Summer Fashion Tips: मार्च महीना शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, इसके बाद गर्मी का असर धीरे-धीर देखने को मिलेगा. बढ़ती गर्मी के कारण लोगों के जीवनशैली में पूरी तरह से बदलाव आ जाता है. बदलते मौसम का असर न सिर्फ हमारी सेहत पर बल्कि हमारे कपड़ों पर भी पड़ता है. इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं जो आरामदायक होते हैं. गर्मी के मौसम में ज्यादातर लड़कियां अपनी स्टाइलिंग को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. अगर आप भी गर्मी के लिए कुछ ऐसे ही आरामदायक कपड़ों की तलाश में हैं, तो ये आउटफिट्स खास हो सकते हैं.
कॉटन फ्रॉक(Cotton frock)
गर्मियों के मौसम में फैशनेबल और आरामदायक आउटफिट के लिए आप कॉटन फ्रॉक पहन सकती हैं. लाइट शेड वाली फ्लोरल प्रिंट की फ्रॉक में आप काफी सुंदर नजर आएंगी, साथ ही ये फ्रॉक आपको गर्मी में होने वाली इरिटेशन से भी बचाएगी.
लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो( Long kurti and palazzo)
कॉटन की लॉन्ग कुर्ती इस सीजन में आरामदायक और स्टाइलिश आउटफिट साबित होगी. आप कुर्ती के साथ प्लाजो या लेगिंग भी पहन सकती हैं. इसके अलावा आप कुर्ती और लॉन्ग स्कर्ट भी पहन सकती हैं. ये आउटफिट न सिर्फ आपको क्लासी लुक देंगे बल्कि गर्मी से भी बचाएंगे.
मैक्सी ड्रेस( Maxi dress)
अगर आप इस मौसम में कुछ वेस्टर्न वियर चाहती हैं तो इसके लिए कॉटन मैक्सी ड्रेस चुन सकती हैं. यह एक ऐसी आउटफिट है जो हर किसी के शरीर के प्रकार पर फिट बैठती है. साथ ही अपने ढीलेपन के कारण यह आपको गर्मी में भी आरामदायक फील कराता है.
कॉटन शर्ट और फॉर्मल पैंट ( Cotton Shirt and Formal Pant)
गर्मियों के मौसम में ऑफिस के लिए कॉटन शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट केरी करना बेस्ट हो सकता है. इसे पहनकर आप न सिर्फ कैजुअल लुक पा सकेंगी बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखेंगी. आप ऑफिस में पैंट के साथ फॉर्मल कुर्ती भी पहन सकती हैं.
Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
Best Office Outfit Ideas: ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.