Best Sunscreens For Holi 2025: इस होली अपनी खूबसूरत स्किन से न करें खिलवाड़, SPF 50 सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

Best Sunscreens For Holi 2025: ये SPF 50 सनस्क्रीन के स्किन में प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करती हैं. ऐसे में होली खेलने से कम से कम 20 मिनट पहले इसे अप्लाई करें.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Best Sunscreens For Holi 2025

Best Sunscreens For Holi 2025

Best Sunscreens For Holi 2025: गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत सनस्क्रीन की होती है. चाहे आप घर में रहते हो या घर से बाहर निकलते हो, चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करना चाहिए. सनस्क्रीन एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करती है.

Advertisment

सनस्क्रीन यूवी किरणों को अब्जॉर्ब या रिफ्लेक्ट करके स्किन को प्रोटेक्ट रखने का काम करती है. आप कह सकते हैं कि सनस्क्रीन स्किन पर बैरियर की तरह काम करती है, जो हानिकारक किरणों को स्किन के अंदर जाने से रोकती हैं. फैशन में इसे एड कर सकती हैं 

Holi Fashion Trends For 2025: होली सेलिब्रेशन में चाहिए फ्रेश लुक? इन कलरफुल आउटफिट्स आइडियाज से मिलेगी मदद

Best Sunscreens For Holi 2025: स्किन पर बैरियर की तरह करेंगी काम 

होली खेलने से पहले जरूर करें अप्लाई 

स्किन को सेफ रखने के लिए होली खेलने से 20 मिनट पहले त्वचा पर एसपीएफ 50 सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें और गर्मियों में इसे अपने लाइफस्टाइल में एड करें.

1. DOT & KEY SPF 50 PA+++ सनस्क्रीन 

SPF 50  सनस्क्रीन टैनिंग को रोकता है और कम उम्र में उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोकने के लिए भी अच्छे रिजल्ट देती है. जीरो व्हाइट कास्ट के साथ सनस्क्रीन स्कीन में होने वाली कई दिक्कतों को दूर  करती है. सभी टाइप की स्किन के लिए सनस्क्रीन सूटेबल है. यह वाटर-लाइट और नॉन-स्टिकी भी है, जिससे स्किन को चिपचिपा फील नहीं होता है. 

DOT & KEY Sunscreen

विटामिन सी + ई सुपर ब्राइट सन स्क्रीन स्किन में विटामिन डी रिसेप्टर्स को एक्टिव करता है, जिससे धूप में रहना फायदेमंद होता है. Best Face Sunscreen अप्लाई करना भी काफी आसान है. DOT & KEY Sunscreen Price: Rs517

2. Innisfree Intensive SPF 50 लॉन्ग लास्टिंग सनस्क्रीन 

इनिसफ्री इंटेंसिव सनस्क्रीन SPF 50+ PA++++ के साथ आती है और 98% UVB किरणों को ब्लॉक करती है. अगर आप इसे रेगुलर यूज़ करते हैं, तो सनबर्न, चकत्ते, मुंहासे, काले धब्बे और झुर्रियों जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रहे सकते हैं. इफेक्टिव फार्मूला वाली सनस्क्रीन आपको अच्छे रिजल्ट देती है.

Innisfree Sunscreen

इससे आपको लॉन्ग लास्टिंग मैट फ़िनिश लुक मिलता है. अगर आप Holi 2025 खेलने बाहर जा रहे हैं तो कम से कम 20 मिनट पहले इस कोरियन सनस्क्रीन को अप्लाई करें. इसे इस्तेमाल करके यूज़र्स ने अच्छी रेटिंग्स और फीडबैक दिया है. Innisfree Sunscreen Price: Rs1120

3. Minimalist SPF 50 सनस्क्रीन 

UVA और UVB लाइट से आपकी सेफ्टी बनी रहे, इसलिए इस सनस्क्रीन को बनाया गया है. इसका नॉन-कॉमेडोजेनिक फ़ॉर्मूला पोर्स को बंद करने से रोकता है. आप इसे आसानी से अप्लाई कर सकती हैं. सभी टाइप की स्किन को यह Best Sunscreen For Face सूट करती है.

Minimalist Sunscreen

एक स्वेटप्रूफ़, तेज़ी से एब्जॉर्ब होने वाली सनस्क्रीन इफेक्टिव UV-फ़िल्टर, टिनोसोर्ब एम, यूविनुल ए + और ओएमसी के साथ तैयार की गई है, जिसे PA++++ रेटिंग मिली है. सनस्क्रीन महिलाओं और पुरुषों के लिए एकदम बेस्ट है. Minimalist Sunscreen Price: Rs499

Summer Ethnic Fashion Trends: गर्मियों में पाना है फैशनेबल और आरामदायक लुक? इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

4. Plum SPF 50 PA+++ सनस्क्रीन 

सनस्क्रीन सभी टाइप की स्किन के लिए एकदम सूटेबल है. सनस्क्रीन स्किन में आसानी से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाती है. और वाइट कास्ट नहीं छोड़ती है साथ ही आपको अच्छे रिजल्ट देती है. आप इस सनस्क्रीन को चेहरे और गर्दन पर फैलाकर मालिश कर सकते हैं साथ ही हर 3-4 घंटे में फिर से इसे लगाएं, जिससे आपकी स्किन सनलाइट में डैमेज होने से बचे. 

Plum Sunscreen

Best Sunscreen For Face UV फ़िल्टर के साथ SPF 50 और PA+++ स्क्वालेन और विटामिन E सनस्क्रीन सन प्रोटेक्शन देती है. इसका हल्का फार्मूला UVA लाइट और सनबर्न का कारण बनने वाली UVB लाइट से आपको प्रोटेक्शन देता है. Plum Sunscreen Price: Rs449

5. Dermatouch SPF 50 PA +++ मैट टच सनस्क्रीन 

डर्माटच मैट टच सनस्क्रीन स्किन को फोटोएजिंग सनलाइट से बचाने में मदद करती है, बता दें यह लाइट समय से पहले बुढ़ापा लाती है. सभी टाइप की स्किन वाले पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सनस्क्रीन एकदम बेस्ट है. यह Best Face Sunscreen स्किन पर चिपचिपी नहीं होती है. 

Dermatouch Sunscreen

सनस्क्रीन प्रोटेक्टर SPF 50 सुपर टेक्सचर्ड स्किन के लिए एक बढ़िया मैट फ़िनिश देता है. सूरज की यूवी यानी अल्ट्रा वायलेट किरणों, प्रदूषण और टैनिंग से बचाने के लिए इसे स्पेक्ट्रम एसपीएफ 50 PA+++ के साथ तैयार किया गया है. Dermatouch Sunscreen Price: Rs539

Best sunscreens for Holi 2025 में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Best Face Sunscreen Best Sunscreen For Face fashion trends Best Sunscreens For Holi 2025 fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment