मिनटों में घर पर बनाएं Stretch Marks के लिए सस्ती क्रीम, निशान हल्का करने में मिलेगी मदद

Stretch Mark Creams: यूं तो मार्केट में स्ट्रेच मार्क के लिए कई क्रीम मौजूद हैं. लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं.

Stretch Mark Creams: यूं तो मार्केट में स्ट्रेच मार्क के लिए कई क्रीम मौजूद हैं. लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Stretch Mark Creams

Stretch Mark Creams Photograph: (news nation)

Stretch Mark Creams: स्ट्रेच मार्क का नाम सुनते या पढ़ते ही दिमाग में गर्भावस्था के समय पेट या कमर के आसपास पड़ने वाले निशान याद आ जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है ये निशान महिला या पुरुष किसी के भी कहीं भी पड़ सकते हैं. यह त्वचा की एक आम समस्या है. लेकिन दिक्कत ये है कि स्ट्रेच मार्क दिखने में खराब लगते हैं. इससे कई बार लोग अपने मनपसंद कपड़े नहीं पहन सकते हैं. यूं तो मार्केट में स्ट्रेच मार्क के लिए कई क्रीम मौजूद हैं. लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं. ऐसे में आप घर पर ही स्ट्रेच मार्क के लिए बेहद कम दाम में क्रीम तैयार कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

शरीर पर क्यों पड़ जाते हैं स्ट्रेच मार्क्स?

Advertisment

शरीर में स्ट्रेच मार्क्स पड़ने की दिक्कत तब होती है जब स्किन अपनी इलास्टिसिटी क्षमता से अधिक खिंच जाती है. ऐसा होने से स्किन की मिडिल लेयर फट जाती है. इसके फटने से त्वचा पर निशान बन जाते हैं. शुरू में व्यक्ति की त्वचा के रंग के आधार पर लाल, बैंगनी या गहरे भूरे रंग के दिखाई देते हैं. बाद में ये निशान हल्के, सिल्वर या सफेद रंग के हो जाते हैं.

एलोवेरा जेल और बादाम के तेल से बनाएं क्रीम

स्ट्रेच मार्क को हटाने के लिए आप घर पर एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिलाकर क्रीम बना सकती हैं.  इसके लिए दोनों को बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें. अब इसे स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर लगाएं. क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए आप अच्छे तरीके से नहा लें. साथ ही शरीर को पूरा सुखा लें. गीले शरीर पर ये क्रीम लगाने से खुजली जैसी समस्या हो सकती है. 

विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल से तैयार करें क्रीम

घर पर आप विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल से भी क्रीम तैयार कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें. अब इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें. दोनों को अच्छी तरह मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स वाले एरिया पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. 

नारियल तेल के साथ कोकोआ बटर मिलाकर बनाएं क्रीम

घर पर बेहद कम दाम में आप नारियल तेल के साथ कोकोआ बटर मिलाकर भी क्रीम बना सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले कोकोआ बटर और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को थोड़ी ऐसे ही छोड़ दें. कुछ देर बाद इसे स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर लगा लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: आंखों की शेप के हिसाब से लगाएं आईलाइनर, टचअप देकर बदलें पूरा लुक

Fashion tips fashion news in hindi Stretch Marks how to get rid of Stretch Marks how to remove Stretch Marks reduce stretch marks stretch marks remedies Home remedies for stretch marks stretch marks remove at home latest Fashion News in hindi
Advertisment