आंखों को काजल या आईलाइनर से सजाने का आसान तरीका, जानिए पहले क्या लगाएं

Best Ways to Apply Kajal Liner: कई लोगों के आंखों में आईलाइनर लगाते समय हाथ कांपते हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं इसे लगाने का आसान तरीका.

author-image
Neha Singh
New Update
kajal and eyeliner

kajal and eyeliner Photograph: (news nation)

Best Ways to Apply Kajal Liner: आंखें हमारी आंखों का सबसे खूबसूरत हिस्सा होती हैं. लड़कियां आंखों को काजल और आईलाइनर लगाकर और भी सुंदर कर लेती हैं. लेकिन अगर इसे सही तरीके से न लगाया जाए तो इससे आपकी खूबसूरती बढ़ने की बजाए आपका लुक खराब हो सकता है. ऐसे में आपको ये भी पता होना चाहिए की मेकअप करते समय पहले काजल लगाना चाहिए या फिर आईलाइनर अप्लाई करना चाहिए? आंखों पर काजल लगाना फिर भी आसान काम है, लेकिन आइलाइनर लगाना थोड़ा मुश्किल काम है. आंखों के साथ परफेक्ट आईलाइनर आंखों की खूबसूरती को परफेक्ट लुक देने में मदद करता है. आंखों पर काजल और लाइनर कैसे लगाएं, आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

आंखों में कैसे लगाएं काजल?

आंखों को सुंदर दिखाने के लिए काजल लगाने के लिए हल्के हाथ से पलकों के बीच से काजल लगाना शुरू करें. इसके बाद दोनों तरफ बाहर की ओर तक लगाते जाएं. अब आपको ऊपरी पलक पर काजल लगाने के बाद उसी काजल का उपयोग करते हुए वॉटरलाइन पर भी लगाना है. इसे आगे बढ़ाते हुए एक गहरी रेखा बनाएं. इससे पहले आंख के नीचे पाउडर जरूर लगाएं. इससे काजल नहीं फैलता है. 

आईलाइनर आंखों में कैसे लगाएं?

कई लोगों के आंखों में आईलाइनर लगाते समय हाथ कांपते हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले आराम से कुर्सी पर बैठ जाएं. चम्मच की मदद से आंखों पर लाइनर लगाएं. चम्मच के लंबे हिस्से से लाइनर विंग बनाएं. इससे आपको लाइनर विंग बनाने में दिक्कत नहीं होगी. दोनों विंग परफेक्ट बनने के बाद आप चम्मच को उल्टा करके उसके घुमावदार हिस्से को आंखों पर रखकर अपना लाइनर लगा लें.

आंखों में काजल पहले लगाना चाहिए या आईलाइनर?

इसका जवाब है आंखों में सबसे पहले काजल लगाना चाहिए. आंखों के निचले हिस्से पर काजल लगाएं. इसके बाद अपनी ऊपरी पलकों पर आई लाइनर लगाएं. आप काजल लगाना शुरू करें. फिर इसे अपने पलकों के अंत तक ले जाएं. जहां ऊपरी पलक आंख के बाहरी कोने पर मुड़ जाती है. इसके बाद दोनों को अच्छी तरह से मैच करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Hair Growth: बालों में लगाएं ये Homemade Serum, सैलून के महंगे ट्रीटमेंट्स जैसा मिलेगा रिजल्ट

fashion news in hindi Fashion tips kajal and eyeliner latest Fashion News in hindi Best Ways to Apply Kajal Liner
      
Advertisment