Fashion Tips: बिना GYM के भी दिख सकती है स्लिम, जानें टिप्स

पतले लोगों को वॉल्यूम वाले कपड़े पहनने चाहिए. पतले लोगों को डार्क रंग के कपड़ो से थोड़ा दूर रहना चाहिए. क्योंकि उसमें वो ज्यादा स्लीम दिखने लगती हैं. लाईट कलर के कपड़े पहने से उनका शरीर भरा-भरा लगता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Fashion Tips

Fashion Tips( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

आज कल हर कोई स्लिम दिखना चाहता है लेकिन कई घरेलू उपाय को अपनाने के बाद भी वो परफेक्ट नहीं दिख पाते हैं. लेकिन हम आपको आज ऐसे कई टिप्स देने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप स्लिम दिख सकती है. वहीं जो अधिक पतले हो वो थोड़े हेल्दी दिख सकते हैं. आप अपने ड्रेसिंग सेंस को बदलकर अपने मन का लुक पा सकती है. तो फिर नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान से पढ़िए और आज ही इसे आजमाना शुरू कर दीजिए.

Advertisment

और पढ़ें: साड़ी पहनने का है शौक तो अब इन अलग-अलग स्टाइल में करें Try, आएगा फैशनेबल लुक

1. अगर पतला दिखना है तो पहने ऐसी ड्रेस

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें आपने जो कपड़े पहने हैं वो ज्यादा ढीले न हो. आप जो भी कपड़े पहने वो परफेक्ट फिटींग होने चाहिए. न ज्यादा टाइट और ना ज्यादा लूज. परफेक्ट फिटींग के कपड़े पहने से आप स्लिम दिखते हैं.
डार्क रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें. आप चाहें तो ब्लैक, ग्रे, पर्पल, ब्राउन रंग के कपड़े चुन सकती हैं. ऐसे रंग के कपड़े पहनने पर आप स्लिम दिखेंगी. इसके अलावा सिर्फ एक रंग के कपड़े पहनकर भी पतली दिख सकती हैं. अगर आप ऑफ द टॉप ड्रेसेज पहनती है तो इससे आपकी कमर का मोटपा छुप जाता है. साथ ही बड़े प्रिंट वाले कपड़े पहनना थोड़ा अवॉइड करें.

2. पतला नहीं दिखना है तो पहने ऐसे कपड़े

पतले लोगों को वॉल्यूम वाले कपड़े पहनने चाहिए. पतले लोगों को डार्क रंग के कपड़ो से थोड़ा दूर रहना चाहिए. क्योंकि उसमें वो ज्यादा स्लीम दिखने लगती हैं. लाईट कलर के कपड़े पहने से उनका शरीर भरा-भरा लगता है.

आप जो भी कपड़े पहनती हैं वो आपके लिए कंफर्टेबल होना चाहिए. इसके अलवा ऑकेजन के हिसाब से कपड़े पहने. ऑफिस वियर अलग होने चाहिए और पार्टी वियर अलग. कपड़ों का चयन करते वक्त इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्तों में बढ़ रही है दूरियां तो ऐसे बनाएं अपना रिश्ता मजबूत, बना रहेगा प्यार

3. हाइट के हिसाब से पहने कपड़े

लंबे लोगों पर तो हर तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं. लेकिन छोटे लोगों को अपने ड्रेस के चयन में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. हांलाकि उनके लिए भी काफी ऑपशन है. जैसे की वर्टिकल लाइन्स वाले कपड़े उनके लिए परफेक्ट रहते हैं. ज्यादा तर मोनोक्रोम लुक बना कर कपड़े पहने. बड़े प्रिंट या पैटर्न के कपड़ो से थोड़ा दूर रहे, तो वी नेकलाइन के कपड़े उन पर ज्यादा फिट होते हैं.

Source : News Nation Bureau

Gym Slim Tips lifestyle News In Hindi लाइफ स्टाइल न्यूज फैशन टिप्स Fashion tips
      
Advertisment