इन्हें साफ करने में बहुत मेहनत लगती है. यूं तो मार्केट में बहुत सारे White Sneakers Cleaner मिलते हैं. लेकिन हर किसी का इन्हें खरीद पाना संभव नहीं है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही कम मेहनत में और बेहद कम पैसे खर्च करके अपने गंदे स्नीकर्स को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

नेल पेंट रिमूवर 

सफेद स्नीकर को साफ करने का ये बेहद आसान तरीका है. इसके लिए आपको नेल पेंट रिमूवर चाहिए. सबसे पहले रुई को नेल पेंट रीमूवर में भिगो दें. इसे स्नीकर के दाग-चब्बों पर रगड़ें. दाग धब्बे साफ हो जाएंगे.

टूथपेस्ट 

टूथपेस्ट की मदद से भी आप स्नीकर्स को चमका सकते हैं. सबसे पहले जूतों को गीले कपड़े से साफ कर लें. अब दाग धब्बों पर टूथपेस्ट लगा दें. सर्कुलर मोशन में ब्रश से टूथपेस्ट 10 मिनट तक रगड़ें. जूतों को साफ कर लें. अब जूतों को खुले में सूखने दें. 

विनेगर और बेकिंग सोडा

हर घर में बेकिंग सोडा और विनेगर तो मिल जाता है. सबसे पहले आधा कप विनेगर में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिला लें और फोम वाला मिक्सचर बना लें. अब इस मिश्रण को जूतों पर रगड़ें और अगले 30 मिनट तक जूतों को सूखने दें. अब इन्हें धो लें.

नींबू का रस 

नींबू के रस से भी आप सफेद जूतों को साफ कर सकते हैं. क्योंकि इनमें सिट्रिक एसिड होता है. इसके लिए नींबू का रस ठंडे पानी में मिला लें. अब एक कपड़े को इस पानी में भिगोकर निचोड़ें और दागों पर रगड़ें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: आंखों को काजल या आईलाइनर से सजाने का आसान तरीका, जानिए पहले क्या लगाएं

fashion news in hindi Fashion tips latest Fashion News in hindi white sneakers How to clean white shoes Sneakers
Advertisment