Fashion Tips: कम पैसों में महंगे और स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये 8 फैशन टिप्स

Fashion Tips: हर कोई चाहता है कि उसका लुक महंगा और स्टाइलिश दिखें, लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करना जरूरी नहीं. कुछ आसान फैशन टिप्स अपनाकर आप भी कम बजट में क्लासी और एलिगेंट दिख सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Follow these 8 fashion tips to look expensive and stylish in less money Fashion news hindi

Fashion Tips: कम पैसों में महंगे और स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये 8 फैशन टिप्स Photograph: (Social Media)

Fashion Tips: हर कोई चाहता है कि उसका लुक क्लासी और महंगा दिखे, लेकिन इसके लिए हमेशा ब्रांडेड कपड़ों पर ढेर सारे पैसे खर्च करना जरूरी नहीं है. कुछ छोटे-छोटे फैशन ट्रिक्स अपनाकर आप भी अपने आउटफिट को एक्सपेंसिव और एलिगेंट लुक दे सकते हैं, वो भी बिना बजट बिगाड़े. तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स.

Advertisment

1. कपड़ों की फिटिंग हो परफेक्ट

चाहे कपड़ा महंगा हो या सस्ता, अगर उसकी फिटिंग सही नहीं है तो पूरा लुक खराब लग सकता है. बहुत ज्यादा टाइट या ढीले कपड़े पहनने से बचें. बेहतर होगा कि अपनी बॉडी के हिसाब से सही फिटिंग वाले कपड़े चुनें या टेलर से थोड़ा अल्टर करवाएं.

2. क्लासी और सिंपल कलर चुनें

अगर आप अपने लुक को महंगा दिखाना चाहते हैं तो ब्राइट और चटक रंगों की बजाय न्यूट्रल कलर जैसे सफेद, बेज, ग्रे, ब्लैक और नेवी ब्लू जैसे रंगों को अपनाएं. ये रंग हमेशा एलीगेंट और रिच लुक देते हैं.

3. फैब्रिक का रखें ध्यान

महंगा दिखने के लिए कपड़ों का फैब्रिक बहुत मायने रखता है. सिंथेटिक या सस्ते फैब्रिक की बजाय कॉटन, लिनेन, सिल्क और ऊनी कपड़े चुनें. ये दिखने में ज्यादा रिफाइंड लगते हैं और लंबे समय तक टिकते भी हैं.

4. साफ-सुथरे और प्रेस किए हुए कपड़े पहनें

अगर आपके कपड़े अच्छे से प्रेस नहीं किए गए हैं या उनमें दाग-धब्बे हैं, तो पूरा लुक खराब हो सकता है. इसलिए अपने कपड़ों को हमेशा साफ और अच्छी तरह से आयरन करके ही पहनें.

5. एक्सेसरीज कम लेकिन क्लासी हों

बहुत ज्यादा ज्वेलरी पहनने से लुक सस्ता लग सकता है. इसके बजाय, मिनिमल एक्सेसरीज़ जैसे छोटे स्टड्स, सिंपल ब्रेसलेट या एक क्लासी घड़ी पहनें. इससे आपका लुक ज्यादा स्टाइलिश लगेगा.

6. जूतों और बैग पर दें खास ध्यान

एक अच्छा और महंगा दिखने वाला लुक सिर्फ कपड़ों से ही नहीं आता, बल्कि आपके फुटवियर और बैग से भी झलकता है. इसलिए हमेशा क्लीन और अच्छी क्वालिटी के जूते और बैग का चुनाव करें. ब्रांडेड न सही, लेकिन स्टाइलिश और मेंटेन किए हुए जरूर हों.

7. मोनोक्रोम लुक आजमाएं

अगर आप पूरे आउटफिट में एक ही रंग या उसके अलग-अलग शेड्स पहनते हैं तो आपका लुक बहुत क्लासी और एलिगेंट दिखेगा. खासकर ब्लैक, व्हाइट और बेज जैसे कलर्स में मोनोक्रोम लुक काफी महंगा लगता है.

8. अच्छी खुशबू भी जरूरी है

एक अच्छी महक वाला परफ्यूम आपको न सिर्फ कॉन्फिडेंट महसूस कराएगा बल्कि आपके पूरे लुक को भी क्लासी बना देगा. सस्ते और बहुत तेज़ खुशबू वाले परफ्यूम की बजाय हल्की और लॉन्ग-लास्टिंग खुशबू चुनें.

महंगा और स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे ब्रांड्स पहनें. बस कपड़ों की फिटिंग, फैब्रिक, रंग और एक्सेसरीज़ पर थोड़ा ध्यान दें और छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें. सही चुनाव और स्मार्ट स्टाइलिंग से आप भी बिना ज्यादा खर्च किए एकदम क्लासी और एलिगेंट दिख सकते हैं!

Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

 

 

 

 

Fashion Newss Fashion tips Fashion News Fashion latest Fashion News in hindi fashion trends fashion trends in hindi fashion news in hindi
      
Advertisment