Fashion Tips: इंटरव्यू में पहला इंप्रेशन बहुत मायने रखता है. आपकी ड्रेसिंग, बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास सब मिलकर तय करते हैं कि सामने वाला आपको किस तरह देखेगा. कई बार लोग कपड़ों या तैयारियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और इसका असर उनके सिलेक्शन पर पड़ता है. अगर आप भी इंटरव्यू में अच्छा इंप्रेशन छोड़ना चाहते हैं, तो सही ड्रेसिंग और ग्रूमिंग के ये फैशन टिप्स जरूर अपनाएं.
नौकरी के हिसाब से कपड़े चुनें
हर नौकरी की अपनी एक ड्रेस कोड जैसी पहचान होती है. अगर आप कॉरपोरेट जॉब के लिए जा रहे हैं, तो फॉर्मल कपड़े सबसे सही रहेंगे. लड़कों के लिए सफेद या हल्के रंग की शर्ट, डार्क पैंट और ब्लेजर एक अच्छा ऑप्शन है. वहीं, लड़कियों को भी हल्के रंग के फॉर्मल कपड़े, कुर्ती-पैंट या पेंसिल स्कर्ट जैसे प्रोफेशनल लुक वाले आउटफिट चुनने चाहिए. अगर आप क्रिएटिव फील्ड में जा रहे हैं, तो थोड़ी स्टाइलिंग कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि लुक ज्यादा भड़कीला न हो.
बालों की स्टाइल सिंपल और प्रोफेशनल रखें
आपके बाल आपके लुक को पूरा करते हैं. लड़कियों के लिए सिंपल पोनीटेल, हल्के खुले बाल या साफ-सुथरी चोटी बढ़िया ऑप्शन हैं. वहीं, लड़कों को इंटरव्यू से पहले हेयरकट करा लेना चाहिए ताकि वे क्लीन और प्रोफेशनल दिखें. बहुत ज्यादा स्टाइलिंग या जेल लगाकर बालों को चमकाने से बचें.
मेकअप और ग्रूमिंग का रखें ध्यान
लड़कियों को बहुत भारी मेकअप करने से बचना चाहिए. हल्का फाउंडेशन, लाइट लिपस्टिक और सिंपल आईलाइनर ही काफी है. ज्यादा चमक-धमक से इंटरव्यू लेने वाले को लग सकता है कि आप प्रोफेशनल नहीं हैं. लड़कों को भी अपनी दाढ़ी और मूंछ को अच्छे से सेट कराकर जाना चाहिए, ताकि वे सलीकेदार दिखें. अगर क्लीन शेव लुक रखते हैं, तो इंटरव्यू से एक रात पहले शेव कर लें.
आरामदायक और सही फुटवियर पहनें
आपके जूते आपके लुक को और बेहतर बनाते हैं, लेकिन अगर वे अनकम्फर्टेबल होंगे, तो आपका ध्यान बार-बार वहीं जाएगा. लड़कियों के लिए बहुत ऊंची हील्स की जगह फ्लैट्स या लो-हील्स सही रहती हैं. वहीं, लड़कों को फॉर्मल शूज पहनने चाहिए, जो साफ और पॉलिश किए हुए हों.
ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें
इंटरव्यू में सिंपल और सोबर लुक ही अच्छा लगता है. लड़कियों को ज्यादा गहने पहनने से बचना चाहिए. एक छोटी ईयररिंग और एक सिंपल घड़ी ही काफी है. लड़कों के लिए भी वॉच और बेल्ट ही काफी माने जाते हैं.
इंटरव्यू में जाने से पहले सही कपड़े और लुक अपनाना जरूरी होता है. यह न सिर्फ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि इंटरव्यू लेने वाले पर भी अच्छा असर डालता है. इसलिए, आरामदायक और प्रोफेशनल कपड़े पहनें, सिंपल हेयरस्टाइल रखें और अपने लुक को ज्यादा ओवरड्रेस्ड या कैजुअल न बनाएं. सही वेशभूषा और आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू में जाएंगे, तो सफलता के मौके भी बढ़ जाएंगे.
Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.