/newsnation/media/media_files/2025/04/15/qk0jo8CdoA8Durng4uQ9.jpg)
Photograph: (Unsplash)
Baggy Clothes Vs Fitted Clothes: क्या आपको फिट आउटफिट्स पहनना पसंद है या ढीले आउटफिट्स पहनना पसंद है? कुछ लोगों को फिट आउटफिट्स इसलिए अच्छे लगते हैं, क्योंकि उनमें फिगर एकदम बोल्ड लगता है और ढीले कपड़े पहनना इसलिए पसंद है क्योंकि वे आरामदायक होते हैं और उन्हें पहनकर चलना आसान होता है. इन दिनों Baggy Clothes For Women काफी ट्रेंड में भी हैं और इन्हें गर्मियों में पहनना भी काफी आसान रहता है.
बैगी क्लोथ्स बनाम फिटेड क्लोथ्स
बैगी क्लोथ्स | फिटेड क्लोथ्स |
पहनने में आरामदायक | बोल्ड और स्टाइलिश |
गर्मियों के लिए सही | गर्मियों में पहनना मुश्किल |
कैज़ुअल और स्ट्रीटवियर से इंस्पायर्ड | फॉर्मल ओकेजन के लिए बेस्ट |
हर टाइप की बॉडी के लिए सूटेबल | फिगर अट्रैक्टिव बनाते हैं |
1. Roadster बैगी फिट हाई-राइज़ प्योर कॉटन जींस
यह ऑलिव ग्रीन जींस बैगी फिट में आती है और नॉन स्ट्रेचेबल है. इसमें 4 पॉकेट दी गई है. Baggy Outfits को 100% कॉटन मटेरियल से बनाया गया है और इसे मशीन वॉश किया जा सकता है. अल्टीमेट कंफर्ट देने वाली जींस को आप आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं और मूवमेंट भी कर सकती हैं. इसमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं.
2. Antheaa कम्फर्ट फिट किमोनो स्लीव्स लॉन्गलाइन साटन शर्ट
लॉन्गलाइन शर्ट सॉफ्ट, लाइटवेट और ब्रीदेबल फैब्रिक से बनी है. इसे जींस, स्कर्ट या फिर ट्राउजर के साथ पहना जा सकता है. हर स्किन टाइप वाले लोग इन्हें आसानी से पहन सकते हैं. Baggy Clothes For Women किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है.
3. InWeave कफ़्ड स्लीव्स मैक्सी बैलून ड्रेस
ब्राउन कलर की सॉलिड मैक्सी बैलून ड्रेस वी-नेक स्टाइल में आती है. परफेक्ट लुक और स्टाइल देने वाली ये ड्रेस पहनने के बाद आप कॉन्फिडेंट फील करेंगी. अगर आप इसे पूरे दिन पहनकर भी रखती हैं तो यह कंफर्टेबल रहेगी.
4. Trendyol ब्लैक वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस
ड्रेस दिखने में बेहद ही क्लासी लगती है. परफेक्ट लुक और स्टाइल देने में मदद करने वाली ड्रेस पहनने के बाद आप कॉन्फिडेंट फील करेंगी. हील्स के साथ ड्रेस काफी अच्छी लगेगी. इस Outfit For Women से आपको बोल्ड लुक मिलेगा.
5. Forever New बॉडीकॉन मिडी ड्रेस
हॉट और अट्रैक्टिव ड्रेस को आप हाई हील्स के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती को अलग ही लेवल पर लेकर जा सकती हैं. यह ड्रेस इवनिंग वियर और नाइट आउट के लिए भी एकदम परफेक्ट रहेगी. यह ड्रेस पहनने में भी काफी आरामदायक है और इसमें साइज के कई ऑप्शन मिलते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।