Ceramides For Skin Benefits: ग्लोइंग ब्राइट स्किन के लिए लगाएं सेरामाइड युक्त ब्यूटी क्रीम, मिलेगी फ्लॉलेस जवां त्वचा

Ceramides For Skin Benefits: अगर आपकी स्किन ड्राय या सेंसिटिव है, तो आपको सेरामाइड्स युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये केवल नमी देने का काम नहीं करते, बल्कि स्किन बैरियर को रिपेयर करके नमी को लॉक भी करते हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Ceramides For Skin Benefits

Ceramides For Skin Benefits

Ceramides For Skin Benefits: क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि ढेर सारा मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी आपकी स्किन ड्राई रह रही है? लाख होम रेमेडीज अपनाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा. इसका मतलब आपको स्किन बैरियर की प्रॉब्लम हो चुकी है. इसी वजह से आपकी स्किन हमेशा बेजान और इरिटेटेड लग रही है और आपको खूबसूरत Fashion लुक नहीं मिल रहा. इससे बचने के लिए आप सेरामाइड्स युक्त क्रीम लगा सकती हैं. 

Advertisment

अब आप सोच रही होंगी कि सेरामाइड्स होती क्या है? ये वो चीज है जो आपकी त्वचा को बाहरी नुकसान से बचाती है और उसे हाइड्रेटेड बनाए रखती है. जब स्किन बैरियर कमजोर हो जाता है, तो आपकी त्वचा नमी खोने लगती है, जिसकी वजह से रेडनेस,स्किन में जलन होना, स्किन का सेंसिटिव हो जाना. ऐसी समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए सेरामाइड्स युक्त क्रीम लगाना बेहद जरूरी है. 

मिड और मैक्सी लेंथ की Denim Skirts For Women, जो आपको देंगी सुपर क्लासी लुक

Ceramides For Skin Benefits: स्किन को मिलेगा नेचुरल रंग और ग्लो 

सेरामाइड्स को स्किन केयर का हीरो माना जाता है. ये आपकी त्वचा को मजबूत बनाते हैं, नमी लॉक करते हैं और स्किन इरिटेशन को शांत करते हैं. अगर आपकी स्किन ड्राई, सेंसिटिव या पैची हो गई है, तो आपको सेरामाइड्स युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स अपनी रूटीन में शामिल करना चाहिए. ये स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाए रखते हैं. इसे लेने से पहले आइए जानते हैं कि आखिरकार सेरामाइड्स क्या हैं? ये Moisturizer With Ceramides आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद होते हैं और क्यों इन्हें ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे जरूरी माना जाता है. साथ ही, सेरामाइड्स युक्त क्रीम की भी लिस्ट देखते हैं.

1. सेरामाइड्स क्या हैं?

Atoderm Intensive Baume Moisturiser

कल्पना करें कि आपकी स्किन एक दीवार है और इसकी कोशिकाएं ईंटें. अब सेरामाइड्स इसमें वो गोंदे हैं, जो इन ईंटों को जोड़कर रखती हैं. सेरामाइड्स असल में फैट्स (Lipids) होते हैं जो आपकी त्वचा में प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं. ये त्वचा को मजबूती, हाइड्रेशन और सुरक्षा प्रदान करते हैं. लेकिन बढ़ती उम्र, प्रदूषण, हार्श स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और खराब जीवनशैली की वजह से हमारी त्वचा से सेरामाइड्स खत्म होने लगते हैं. जब ऐसा होता है, तो त्वचा कमजोर हो जाती है और नमी को बनाए रखने में असमर्थ हो जाती है. Ceramides Cream आपको इन सभी समस्याओं से बचाती और आपको जवां स्किन देती है. स्किन बैरियर को हमेशा के लिए रिपेयर करने के लिए आप ये क्रीम ले सकते हैं. 

2. सेरामाइड्स कम होने के नुकसान क्या हैं?

Ceramides Barrier Repair

आपकी त्वचा का बैरियर एक ढाल की तरह काम करता है, जो नमी को बनाए रखता है और बाहरी हानिकारक तत्वों को अंदर जाने से रोकता है. लेकिन जब यह कमजोर हो जाता है, तो आपकी त्वचा को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे त्वचा में नमी की कमी होने लगती है. स्किन लाल और सेंसिटिव हो जाती है. स्किन केयर प्रोडक्ट्स या मौसम के बदलाव पर त्वचा तुरंत प्रतिक्रिया देने लगती हैं. कमजोर स्किन बैरियर बैक्टीरिया को अंदर जाने देता है, जिससे पिंपल्स हो सकते हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए आप Moisturizer With Ceramides ले सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Best 3 Inch Heels For Women स्टिलेटो, ब्लॉक और वेज स्टाइल की हील सैंडल में पाएं सुपर स्टाइलिश लुक

3. सेरामाइड्स कैसे काम करते हैं?

Ceramide & Vitamin C Oil-Free Moisturizer

सेरामाइड्स स्किन बैरियर को रिपेयर करते हैं. ये त्वचा की कोशिकाओं के बीच के गैप को भरते हैं, जिससे स्किन बैरियर मजबूत होता है. सेरामाइड्स युक्त क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी बनी रहती है. इससे स्किन को अच्छी हाइड्रेटेशन भी मिलती है. ये पॉल्यूशन या फिर हानिकारक कैमिकल्स की वजह से होने वाली रेडनेस और इरिटेशन को शांत करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहे, तो Ceramides Cream को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना बहुत जरूरी है. ये स्किन की फ्लेकिंग और ड्राइ पैचेस को कम करते हैं. 

4. सेरामाइड्स किन त्वचा समस्याओं के लिए फायदेमंद हैं?

Ceramides Body Lotion

सेरामाइड्स केवल ड्राई स्किन के लिए नहीं, बल्कि स्किन प्रॉब्लम्स संबंधित रोग के लिए भी उपयोगी हैं. अगर आपको एक्जिमा या रोसैशिया जैसी स्किन प्रॉबल्म है, तो आप इसे लगा सकती हैं. इसे लगाने से स्किन बैरियर मजबूत बनते हैं और फ्लेयर अप्स कम होता है. सेरामाइड्स से स्किन को सूदिंग इफेक्ट मिलता है और रेडनेस कम होती है. Ceramides For Skin Benefits स्किन को हाइड्रेट करके खुजली और रूखापन दूर करने का काम करते हैं. एंटी एजिंग के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे लगाने से फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Ceramides For Skin Benefits Moisturizer With Ceramides Ceramides Cream Ceramides For Skin fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment