वर्किंग बहू को तोहफे में दें ये ट्रेंडी और सिंपल पायल, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन

Fashion Tips: पैरों की खूबसूरती को ओर बढ़ाने के लिए पायल बेस्ट होती है. वहीं अगर आपकी भी बहू वर्किंग है तो आप उसके लिए कुछ सिंपल और ट्रेंडी पायल डिजाइन देख सकते हैं. जिनसे उनके पैरों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है.

Fashion Tips: पैरों की खूबसूरती को ओर बढ़ाने के लिए पायल बेस्ट होती है. वहीं अगर आपकी भी बहू वर्किंग है तो आप उसके लिए कुछ सिंपल और ट्रेंडी पायल डिजाइन देख सकते हैं. जिनसे उनके पैरों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पायल

पायल Photograph: (social media)

Fashion Tips: सुंदरता बढ़ाने के लिए मेकअप और कपड़ों के अलावा भी बहुत सारी चीजें होती हैं. जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. वहीं फैशन वर्ल्ड में हर थोड़े दिनों में कुछ नया ट्रेंड आ जाता है. इसमें कपड़े से लेकर ज्वैलरी तक काफी कुछ शामिल होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं और आपको पायल या एंकलेट्इस पहनने का शौक है तो आपके लिए इन दिनों ट्रेंडी पायल के कई विकल्प मौजूद हैं. आप अपनी वर्किंग बहू के लिए गिफ्ट में ट्रेंड पायल खरीद सकते हैं. 

सिंपल डिजाइन वाली पायल

Advertisment

आप अपनी वर्किंग बहू को सिंपल पायल खरीद के गिफ्ट में दे सकती हैं. यह देखने में भी बहूत खूबसूरत होती है. यह पूरी पायल सिंपल होती है बस इसमें आपको घूंघरु मिलेंगे. यह आपको सिल्वर और आर्टिफिशियल दोनों डिजाइन में होती है. 

सिंपल डिजाइन वाली पायल

ब्लैक बीड्स डिजाइन पायल 

अगर आपकी बहू को ज्यादा सिंपल डिजाइन नहीं पसंद है, तो आप उन्हें ब्लैक बीड्स डिजाइन वाली पायल को खरीदकर दे सकती हैं. इसमें आपको आधे में ब्लैक बीड्स का डिजाइन मिलेगी. इसके साथ आधे में सिल्वर डिजाइन मिलेगा. इससे आपके पैर भी काफी ज्यादा अच्छे नजर आएंगे. 

ब्लैक बीड्स डिजाइन पायल

बटरफ्लाई डिजाइन वाली पायल

पैरों में रोजाना पहनने के लिए आप बटरफ्लाई डिजाइन वाली पायल को खरीद सकती हैं. इस तरह की पायल काफी ज्यादा अच्छी नजर आएगी. इसमें आपको पूरे में बटरफ्लाई का डिजाइन मिलेगा. इसमें आपके पैर भी काफी ज्यादा अच्छे नजर आएंगे. इसमें आप सिंपल खरीद सकती हैं. 

बटरफ्लाई डिजाइन वाली पायल

ईवल आई वाली पायल

इन दिनों ईवल आई वाली पायल भी बहुत ट्रेंड में है. आप अगर अपनी बहू को बचाने के लिए आप ये पायल खरीद सकती हैं. ये पायल पैरों में पहनने के बाद काफी अच्छी लगेगी. इसमें आपको बहुत सिंपल डिजाइन मिलेगा. 

ईवल आई वाली पायल

फूल पत्तियों के डिजाइन वाली पायल

आप पैरों के लिए सुंदर दिखाने के लिए फूल और पत्तियों वाली पायल दे सकती हैं. इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी. इसे आप ऑफिस में आराम से पहनकर जा सकती हैं. इसमें आपको छोटे और बड़े डिजाइन मिल जाएंगे. 

फूल पत्तियों के डिजाइन वाली पायल

ये भी पढ़ें-आपकी भी फेवरेट Lipstick टूट गई हैं, तो ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें- माह-ए-रमजान में Hina Khan के इन सूट को करें ट्राई, हर कोई करेगा तारीफ

fashion tips for office wear fashion tips for women Fashion tips latest Fashion News in hindi Payal Designs fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips in hindi
Advertisment