कूल एंड क्लासी दिखने के लिए Men's Cargo Jeans के साथ क्या पहनें? देखें ट्रेंडी आइडियाज

Men's Cargo Jeans: आप भी शीशे के सामने आने के बाद अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि इस कार्गो जींस के साथ क्या पहनूं? तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम 5 बेस्ट आउटफिट स्टाइलिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Men's Cargo Jeans

Men's Cargo Jeans

Men's Cargo Jeans: गर्मी की छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं? और आपको कुछ ऐसा पहनना है, जिसमें आप कंफर्टेबल फील करें और स्टाइलिश भी दिखें. यकीन मानिए! कार्गो से बेहतर ऑप्शन कुछ भी नहीं. नए डिजाइन के कार्गो पैंट इनदिनों हर GenZ लड़कों के वार्डरोब में मिल रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि कूल दिखने के लिए कार्गो जींस के साथ क्या पहनें? चिंता मत करिए, यहां हम लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे Fashion आउटफिट कॉम्बिनेशन जो हर बार आपको फ्रेश लुक देंगे. चाहे कैजुअल डे हो या नाइट आउट, इन्हें पहनकर आपके स्टाइल में कोई कमी नहीं रहेगी. 

Advertisment

चाहे दिखाने हो एब्स या चाहिए हॉट समर लुक इन Goa Outfit Ideas for Men को पहनकर जाएं नेक्स्ट ट्रिप पर

Cargos For Men की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा क्यों है?

कार्गो पैंट्स की वापसी बड़े धमाके के साथ हुई है. पहले जहां ये केवल मिलिट्री यूज के लिए बनी थीं, वहीं अब ये स्ट्रीटवियर फैशन की जान बन चुकी हैं. मल्टीपल पॉकेट्स और रिलैक्स्ड फिट की वजह से ये जितनी फंक्शनल हैं, उतनी ही स्टाइलिश भी. कार्गो जींस अब इन्हीं का एक नया और स्मार्ट वर्जन बन चुकी हैं. यानी क्लासिक डेनिम का कूल अपडेट, जिसमें स्टाइल के साथ-साथ पॉकेट्स भी ज्यादा मिलते हैं. एक बात और इसमें इतने सारे पॉकेट्स होते हैं कि ये कभी भी कम नहीं पड़ते. 

क्या Cargo Pants For Men अभी भी फैशन में हैं?

हां, कार्गो पैंट्स अभी भी फैशन में हैं. 2025 में कार्गो जींस ट्रेंड कर रहे हैं. इसकी दो बड़ी वजहें हैं कंफर्ट और स्टाइल. ये जींस दिखने में तो डेनिम जैसी लगती हैं, लेकिन एक्स्ट्रा पॉकेट्स और रिलैक्स्ड फिट की वजह से हर दिन पहनने लायक भी हैं. इनका स्टाइल स्टेटमेंट ट्रेंडी और टाइमलेस होता है. अब आते हैं असली बात पर. कार्गो जींस को स्टाइल कैसे करें? कार्गो जींस को स्टाइल करना मुश्किल नहीं है. बस इसके लिए थोड़ी स्मार्टनेस और अपने वार्डरोब के बेसिक्स की जरूरत होती है. 

1. कैजुअल स्ट्रीटवियर वाइब लुक Men's Cargo Jeans

Men's Cargo Jeans

ओवरसाइज ग्राफिक टी-शर्ट जो कभी नहीं पहनी, वो अब काम आएगी. ओवरसाइज्ड टी शर्ट को अपनी कार्गो जींस के साथ पहनें. नीचे से चंकी स्नीकर्स और साथ में एक क्रॉसबॉडी बैग और स्नैपबैक कैप कैरी. बस हो गया आपका स्ट्रीटवियर लुक रेडी. इसमें आपको काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक मिलेगा. 

2. वीकेंड लुक Cargos For Men 

Non-Stretchable Cargo Jeans

वीकेंड आ रहा है और आप अपने लुक को बिल्कुल भी बोरिंग नहीं रखना चाहते. क्योंकि दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान है. ऐसे में ब्लैक कलर की ओवरसाइज बॉक्सी फिट हुडी पहनें और इसके साथ ब्लू कार्गो जींस पेयर करें. यह स्टाइलिंग आपको क्लासी वीकेंड लुक देगा. लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ फुटवियर में हाई-टॉप स्नीकर्स पहनें. आपका यह लुक सिंपल और स्वैग से भरपूर लगेगा. 

3. स्मार्ट कैजुअल लुक Cargo Pants For Men

Men Stretchable Cargo Jeans

कार्गो जींस को स्मार्ट और कैजुअल कैसे बनाया जाए? बहुत सिंपल है. एक फिटेड पोलो टी या शॉर्ट स्लीव बटन डाउन शर्ट पहनिए. साथ में व्हाइट स्नीकर्स या लोफर्स कैरी करिए. बस आप तैयार हैं एक डीसेंट, क्लीन लुक के लिए. मॉडर्न लुक के लिए आप कॉटन क्यूबन कॉलर स्ट्राइप्ड शर्ट भी पहन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्यूबन कॉलर शर्ट से लेकर पिन कॉलर शर्ट तक, ये हैं 5 Types Of Shirts For Men जो देंगे क्लासिक पर्सनैलिटी

4. एथलीजर लुक 

Stretchable Cargo Jeans

आप ऐसा दिखना चाहते हैं जैसे अभी-अभी वर्कआउट करके निकले हों, लेकिन असल में बर्गर और पनीर टिक्का खाकर आ रहे हैं, तो कार्गो जींस के साथ एक स्टाइलिश प्रिंटेड स्लीव्स स्वेटशर्ट पहनिए. साथ में स्पोर्टी शूज कैरी करें. ऊपर से एक लाइटवेट बॉम्बर जैकेट डालें. इस आउटफिट स्टाइलिंग में आपको परफेक्ट जिम टू स्ट्रिट लुक मिलेगा. 

5. नाइट आउट लुक

Cargo Jeans For Men

नाइट आउट पर जा रहे हैं, तो आपका लुक सबसे हटके होना चाहिए और बोल्ड भी. ऑल ब्लैक से हटकर एक ट्राय कीजिए ब्लैक कार्गो जींस और उसके साथ ग्रे टर्टलनेक का कॉम्बो. हल्के ठंड का मौसम है तो ऊपर से एक लेदर जैकेट और नीचे कॉम्बैट बूट्स पहनें. आपका यह लुक इस तरह से तैयार होगा कि हर कोई आपको पलटकर देखने को मजबूर हो जाएगा. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Men's Cargo Jeans Cargos For Men Cargo Pants For Men Cargo Pants Pants For Men fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज
      
Advertisment