Holi Outfit Ideas: इस होली ये कुर्ता सेट आपकी पर्सनैलिटी को बना देंगे एकदम माचो! हर कोई करेगा लुक की तारीफ़

Holi Outfit Ideas: होली के मौके पर अगर कुर्ता पहनना चाहते हैं, तो इन कुर्ता सेट के ऑप्शन को देख सकते हैं. इनके साथ सनग्लासेज़ कैरी करके आप परफेक्ट होली लुक पा सकते हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Holi Outfit Ideas

Holi Outfit Ideas

Holi Outfit Ideas: होली का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में ये कुर्ता सेट आपकी वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए, जो आपके लुक को पूरी तरीके से बदल देंगे. ट्रेडिशनल ड्रेस में देसी अवतार देखकर हर कोई आपका दीवाना हो जायेगा. यह पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहता है, जिससे आसानी से पूरा दिन पहना जा सकता है. इनमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन आ रहे हैं, जिससे आपको रेगुलर फिटिंग मिल जाती है. 

Advertisment

होली के मौके पर इन प्रीमियम डिज़ाइन वाले कुर्ता सेट के और भी कलर शेड्स मिल रहे हैं, जो आपको देखते ही काफी पसंद आने वाले हैं. इन्हें पूजा-पाठ या किसी फंक्‍शन में भी पहन सकते हैं, जिससे आपकी पर्सनैलिटी एकदम अट्रैक्टिव लगेगी. इन्हें पहनकर आप रंग खेलते समय भी बेहद हैंडसम दिखेंगे. 

मौका! Myntra Birthday Blast Sale में आया 90 फीसदी तक का डिस्काउंट! ₹10 करोड़ के रिटर्न गिफ्ट के साथ मिलेंगे कई बैंक ऑफर्स

Holi Outfit Ideas जो आपकी पर्सनैलिटी और लुक को निखारेंगे 

फैब्रिक, शेड, डिजाइन और फिटिंग की वजह से इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. आप इन्हें आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं. फैशन वाले ये कुर्ते आसानी से पहने जा सकते हैं, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को और जानें कीमत के बारे में. 

Larwa Embellished Silk Kurta with Salwar

Larwa Embellished Silk Kurta with Salwar

पर्सनैलिटी और लुक को निखारने वाला कुर्ता सेट होली में पहनने के लिए एकदम सूटेबल है. ट्रेडिशनल ड्रेस में आपका देसी अवतार काफी अच्छा लगेगा और यह पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहता है. इस कुर्ते का लेटेस्ट डिजाइन आपको प्रीमियम फील कराएगा. इसे किसी को गिफ्ट भी किया जा सकता है. इसकी सलवार भी दिखने में काफी स्टाइलिश है. रेगुलर फिटिंग के लिए आपको अलग-अलग साइज ऑप्शन भी मिल जाएंगे. इसे आप होली की पूजा में पहन सकते हैं. 

VESHAM Embellished Thread Work Kurta With Churidar

VESHAM Embellished Thread Work Kurta With Churidar

कु्र्ते के साथ आपको चूड़ीदार पायजामा दिया जाता है. एथिनक वियर स्टाइल स्ट्रेट कुर्ता में थ्रेड वर्क किया गया है. फुल स्लीव में नी लेंथ का कुर्ता दिखने में काफी स्टाइलिश है. होली फेस्टिवल जैसे मौके को खास बनाने के लिए आप इस कुर्ते को वार्डरोब से निकाल सकते हैं. पार्टी और फंक्शन में पहनने के लिए भी Kurta Set For Men एकदम बेस्ट है. इस कुर्ते का फैब्रिक काफी बढ़िया है, जो स्किन पर जेंटल रहता है. आप इसे ड्राई क्लीन करा सकते हैं. इसकी शाइनिंग होली की लाइमलाइट आपकी तरफ मोड़ देगी. 

TATTVA Embellished Straight Kurta With Pyjamas

TATTVA Embellished Straight Kurta With Pyjamas

यह कुर्ता काफी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देता है. इसे आप होली में पहनकर सबसे अलग और हैंडसम दि‍खेंगे. लॉन्ग स्लीव्स वाला कुर्ता पजामे के साथ आ रहा है. Holi Outfit Ideas के लिए यह कुर्ता आपकी स्किन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो काफी ज्यादा कंफर्टेबल है. गंदा होने पर यह कुर्ता मशीन वॉश किया जा सकता है. इसके साइड में पॉकेट दी गई है, जिसमें आप मोबाइल, वॉलेट या रुमाल रख सकते हैं. प्रीमियम क्वालिटी वाला यह कुर्ता स्कि‍न पर कंफर्टेबल रहता है और इसमें साइज के लिए काफी सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे.

VASTRAMAY Embellished Georgette Kurta Pyjamas

VASTRAMAY Embellished Georgette Kurta Pyjamas

इस कुर्ते को आप पूजा-पाठ, होली या फिर किसी खास ऑकेजन पर पहन सकते हैं. फुल स्लीव्स वाले इस कुर्ता में नी लेंथ दी गई है और  इसे केवल ड्राई क्लीन कराया जा सकता है. प्रीमियम क्वालिटी वाला यह Kurta Set For Men स्कि‍न पर कंफर्टेबल रहेगा. कलर के लिए इसमें काफी सारे ऑप्शन दिए हैं, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं. इसे गर्मियों में आसानी से पूरा दिन पहना जा सकता है. फैब्रिक, शेड, डिजाइन और फिटिंग आपको काफी पसंद आने वाले हैं, जिससे होली का एक्सपीरियंस एकदम बढ़िया हो जाएगा. 

SOJANYA Embellished Cotton Kurta with Churidar

 

SOJANYA Embellished Cotton Kurta with Churidar

आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए ये ट्रेडिशनल कुर्ता सेट आपके वार्डरोब में होना ही चाहिए. यह आपकी फिटिंग साइज में भी मिल रहा है साथ ही इसे मेंटेन करना भी बेहद आसान है. इसमें आपको और भी शेड्स मिल रहे हैं, जो काफी प्यारे हैं. इससे आप Holi Outfit Ideas ले सकते हैं. इसका बंद कॉलर है साथ ही कुर्ता में फुल स्लीव्स दी गई है. फैब्रिक ब्रीदेबल होने के कारण आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होता है. आप इसे आसानी से पूरा दिन भी पहन सकते हैं.


Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Holi Outfit Ideas fashion trends Kurta Set For Men Embellished Kurta Set For Men fashion trends in hindi fashion news in hindi outfit ideas फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment