क्यूट दिखने के लिए चौड़े माथे वाली लड़कियां करवाएं ये हेयरकट, हर आउटफिट पर करेगा सूट

Hair Cut For Big Foreheads Female: कई बार लड़कियों को ये समझ नहीं आता है कि अपने चौड़े या बड़े माथे को छ‍िपाने के लिए वो कौन सी हेयर कट करवाएं, ताकि उनका लुक अच्छा लगे.

Hair Cut For Big Foreheads Female: कई बार लड़कियों को ये समझ नहीं आता है कि अपने चौड़े या बड़े माथे को छ‍िपाने के लिए वो कौन सी हेयर कट करवाएं, ताकि उनका लुक अच्छा लगे.

author-image
Neha Singh
New Update
haircut

haircut Photograph: (news nation)

Hair Cut For Big Foreheads Female: सभी लड़कियां यंग और क्यूट दिखना चाहती हैं. लेकिन आजकल बहुत सारी लड़कियों और महिलाओं के बाल कम उम्र में झड़ने लगते हैं. बाल कम होने की वजह से वो अपनी उम्र से ज्यादा की नजर आने लगती हैं. ऐसे में उन्हें ये समझ नहीं आता है कि अपने चौड़े या बड़े माथे को छ‍िपाने के लिए वो कौन सी हेयर कट करवाएं, ताकि उनका लुक अच्छा लगे. अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो टेंशन मत लीजिए. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर कट लेकर आए हैं, जो फैशन में हैं. साथ ही ये हेयरकट कराने से आपको शानदार लुक मिलेगा. ये सभी तरह के आउटफिट पर भी अच्छे लगेंगे. 

साइड बैंग्स हेयरकट

Advertisment

जो लड़कियां अक्सर बीच की मांग निकालती हैं और उनको अपने चौड़े माथे को छुपाना है तो साइड बैंग्स हेयरकट करवाना चाहिए. इसके बीच मांग के अलावा साइड से भी स्टाइल किया जा सकता है. इसमें आप साइड बैंग्स आप बालों की लेंथ के अनुसार करवा सकते हैं. अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं और तिरछी मांग निकलती है तो भी ये हेयरकट करवा सकती हैं. चौड़े फेस और बड़े फेस पर यह हेयरकट देखने में अच्छा लगता है. 

लेयर्ड बॉब हेयरकट

इन दिनों लेयर्ड बॉब हेयरकट काफी ट्रेंड में है. इसे आप पीछे के साथ-साथ आगे से भी ट्राई कर सकती हैं. चौड़े माथे वाली महिलाओं को फ्रंट से लेयर्ड हेयरकट करवाना चाहिए. क्योंकि फ्रंट से बालों की डेंसिटी पीछे की तुलना में कम होती है. ऐसा करने से बाल फ्रिंज करवाने के बजाय उसे लेयर में कटवाएं. अगर आपको शॉर्ट हेयर रखना पसंद है तो भी इसे ट्राई कर सकती हैं. इससे बालों में वॉल्यूम आ जाता है. बालों को खुला रखना पसंद करती हैं, तो पीछे के अलावा फ्रंट से भी बालों को लेयर में कटवाएं.

​फुल फ्रिंज हेयरकट

अगर आपके बाल ज्यादा कम नहीं हुए हैं लेकिन माथा चौड़ा है तो आप ​फुल फ्रिंज हेयरकट करवा सकती हैं. ये लॉन्ग फेस और चौड़े माथे वाली लड़कियों पर अच्छा लगता है. इसकी खासियत ये है कि इसे लंबे और छोटे दोनों बालों पर किया जा सकता है. अगर आपके बालों की डेंसिटी फ्रंट से कम है तो माइक्रो फ्रिंज ऑप्शन चुना जा सकता है. फुल फ्रिंज हेयरकट में बालों को खुला भी रखा जा सकता है. साथ ही पोनी टेल भी बन सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मिनटों में घर पर बनाएं Stretch Marks के लिए सस्ती क्रीम, निशान हल्का करने में मिलेगी मदद

Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Hair Cut For Big Foreheads Female
Advertisment