फेस दिखेगा ग्लोइंग और ब्यूटिफुल, जब अपनाएंगे ये घरेलू नुस्खे ईजी और सिंपल

सबसे पहले फेस पैक के तौर पर अप्लाई करना आता है. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना. बहुत ही सिंपल तरीके से इसका फेस पैक बनाया जा सकता है. बस करना ये है कि दो चम्मच मिल्क पाउडर लें. उसमें थोड़ी-सी हल्दी और एक चम्मच बेसन मिला लें.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Face

Face( Photo Credit : News Nation)

आजकल हर किसी को ब्यूटिफुल और ग्लोइंग स्किन पसंद है. लेकिन, सवाल ये है कि वो कैसे पाएं. अब मार्केट का कोई प्रोडक्ट नहीं छोड़ा. डॉक्टर्स की दवाईयां नहीं छोड़ी. मेकअप नहीं छोड़ा. लेकिन, स्किन साफ होने का नाम नहीं ले रही है. भई टेंशन क्यों लेते है. हम है ना. हमारे पास तो होम रेमेडीज है ही. जो ना सिर्फ टैनिंग बल्कि दाग-धब्बे भी फेस से छूमंतर कर देगा. तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए बनाते है वो फेस पैक. लेकिन, भई रुकिए पहले बता तो दें कि वो फेस पैक बनेगा किस चीज का. जी वो बनेगा दूध के पाउडर का. बहुत पी लिया दूध. अब, जरा फेस पर लगाकर देख लें. अब, आपको इसके तरीके बता देते है कि किस-किस तरह से इसे फेस पर लगाया जा सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : व्रत में खाने के लिए मांगेंगे सारे, जब ऐसे बनाएंगे चटपटे फ्राई सिंघाड़े

जिसमें सबसे पहले फेस पैक के तौर पर अप्लाई करना आता है. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना. बहुत ही सिंपल तरीके से इसका फेस पैक बनाया जा सकता है. बस करना ये है कि दो चम्मच मिल्क पाउडर लें. उसमें थोड़ी-सी हल्दी और एक चम्मच बेसन मिला लें. उसके बाद इस फेस पैक में दो से तीन चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से फेस से टैनिंग की सारी प्रॉब्लम दूर हो जाती है. ये तो था फेस पैक बनाने का तरीका. अब जरा दूसरा तरीका भी देख लें.

यह भी पढ़े : शिमला घूमने जाएं तो इन एडवेंचरस जगहों का लुफ्त जरूर उठाएं

तो इस लिस्ट में दूसरा तरीका मिल्क पाउडर को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करना है. करना इसमें भी ज्यादा कुछ नहीं है. बस, दो चम्मच मिल्क पाउडर लें. उसमें आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिक्स कर लें. उसके बाद एक बड़ा चम्मच कॉकॉनट ऑयल मिलाकर स्मूथ-सा पेस्ट तैयार कर लें. बस, 5 से 7 मिनट के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें. इस पेस्ट को बहुत ही हल्के हाथ से चेहरे पर लगाकर स्क्रब करते जाएं. स्क्रबिंग करने के बाद थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करिए. फर्क आपको खुद ही महसूस होने लगेगा.

यह भी पढ़े : इस एक्ट्रेस का व्हाइट हो या ब्लैक लिबास, दोनों में ही लग रहीं है झक्कास

अब अगर पिंपल्स से छुटकारा पाना है तो ये फेस पैक तो जरूर बनाकर लगाएं. जिसके लिए बहुत ही कम इंग्रीडिएंट्स की जरूरत है. तो भई, आपको सिर्फ मिल्क पाउडर, 1 चम्मच हल्दी और 1 ही चम्मच शहद लेना है. उसके बाद बहुत ही आसान से फेस पैक बनाना है. जिसके लिए इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. उसेक बाद फेस पर थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें. जब तक कि वो सूख ना जाएं. उसके बाद इसे गर्म पानी से धो लें. बस, इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार करें. ये आपके पिंपल्स, मुंहासे और झूरियां कम कर देगा. 

Source : News Nation Bureau

natural home remedies remove pimples naturally simple home remedies Pimples Home Remedies home remedies for acne and pimple home remedy for acne acne and pimples home remedies home remedies milk powder Home Remedies For Pimples
      
Advertisment