ब्लैक कलर के ये डिसेंट Good Friday Outfit Ideas देंगे आपको सोबर लुक

Good Friday Outfit Ideas: 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. ऐसे में ब्लैक कलर ये आउटफिट्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. सॉफ्ट फैब्रिक से बने ये आउटफिट्स आपको अट्रैक्टिव लुक देंगे.

Good Friday Outfit Ideas: 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. ऐसे में ब्लैक कलर ये आउटफिट्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. सॉफ्ट फैब्रिक से बने ये आउटफिट्स आपको अट्रैक्टिव लुक देंगे.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Good Friday Outfit Ideas

Photograph: (Unsplash)

Good Friday Outfit Ideas: ईसाइ धर्म के लोग गॉड यीशु की याद में 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाएंगे. ऐसे में अगर आप ब्लैक कलर के कुछ आउटफिट्स की तलाश में हैं जो आपको फेस्टिवल के लिए परफेक्ट लुक दे सके तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन ब्लैक ड्रेसेस हैं जो पहनने में काफी आरामदायक और देखने में काफी सुंदर हैं, जिससे आपको फैशन स्टेटमेंट मिलता है.  

Advertisment

क्यों पहने जाते हैं काले कपड़े 

यह फेस्टिवल यीशु के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है. काले कपड़े पहनकर लोग उनकी मृत्यु पर शोक मनाते हैं. यह एक तरह से यीशु के बलिदान को सम्मान देने और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का तरीका माना जाता है. बता दें कि Good Friday 2025 को क्रिश्चियन समुदाय का मेन फेस्टिवल है, जो ईस्टर संडे से पहले आने वाले शुक्रवार को आता है.

1. House of Pataudi एथनिक मोटिफ्स सीक्विन्ड जश्न कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ

House of Pataudi Kurta with Trousers & With Dupatta

ए-लाइन शेप वाले कुर्ता पर किया गया वर्क आपको काफी पसंद आने वाला है. कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ आ रहा है. सूट सेट कैरी करने में भी काफी आसान है. इसे डिज़ाइन करने में हाई क्वालिटी के फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. आप काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आएंगी। Outfit Ideas For Ladies में आप इस कुर्ता सेट को शामिल कर सकती हैं. 

2. Anouk ब्लैक एथनिक मोटिफ्स योक डिज़ाइन कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टे के साथ

Anouk Kurta Set

यह कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टा के साथ आता है. प्रीमियम क्वालिटी वाले सूट सेट को मैचिंग ज्वेलरी के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है. कुर्ता की लेंथ भी काफी अच्छी है. यह पहनने में भी काफी आरामदायक है. Women Outfit Ideas देख रही हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. 

3. Khushal K एथनिक मोटिफ प्रिंटेड कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टे के साथ

Khushal K Kurta with Palazzos & With Dupatta

अनारकली स्टाइल वाला कुर्ता सेट को पहनकर आप सबसे ज्यादा अलग और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं, जिससे हर कोई आपके लुक को तारीफ़ करेगा. इस पर सैंडल, हाई हील्स या फ्लैट्स पहनी जा सकती है और हल्का मेकअप किया जा सकता है. कंफर्टेबल और ब्रीदेबल फैब्रिक से बने कुर्ता को आप पूरा दिन भी आसानी से पहन सकती हैं. 

4. Antheaa ब्लैक फ्लोरल को ऑर्ड सेट

Antheaa Black Floral Co Ord Set For Women

ब्लैक और बेज कलर के फ्लोरल प्रिंटेड टॉप का राउंड नेक डिज़ाइन है. पॉलिएस्टर फैब्रिक से बने इस को-ऑर्ड्स को मशीन वॉश किया जा सकता है.  इसमें साइज के भी अलग-अलग ऑप्शन मिल रहे हैं साथ ही इससे कंफर्ट के साथ एलिगेंट लुक भी मिल जाता है. इसे पहनकर आपको ट्रेंडी लुक मिलता है. Good Friday 2025 पर पहनने के लिए को ऑर्ड सेट सही रहेगा.

5. QAZMI ए-लाइन कोऑर्ड सेट

QAZMI A-Line CoOrd Set

इस को-ऑर्ड में एक टॉप और ट्राउजर शामिल हैं. ब्लैक कलर की कढ़ाई वाले टॉप, में नॉच नेक और लॉन्ग स्लीव्स हैं और ट्राउजर में स्लिप-ऑन क्लोजर के साथ इलास्टिक वाला वेस्टबैंड है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज Good Friday 2025 Good Friday Outfit Ideas Women Outfit Ideas Outfit Ideas For Ladies
      
Advertisment