क्यूबन कॉलर शर्ट से लेकर पिन कॉलर शर्ट तक, ये हैं 5 Types Of Shirts For Men जो देंगे क्लासिक पर्सनैलिटी

Types Of Shirts For Men: मेंस फैशन की बात जब आती है तो उसमें शर्ट्स को एक अहम ह‍िस्‍सा माना जाता है. ऐसे में यहां आपको फॉर्मल शर्ट्स के कुछ टाइप्स बताए जा रहे हैं.

Types Of Shirts For Men: मेंस फैशन की बात जब आती है तो उसमें शर्ट्स को एक अहम ह‍िस्‍सा माना जाता है. ऐसे में यहां आपको फॉर्मल शर्ट्स के कुछ टाइप्स बताए जा रहे हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Types Of Shirts For Men

Types Of Shirts For Men

Types Of Shirts For Men: इन दिनों मेंस को अलग-अलग इवेंट्स में पहनने के लिए कई तरह की फॉर्मल शर्ट मिल ही जाती हैं. ये क्लासिक फॉर्मल शर्ट आपको प्रोफेशनल लुक देती हैं. आप इन्हें आमतौर पर ऑफिस, मीटिंग या फॉर्मल ओकेजन में पहन सकते हैं. ये अलग-अलग कलर्स और पैटर्न में आती हैं और इनमें आपको स्टाइलिश और फॉर्मल लुक मिलता है साथ ही आपकी पर्सनैलिटी भी अट्रैक्टिव लगती है.  

Advertisment

बांधनी से लेकर पटोला साड़ी तक, ये Best Sarees For Heritage Look दर्शाती हैं भारत का यूनिक कल्चर और ट्रेडिशन

इतने टाइप्स की होती हैं फॉर्मल शर्ट्स 

ऐसे में यहां Types Of Men's Shirts के बारे में बताया जा रहा है, जो सटल होती हैं और इन पर एक स्‍ट्रक्‍चर्ड कॉलर, बटन-डाउन फ्रंट, क्रिस्प फैब्रिक और बॉडी टाइटन‍िंग फ‍िट‍िंग होती है. इनमें आपको कई डिज़ाइन और कलर मिल जाते हैं, जिससे आप अपने वर्कप्लेस के लिए बेस्ट शर्ट का सेलेक्शन कर सकते हैं. ये शर्ट काफी कंफर्टेबल तो है ही साथ ये आपके लुक को भी बेस्ट बनाती हैं, तो आप देख सकते हैं नीचे दिए गए ऑप्शन को. 

1. बटन डाउन शर्ट

बटन डाउन शर्ट

फॉर्मल शर्ट्स के कॉलर में लगे दो छोटे बटन्स को डाउन कॉलर कहा जाता है. यानी बटन डाउन शर्ट वह होती है जिसमें कॉलर पॉइंट पर बटन लगे होते हैं जिन्हें आप बटन डाउन कर सकते हैं. इनमें अलग-अलग पैटर्न और फैब्रिक के ऑप्शन मिल जाते हैं. 

2. प्लेन शर्ट 

प्लेन शर्ट..

प्लेन शर्ट को पहनकर आपको क्लासिक और मॉडर्न लुक मिल जाता है. गर्मी में पहनने के लिए यह Shirt Types Male काफी अच्छी मानी जाती है. इसे आसानी से एक्सेसराइज़ किया जा सकता है, जिससे आपको अपने स्टाइल को दिखाने का मौका मिलता है. 

फेमस के ब्यूटी ब्रांड लिनेज पर मिल रही है Myntra Glow Up Sale में जबरदस्त छूट, हाथ से न जाने दें मौका

3. क्यूबन कॉलर शर्ट

क्यूबन कॉलर शर्ट

क्यूबन कॉलर शर्ट को इसके यूनिक और थोड़े ढीले-ढाले लुक के लिए जाना जाता है. दूसरे शर्ट की तुलना में क्यूबन कॉलर शर्ट में कॉलर की टिप्स एक दूसरे के साथ जुड़ी होती हैं, जिससे आपको आरामदायक लुक मिलता है. 

4. पिन कॉलर शर्ट

पिन कॉलर शर्ट

पिन कॉलर शर्ट का कॉलर दूसरे शर्ट की तुलना में ज्यादा सीधा और छोटा होता है, जिससे शर्ट के साथ टाई को आसानी से पहना जा सकता है. यह शर्ट एक स्मार्ट, क्लासी और फॉर्मल लुक देती है. 

5. टक्सीडो शर्ट्स

टक्सीडो शर्ट्स

टक्सीडो शर्ट्स में विंग टिप या स्प्रेड कॉलर होते हैं. विंग कॉलर को ज्यादा फॉर्मल माना जाता है. टक्सीडो शर्ट की खासियत यह है कि यह फॉर्मल ओकेजन पर टक्सीडो के साथ पहनने के लिए डिज़ाइन की गई है. ये शर्ट आपको क्लासी और अट्रैक्टिव लुक देती हैं, जिससे आपकी पर्सनैलिटी खिल उठती है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज Types Of Shirts For Men Types Of Men's Shirts Shirt Types Male
      
Advertisment