Hair Growth: बहुत सारे लोग रूखे और बेजान बालों से परेशान रहते हैं. ऐसे में बालों को शाइनी और घना बनाने के लिए लोग सैलून में जाकर महंगे ट्रीटमेंट्स लेते हैं. इनसे फायदा तो होता है, लेकिन इसका असर टेंपोररी होता है. केमिकल होने की वजह से इसके साइड इफैक्ट भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर आप नेचुरली तरीके से बालों को चमकदार और मजबूत बनाना चाहती हैं तो घर पर केमिकल फ्री सीरम तैयार कर सकते हैं. इससे न केवल आपका महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए खर्च होने वाला पैसा बच जाएगा बल्कि आपको हेयर ग्रोथ भी मिलेगी.
प्याज, मेथी और कलौंजी से बनाएं सीरम (onion-kalonji hair growth serum)
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
1 मध्यम आकार का प्याज
2 टेबलस्पून मेथी दाना
1 टेबलस्पून कलौंजी
2 टेबलस्पून नारियल तेल
1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
घर पर हेयर सीरम कैसे बनाएं?
2 टेबलस्पून मेथी दाने और 1 टेबलस्पून कलौंजी को रातभर पानी में भिगो दें.
एक मध्यम आकार के प्याज को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें.
भिगोई हुई मेथी और कलौंजी को मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीस लें.
अब इसे छानकर इसका रस निकाल लें.अब एक कटोरी में प्याज का रस लें.
उसमें मेथी और कलौंजी का रस और नारियल तेल मिलाएं.
अब इसमें 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. सीरम तैयार है.
हेयर ग्रोथ के लिए कैसे बनाएं सीरम?
सबसे पहले मेथी और कलौंजी का रातभर पानी में भिगो दें.
इसके बाद प्याज को मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें.
अब एक पतीले में एक लीटर पानी डालकर उसे गर्म करें.
अब कलौंजी, मेथी और प्याज के टुकड़ों को डालकर उसे पकाएं.
पानी जब आधा हो जाए, तो आंच को धीमा करके 5 मिनट और पकाएं.
आंच बंद कर दें और पानी को छानकर एक दूसरे कंटेनर में ट्रांसफर करें.
जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे स्प्रे बोतल में डालें.
घर पर बनाएं सीरम को कैसे करें इस्तेमाल?
सीरम तैयार होने पर उसे स्प्रे बोतल में भर लें और अच्छी तरह शेक करें.
इसे बालों की जड़ों में स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें.
इसे कम से कम 1-2 घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें.
इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.
बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें .
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: क्यूट दिखने के लिए चौड़े माथे वाली लड़कियां करवाएं ये हेयरकट, हर आउटफिट पर करेगा सूट