आपकी भी फेवरेट Lipstick टूट गई हैं, तो ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Fashion Tips: लड़कियों के पास मेकअप के प्रोडक्ट में लिपस्टिक का कलेक्शन अच्छा खासा मिल जाता है. लड़कियों को लिपस्टिक काफी पसंद होती है. वह मेकअप भले ही ना करें लेकिन लिपस्टिक तो जरूर लगाती है.

Fashion Tips: लड़कियों के पास मेकअप के प्रोडक्ट में लिपस्टिक का कलेक्शन अच्छा खासा मिल जाता है. लड़कियों को लिपस्टिक काफी पसंद होती है. वह मेकअप भले ही ना करें लेकिन लिपस्टिक तो जरूर लगाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
लिपस्टिक

लिपस्टिक Photograph: (social media)

Fashion Tips: लड़कियों को उनकी लिपस्टिक जान से भी ज्यादा प्यारी होती है. हालांकि कई बार लड़कियों की लिपस्टिक नीचे गिरकर टूट जाती है, जिससे कि उन्हें काफी ज्यादा दिक्कत होती है और वो उन्हें फेंकने की सोचती है. हालांकि इससे उनका दिल टूट जाता है क्योंकि ये लिपस्टिक काफी महंगी होती है. फैशन के दौर में हर लड़की के लिए उनकी लिपस्टिक काफी ज्यादा जरूरी होती है. आपकी भी लिपस्टिक टूट गई है, तो आप इन तरीकों से उसे जोड़ सकती हैं. 

Advertisment

बनाएं नई लिपस्टिक

आप अपनी टूटी हुई लिपस्टिक को ले. इसके लिए आपको एक मोमबत्ती, ग्लास कंटेनर और टूटी हुई लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी. आप एक चम्मच से लिपस्टिक को बाहर निकालें और उसे मोमबत्ती पर रखें. इसे तब तक पकड़कर रखें जब तक ये पिघलने नहीं लगे. अब एक खाली लिपस्टिक पैलेट लें और उसमें  मेल्टिड लिपस्टिक को डाल दें. अब इसे फ्रिज में रख दें. कुछ समय बाद इसे बाहर निकाल लें. आपकी नई लिपस्टिक तैयार है.

लिप टिंट बनाएं 

टूटी हुई लिपस्टिक से लिप टिंट भी बना सकती हैं. इसके लिए आपको एक कंटेनर और  पेट्रोलियम जेली चाहिए. अब टूटी लिपस्टिक को निकालें और लिपस्टिक को कंटेनर में डाल दें. अब इसमें पेट्रोलियम जेली को मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर लें. जब इसमें बटरी टेक्सचर दिखे तो इसे फ्रिज में कुछ मिनट के लिए रख दें. आपका लिप टिंट तैयार है.

क्रीमी ब्‍लशर बनाएं

आप अपने फेवरेट शेड का क्रीमी ब्‍लशर भी बना सकती हैं. इसके लिए एक कटोरी में टूटी लिपस्टिक डालें और अब थोड़ा मॉइश्चराइजर लें और दोनों को अच्‍छी तरह से मिला लें. अब इस मिक्सर को कंटेनर में डालें और इसे ठंडा कर इंस्टेंट ब्लश की तरह प्रयोग करें.

शेप में ऐसे लाएं 

अगर आपकी लिपस्टिक ऊपर से टूटी है तो आप क्यू-टिप की मदद से इसे साइड से क्लीन करते हुए दोबारा से पहले की तरह प्रयोग में ला सकते हैं.  हालांकि ये पहले की तुलना में थोड़ा नाजुक होगा इसलिए इस लिपस्टिक को लगाने के लिए लिपस्टिक ब्रश का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- माह-ए-रमजान में Hina Khan के इन सूट को करें ट्राई, हर कोई करेगा तारीफ

ये भी पढ़ें-  प्रजाक्ता कोली ने पहना था 400 साल पुरानी पेंटिंग वाला खास लहंगा, अगर आप भी चाहती हैं ऐसा लुक तो यूं करें रीक्रिएट

 

Fashion tips Lipstick colours lipstick fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment