Shirt Vs Kurta For Men: चाहे किसी भी लड़के की वॉर्डरोब खोल लें. उसमें दो चीजें जरूर मिलेंगी. एक शर्ट, दूसरा कुर्ता. शर्ट और कुर्ता मेंस फैशन का अहम हिस्सा हैं. कैजुअल ऑकेजन हो या फिर स्पेश. लड़के इन दो क्लोदिंग पीसेज को पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन दोनों में फर्क क्या है और दोनों में से ज्यादा स्टाइलिश आउटफिट कौन है. तो आइए इस Fashion गाइड की मदद से जानते हैं शर्ट और कुर्ता में से आपके लिए बेस्ट आउटफिट कौन हो सकता है.
कूल एंड क्लासी दिखने के लिए Men's Cargo Jeans के साथ क्या पहनें? देखें ट्रेंडी आइडियाज
Shirt Vs Kurta For Men: कौन है फैशन में बेस्ट
ऑफिस के रिलैक्स्ड डे से लेकर पार्टी नाइट तक, शर्ट और कुर्ता हर फैशन लवर की अलमारी में होते हैं. इनका स्टाइल और फील एक-दूसरे से बेहद अलग होता है. कई बार ऐसा होता है कि किसी स्पेशल ऑकेजन में जाने से पहले हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या पहनें? ट्रेडिशनल टच वाला कुर्ता या फिर क्लासी लुक वाला फॉर्मल Shirt For Men. आपको इस दुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए यहां हम इनदोनों आउटफिट्स के फायदे और स्टाइलिंग के बारे में बता रहे हैं.
1. Men's Kurta Design और शर्ट में कौन है ज्यादा वर्सेटाइल
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/vFT34Az4CVQiHnvTHtZ0.jpg)
फैशन इंडस्ट्री में वर्सटिलिटी का मतलब होता है किसी भी आउटफिट्स को आप कितने मौकों पर पहन सकते हैं. कुर्ता अब एक ऐसा स्टाइलिश क्लोदिंग पीस बन गया है, जो केवल शादी-ब्याह या त्योहारों तक सीमित नहीं है. बल्कि ऑफिस लुक में भी शामिल किया जा रहा है. कैजुअल लुक के लिए लड़के इसे जींस के साथ पेयर कर रहे हैं. जूती के साथ कुर्ता पजामा पहना जाए, तो ट्रेडिशनल लुक मिलता है. वहीं, सैंडल या लोफर्स के साथ कैरी कर लिया जाए तो मॉडर्न टच मिलता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/6PCu6DJZixXCAZGmrzoH.jpg)
शर्ट्स की बात करें, तो इसे आप किसी भी दिन कैरी कर सकते हैं. ऑफिस में फॉर्मल लुक, छुट्टी के दिन कैजुअल और पार्टी में सेमी फॉर्मल. बस एक्सेसरीज बदलें और कॉलर को ओपन रखें. अलग लुक तैयार. प्रोफेशन मीटिंग में जा रहे हैं, तो शर्ट के ऊपर ब्लेजर कैरी कर लें और अगर दोस्तों के साथ ट्रिप या आउटिंग पर जा रहे हैं, तो टी शर्ट के ऊपर ओपन शर्ट पहनें.
2. Shirt For Men और कुर्ता में किसी कल्चरल वैल्यू ज्यादा है?
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/t9ZbVceEgC5CVwXjzYxj.jpg)
कुर्ता सदियों से हमारे कल्चर का हिस्सा रहा है. चाहे दिल्ली की गलियों में हो या ढाका के बाजारों में. कुर्ता हर जगह अपनी एक अलग पहचान रखता है. इसमें हमारी विरासत, कारीगरी और ट्रेडिशनल कला का मेल नजर आता है. बनारसी सिल्क हो या कश्मीरी कढ़ाई, हर कुर्ते की अपनी एक कहानी होती है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/ptnmy21ltneZdyNK2liG.jpg)
वहीं शर्ट्स की बात करें, तो यह एक ग्लोबल फैशन बन चुकी है. कॉलर, बटन और फिटिंग इन सबने शर्ट को प्रोफेशनल और मॉडर्न स्टाइल का सिंबल बना दिया है. ऑफिस से लेकर कैजुअल फ्राइडे तक, शर्ट हर मौके पर फिट बैठती है. इनका सफर 19वीं सदी से आज तक लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. मतलब साफ है कुर्ता पहनने का मतलब अपनी जड़ों से जुड़ना, जबकि शर्ट पहनना एक ग्लोबल स्टाइल को अपनाना है.
3. Men's Kurta Design या शर्ट कौन है ज्यादा कंफर्टेबल?
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/kuhDxA9Q65KD5rrXDWfi.jpg)
कंफर्ट की बात करें, तो कुर्ता बाजी मार लेता है. इसकी ढीली-ढाली फिटिंग, हवादार फैब्रिक और स्टाइलिश डिजाइन. कुर्ता आपको दिनभर फ्रेश और रिलैक्स्ड फील करवाते हैं. चाहे फैमिली फंक्शन हो या त्योहार, कुर्ता पहनकर आप न केवल कूल दिखेंगे बल्कि कंफर्टेबल भी महसूस करेंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/BHKyyADcpeo4UcadTrSa.jpg)
शर्ट थोड़ी स्ट्रक्चर्ड होती है, थोड़ी फॉर्मल लगती है, इसलिए इसमें मूवमेंट की आजादी थोड़ी कम होती है. लेकिन आजकल की मॉडर्न शर्ट्स खासकर कॉटन या स्ट्रेचेबल फैब्रिक वाली आराम में भी कोई कमी नहीं छोड़तीं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।