बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शोभा, Eid Fashion 2025 में कैरी करें खूबसूरत डिजाइन के चांदबाली झुमके

Eid Fashion 2025: आपका ईद लुक तभी कंप्लीट होगा जब आप सही ज्वेलरी पहनेंगी. चाहे आप रॉयल कुंदन, ट्रेडिशनल केम्प, आर्टिस्टिक मीनाकारी, बोहो ऑक्सीडाइज्ड या एलीगेंट गोल्ड-पर्ल इयररिंग्स लेना चाहती हों, यहां आपके लिए सबकुछ मौजूद है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Eid Fashion 2025 Chandbali Jhumka

Eid Fashion 2025 Chandbali Jhumka

Eid Fashion 2025: ईद पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं लेकिन अभी तक परफेक्ट ईयररिंग्स नहीं मिलीं? चाहे आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पसंद हो या मीनाकारी का बारीक काम, यहां आपको किफायती कीमत में कई खूबसूरत चांदबाली झुमके मिलेंगे. ये झुमके आपके शरारा-घरारा, अनारकली सूट या कुर्ता-प्लाजो के साथ परफेक्ट लगेंगे. अपने एथनिक Fashion को एन्हेंस करने के लिए आप इन्हें ले सकती हैं. इनमें आपको कलर और डिजाइन का ऑप्शन मिल जाएगा. ईद पार्टी के बाद अन्य फंक्शन में भी कैरी करने के लिए इन्हें लिया जा सकता है. इनका मेटल फ्रेम मजबूत है. पक्के रंग में होने की वजह से इनका रंग कभी निकलता नहीं है. 

Advertisment

Ceramides For Skin Benefits: ग्लोइंग ब्राइट स्किन के लिए लगाएं सेरामाइड युक्त ब्यूटी क्रीम, मिलेगी फ्लॉलेस जवां त्वचा

Eid Fashion 2025: खूबसूरत डिजाइन के चांदबाली झुमके का कलेक्शन

हमने यहां पांच अलग-अलग स्टाइल के चांदबाली झुमके की जानकारी दी है, जिनमें आपको शानदार कारीगरी देखने को मिलेगी. इनमें से कोई भी एक चुनकर आप अपने एथनिक लुक में चार चांद लगा सकती हैं. तो चलिए, जानते हैं ट्रेंडी Chandbali Jhumka Designs के बारे में. इन्हें कैरी कर आपको एक शाइनी और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी आप इन्हें पहन सकती हैं. लिस्ट किए गए झुमके की खासियत की बात करें, तो इनका फ्रेम बहुत मजबूत है, जिससे ये जल्दी खराब नहीं होते हैं. साथ ही, इनका रंग भी हल्का नहीं होता. 

1. पर्ल और कुंदन चांदबाली झुमके 

Kundan Circular Chandbali

ईद या किसी फेस्टिव पार्टी में रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो पर्ल और कुंदन वर्क वाले ये चांदबाली इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. मोतियों की खूबसूरती और बारीक कुंदन कारीगरी इन झुमकों को क्लासिक लुक देती है. इन्हें कैरी कर रॉयल लुक मिलता है. शादी, त्योहार या किसी ग्रैंड इवेंट्स पर आप इसे पहन सकती हैं. खूबसूरत लुक पाने के लिए इन्हें साड़ी, लहंगे और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पेयर किया जा सकता है. ट्रेडिशनल लुक देने के लिए इस Chandbali Earrings पर गोल्ड टोन वर्क है. ईद के मौके पर ये आप इसे किसी भी सूट के साथ कैरी कर सकती हैं. 

