Top 5 Bridal Accessories: अपनी शादी में हर लड़की परफेक्ट लुक पाना चाहती है. क्या आप भी उनमें से एक हैं? अगर हां तो सिर्फ ब्राइडल आउटफिट से काम नहीं चलने वाला है, क्योंकि अगर सही एक्सेसरीज और ज्वेलरी को शामिल न किया जाएं, तो लुक बदल जाता है. ऐसे में ब्राइडल के लुक में चार चांद लगाने के लिए आजकल ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ-साथ कुछ ट्रेंडी एक्सेसरीज को भी शामिल करना जरूरी है, जिससे लुक स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगता है.
इन एक्सेसरीज में कमरबंद से लेकर नथ तक, जैसी स्टाइलिश ज्वेलरी और एक्सेसरीज शामिल हैं, जो न सिर्फ आपके लुक को क्लासिक और रॉयल बनाने का काम करती हैं. बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने में मदद करती हैं. जिससे आपको एक शाही अंदाज मिल सकता है. इन्हें पहनना भी काफी आसान रहता है.
मौका! Myntra Birthday Blast Sale में आया 90 फीसदी तक का डिस्काउंट! ₹10 करोड़ के रिटर्न गिफ्ट के साथ मिलेंगे कई बैंक ऑफर्स
इन Top 5 Bridal Accessories से खूबसूरती बढ़ेगी कई गुना
ये ज्वेलरी और एक्सेसरीज चेहरे को एलिगेंट टच देती हैं और पारंपरिक ब्राइडल लुक को पूरा करती हैं. आप अपने आउटफिट के अनुसार हल्के या हेवी डिजाइन वाली ब्राइडल एक्सेसरीज को देख सकती हैं, तो आइये देखते हैं बेस्ट ऑप्शन.
कमरबंद
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/P4fHdbRXR3WMPzQLrW4l.jpg)
कमरबंद को सिर्फ एक गहना नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि यह उससे बढ़कर है. इससे ब्राइडल लुक में रॉयल टच मिलता है. आप इसे साड़ी, लहंगे या यहां तक कि इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहनकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं. इससे आपकी कमर को भी खूबसूरत शेप मिलती है. इससे कमर की खूबसूरती भी उभरती है. ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के ब्राइडल लुक के लिए Bridal Accessories एकदम बेस्ट हैं. आजकल गोल्ड, कुंदन, मोतियों या स्टोन वर्क वाले कमरबंद का चलन बढ़ गया है.
ट्रेडिशनल नथ
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/SoHlRl9g4xO3TNYNPBDy.jpg)
नथ का ट्रेंड आजकल काफी बढ़ता जा रहा है. इससे चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. रॉयल टच के लिए एक बड़ी और यूनिक डिजाइन वाली नथ को पहनना एकदम सही रहेगा. इसमें काफी सारे अलग-अलग डिज़ाइन आते हैं, जिसका चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकती हैं. इसे एक क्लासिक ज्वेलरी पीस कहा जा सकता है, जिससे पारंपरिक ब्राइडल लुक पूरा होता है.
हाथ फूल
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/c3NDTDA7r135XT5Hzhen.jpg)
ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए हाथ फूल को जरूर शामिल करें. ये एक्सेसरीज आपके ब्राइडल लुक को पूरा करती हैं और हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है. इससे ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है. आजकल रॉयल लुक वाले हाथ फूल खूब पहने जा रहे हैं. इससे आपका लुक काफी क्लासी लगेगा. इनमें अलग-अलग डिज़ाइन आते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकती हैं.
पायल और बिछिया
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/dy9zzw58IQox8xPRUm3C.jpg)
दुल्हन के पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पायल और बिछिया का काफी बड़ा रोल होता है. शादीशुदा महिलाएं इन्हें जरूर पहनती हैं. इनमें सिल्वर, कुंदन और मोतियों से जड़े डिजाइन्स आपको मिल जाते हैं. आजकल स्टोन वर्क, मोती और कुंदन से बनी बिछिया ट्रेंड में हैं, जो ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों कॉम्बिनेशन देती हैं. Bridal Accessories में इन्हें ऐड करना जरुरी है.
माथा पट्टी
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/R9GiAtREw094z2iTsEsY.jpg)
माथा पट्टी दुल्हन के चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं और आपको ब्राइडल लुक काफी हेवी मिलता है. अगर आप अपने ब्राइडल लुक में कुछ हटकर चाहती हैं, तो माथा पट्टी जरूर ट्राय करें. यह आपको क्लासिक लुक देता है और आपको भीड़ में अलग और स्टाइलिश दिखने में मदद करता है. आप अपनी ड्रेस के कलर के अनुसार अपने लिए माथा पट्टी का चुनाव कर सकती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।