लड़के और लड़कों के लिए Easter Sunday 2025 स्पेशल स्टाइलिंग गाइड, ट्रेंडी लुक के लिए ट्राय करें पेस्टल शेड्स आउटफिट्स

Easter Sunday 2025: इस ईस्टर फेस्टिवल आप अपने लुक को यूनिक और एलिगेंट बनाना चाहती हैं, तो व्हाइट और बेज़ कलर से हटके ट्राय करें पेस्टल कलर शेड्स के कपड़े. 

author-image
Priya Singh
New Update
Easter Sunday 2025

Photograph: (Freepik)

Easter Sunday 2025: ईस्टर संडे… यानी ईसाई धर्म का वो खास त्योहार जिसे इस धर्म के लोग बेहद खुशी और जश्न के साथ मनाते हैं. प्रभु यीशु के पुनर्जन्म की खुशी में इस दिवस को मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु क्रॉस पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन फिर से जीवित हो गए थे. प्रभु यीशु के जीवन की नई शुरुआत और नई आशा को सेलिब्रेट करने के लिए क्रिश्चियन समुदाय के लोग हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. यह त्योहार आमतौर पर मार्च महीने के अंत से अप्रैल के बीच पड़ता है. इस दिन चर्च में प्रार्थनाएं होती हैं, परिवारों में गेट-टुगेदर होता है, बच्चे ईस्टर एग हंट का मजा लेते हैं. तो आइए इस Fashion गाइड में जानते हैं कि आप इस त्योहार को किस तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस त्योहार में कैसे तैयार होना चाहिए.

Advertisment

ब्लैक कलर के ये डिसेंट Good Friday Outfit Ideas देंगे आपको सोबर लुक

Easter Sunday 2025: ईस्टर थीम से मैचिंग आउटफिट्स का कलेक्शन

ईस्टर के दिन लोग लाइट और पेस्टल शेड्स के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. इस दिन को पवित्र दिन की तरह देखा जाता है. इसलिए इस दिन लाउड और वाइब्रेंट कलर के कपड़े पहनने से बचें. सिंपल, लाइटवेट और क्लीन रंगों के कपड़े पहनें. फैशन ट्रेंड की बात करें, तो इस वक्त पेस्टल शेड्स मार्केट में छाए हुए हैं. फेस्टिव स्टाइलिंग के लिए इसे पसंद किए जा रहा है. ईस्टर संडे के मौके पर आप भी स्टाइलिश तरीके से तैयार होना चाहती हैं, तो Pastel Color Outfits अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. 

पेस्टल शेड्स क्यों होते हैं ईस्टर संडे के लिए बेस्ट?

पेस्टल शेड्स में बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, लेमन यलो, लैवेंडर, स्काई ब्लू और पीच जैसे आकर्षक कलर आते हैं. ये रंग न केवल आंखों को सुकून देते हैं बल्कि ईस्टर की पॉजिटिव और प्योर वाइब को भी प्रदर्शित करते हैं. पेस्टल कलर का आउटफिट पहनकर किसी भी फेस्टिवल में फ्रेश और एलिगेंट लुक मिलता है. ये कलर्स आपको सॉफ्ट, ग्रेसफुल और फेस्टिव मूड देते हैं. 

पेस्टल शेड्स की खासियत क्या है?

पेस्टल शेड्स सभी पर अच्छे लगते हैं. चाहे वो बच्चे हों, यंग लड़के-लड़कियां हों या फिर बुजुर्ग. इसे हर कोई कॉन्फिडेंस के साथ पहन सकता है. ये कलर शेड्स हर स्किन टोन पर सूट करते हैं. इसमें सभी का रंग निखरकर सामने आता है.

यह भी पढ़ें: रिलैक्स्ड डे से लेकर पार्टी नाइट तक Shirt Vs Kurta For Men में कौन देगा आपको ग्लोबल अपील

पेस्टल शेड्स में स्टाइलिंग आइडिया 

Pastel Color Outfits Easter

ईस्टर डे पर पहनने के लिए पेस्टल कलर में कुछ स्टाइलिश ड्रेसेस ढूंढ रही हैं, तो लड़कियां इस फेस्टिवल पर पेस्टल पिंक या लैवेंडर कलर की फ्रिल ड्रेस, मिंट ग्रीन स्कर्ट के साथ सफेद टॉप या फिर पेस्टल पीच शरारा कैरी कर सकती हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए साथ में पर्ल ज्वेलरी और लाइट मेकअप करें. 

लड़कों के लिए स्टाइलिंग आइडिया 

Party Wear Outfits

लड़के इस खास मौके पर पाउडर ब्लू शर्ट के साथ सफेद ट्राउजर, लेमन यलो कुर्ता या फिर हल्का ग्रे ब्लेजर ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ क्लासी लुक पाने के लिए साथ में टैन या ब्राउन लोफर्स कैरी करें. यह आपको हैंडसम लुक देगा. 

बच्चों के लिए स्टाइलिंग आइडिया 

Easter Sunday Outfit For Kids

बच्चों को फेस्टिवल पर तैयार होना बेहद पसंद होता है. वो अपने नई ड्रेसेस और आउटफिट्स को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. ईस्टर संडे के दिन आप बच्चों को क्यूट से पेस्टल कलर के को-ऑर्ड सेट, फ्रॉक या पैंट सस्पेंडर पहना सकते हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

पेस्टल कलर आउटफिट्स ईस्टर संडे Party Wear Outfits Pastel Color Outfits Easter Sunday 2025 फैशन न्यूज Easter Sunday fashion news in hindi Fashion tips
      
Advertisment