2. गोल्ड प्लेटेड और केम्प चांदबाली झुमके 

Contemporary Chandbalis Earrings

केम्प ज्वेलरी अपनी लाल और सफेद स्टोन्स के लिए जानी जाती है, जो इसे बेहद एलीगेंट लुक देती हैं. गोल्ड प्लेटेड फ्रेम और केम्प वर्क से बना यह झुमका कांजीवरम साड़ी और सिल्क सूट के साथ बेहद खूबसूरत लगेगा. इसकी खासियत यह है कि इसमें गोल्ड प्लेटेड फ्रेम है और इयररिंग्स पर केम्प वर्क किया गया है. आर्टिफिशियल डायमंड होने की वजह से इसे चमक भी अच्छी मिल रही है. वहीं, क्लासी रॉयल लुक के लिए इस Chandbali Jhumka Designs में अच्छी क्वालिटी का मोती लगा है, त्योहार और वेडिंग फंक्शन पर आप इसे पहन सकती हैं. अनारकली सूट या लॉन्ग सूट के साथ इसे पेयर करने पर आपको बेहद प्यारा लुक मिलेगा. 

3. पिंक मीनाकारी चांदबाली झुमके

Pink Meenakari Jhumka Earrings
कलरफुल और आर्टिस्टिक लुक किसी पसंद नहीं होता. खासतौर पर जब फेस्टिव सीजन हो, तो ऐसी ज्वलेरी हमारे एथनिक लुक में चार चांद लगा देती हैं. अगर आपके आउटफिट का रंग सिंपल या लाइट है, तो पिंक मीनाकारी वर्क वाले इस Chandbali Earrings को ले सकती हैं. इससे आपके सिंपल-सोबर लुक में एक कलर ऐड होगा. इन झुमकों में गुलाबी रंग की बारीक मीनाकारी की गई है, जो इन्हें आर्टिस्टिक और यूनिक बनाती है. लाइटवेट होने की वजह से इन्हें आराम से कैरी किया जा सकता है. ये ट्रेडिशनल और इंडो फ्यूजन दोनों लुक्स के लिए बेस्ट हैं. झुमके में मोती की लड़ियां लगी हैं. 

यह भी पढ़ें: मिड और मैक्सी लेंथ की Denim Skirts For Women, जो आपको देंगी सुपर क्लासी लुक

4. ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली झुमके

Oxidised Kundan Jhumkas

बोहो-चिक डिजाइन इनदिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं. बोल्ड ट्रेडिशनल लुक के लिए इसे हर कोई कैरी करना पसंद कर रहा है. अगर आप भी मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स चाहती हैं, तो विंटेज लुक वाला यह इयररिंग्स ले सकती हैं. इसे कॉटन कुर्ती, साड़ी और वेस्टर्न ड्रेस के साथ पेयर किया जा सकता है. इसमें आपको रस्टिक ऑक्सीडिजाइड्स शेड मिलेगा. यह झुमका आपको Eid Fashion 2025 में भीड़ से अलग स्टाइल स्टेटमेंट देगा. लाइटवेट होने की वजह से आप इसे पूरे दिन कैरी कर सकेंगी. 

5. गोल्ड और व्हाइट पर्ल क्रिसेंट चांदबाली झुमके 

Crescent Shaped Chandbalis

इसमें कोई दो राय नहीं कि टाइमलेस एलीगेंस के लिए गोल्ड और व्हाइट पर्ल की ज्वेलरी सबसे बेस्ट होती है. ये कभी आउट ऑफ द ट्रेंड नहीं होते और इन्हें कई आउटफिट्स के साथ पेयर किया जा सकता है. क्लासी एलिगेंट लुक पाने के लिए आप इन्हें ईद के मौके पर कैरी कर सकती हैं. हालांकि इन्हें शादी और फेस्टिव पार्टी में भी स्टाइल किया जा सकता है. गोल्डन टच और मोतियों के क्लासिक कॉम्बिनेशन वाले इस Chandbali Jhumka Designs को साड़ी के साथ पेयर करने से आपको रॉयल लुक मिलेगा. आप चाहें, तो इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Eid Fashion 2025 Chandbali Jhumka Designs Chandbali Earrings Chandbali Jhumka Jhumka Designs fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment