/newsnation/media/media_files/2025/03/02/BGEzl8iOSQY0AtfVSBXI.jpg)
Block Heel Mules For Women
Block Heel Mules For Women: यहां आपको ओपन बैक स्टाइल वाली ट्रेंडी म्यूल के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आसानी से पहना जा सकता है. इनमें लगे कुशन्ड फुटबैड काफी आरामदायक एहसास देते हैं, जिससे आप इन्हें पूरा दिन आसानी से पहन सकती हैं. धूल-मिट्टी से गंदी होने पर इन्हें साफ कपड़े से पोंछा जा सकता है. क्लासी और एलिगेंट म्यूल पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है.
ये म्यूल ब्लॉक हील्स वाली हैं, जो आपकी हाइट को बढ़ा देती हैं, जिससे आप कॉन्फिडेंस फील करती हैं. इनमें कलर्स के भी अलग-अलग ऑप्शन आ रहे हैं, जिससे आप अपना पसंद का ऑप्शन चुन सकती हैं. इनमें अलग-अलग साइज ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिससे आपको बेहतरीन फिटिंग मिल जाती है.
Block Heel Mules For Women पहनकर रहेंगी कंफर्टेबल और लगेंगी स्टाइलिश
कम्फर्ट और क्वालिटी दोनों का कॉम्बिनेशन देने वाली म्यूल आपको बेहतरीन ग्रिप देती है, जिससे फिसलने का डर नहीं रहता है. इनका इनसोल और आउटसोल दोनों ही कंफर्टेबल हैं, जिससे आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिल जाता है.
CHINRAAG Block Heel Mules
बेज कलर में आ रही इस म्यूल को आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं. सिंथेटिक मटेरियल का बना होने की वजह से इसकी साफ सफाई भी बहुत आसान है. ब्रांड की तरफ से इस पर 1 महीने की वारंटी भी दी जा रही है. इसके सोल में कुशन वाले फुटबेड लगे हैं, जिससे इसे पहनकर आपको आरामदायक फील होता है और आप म्यूल को आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं.
Roadster Women Pointed Toe Block Heels
3 इंच की ब्लॉक हील में आ रहे म्यूल को वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह की ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है. इसका अपर मटेरियल सिंथेटिक पेटेंट है और रबर आउटसोल है. इसमें हर साइज के ऑप्शन मिल रहे हैं. म्यूल आपकी हाइट को बढ़ा देते हैं, जिससे आप कॉन्फिडेंस फील करती हैं. इसके ऊपर से धूल हटाने के लिए आप साफ और सूखे कपड़े से पोंछ सकती हैं.
Mast & Harbour Block Mules
इस म्यूल डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है, जो आपको देखते ही पसंद आ जायेगा. इसमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन मिल रहे हैं, जिससे आपको मन मुताबिक फिटिंग मिल जाएंगी. इसकी हील्स आपके पैरों को भी सपोर्ट देती है. ये आपको कम्फर्ट और क्वालिटी दोनों का कॉम्बिनेशन है. इस Mules For Women को पहनकर पसीना नहीं आता है, जिससे पैरों में फिसलन नहीं लगती है.
Lavie Embellished Block Mules with Bows
म्यूल को पहनकर आप पूरी तरह से बैलेंस्ड नजर आती हैं और आपको भी एलिगेंट पर्सनैलिटी मिलती है. किसी ख़ास को गिफ्ट करने के लिए भी ये परफेक्ट ऑप्शन है. Block Heels दूसरी तरह की हील्स से ज्यादा कंफर्टेबल होती है और इसे पहनकर चलना आसान होता है. इसे सिर्फ ऑफिस में ही नहीं बल्कि किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकेगा. हर तरह के आउटफिट के साथ इसे पहना जा सकता है.
ELLE Women Camel Brown Solid Block Mules
कुशन्ड फुटबैड वाले म्यूल को आप आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. इसका डिजाइन इतना क्लासी है कि आपको देखते ही पसंद आ जायेगा. इसका ओपन बैक स्टाइल इसे आसानी से पहनने में मदद करता है. ब्रांड की तरफ से इस पर 15 दिन की वारंटी भी दी जा रही है. इसके नीचे का सोल भी काफी अच्छा है जिससे बेहतरीन ग्रिप मिलती है और फिसलने का डर भी नहीं रहता है. गन्दा होने पर इसे आसानी से क्लीन किया जा सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।