Fashion Tips: हिना खान अपनी एक्टिंग के साथ अपने सूट के लिए भी जानी जाती है. उन्होंने टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं. लोग उनके काफी ज्यादा फैन है. हिना अब टीवी से फिल्मों में भी काम कर रही हैं. वह अपने लुक्स की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. फैशन की दुनिया में सूटों के ट्रेंड हमेशा ही चले रहते है और रोज नए-नए ट्रेंड चलते है. वहीं रमजान के मौके पर अगर आप भी उनके सूट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप उनके ये सूट ट्राई कर सकती हैं. जिससे आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.
पटियाला सूट
रमजान के मौके पर आप पटियाला सूट भी ट्राई कर सकती हैं. नीले रंगा का सूट बहुत ही खूबसूरत लगेगा और आप या तो इसके लिए फैब्रिक या फिर वेलवेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जिससे की आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा.
फुल लेंथ सूट
आप फुल लेंथ सूट को भी ट्राई कर सकती हैं. यह सूट बेहद ही खूबसूरत लगते है. इसमें आप कोई भी रंग ट्राई कर सकती हैं. इन दिनों बैंगनी रंग खूब ट्रेंड में है. इसके लिए आप आराम से इस तरह का सूट अपने लिए तैयार करा सकती हैं.
शरारा
अगर आपको शरारा पसंद हैं, तो आप शरारा भी ट्राई कर सकती हैं. आप इसे हैवी वर्क वाला ना बनवाएं. हैवी वर्क वाले शरारा सेट की जगह आप सिल्क फैब्रिक का शरारा भी बनवा सकती है. यह आपको कॉफी रॉयल लुक देगा.
सलवार सूट
अगर आप कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप सलवार सूट ट्राई कर सकती है. सलवार सूट देखने में भी काफी अच्छा लगेगा. इसके साथ आप दुपट्टा जरूर कैरी करें. क्योंकि दुपट्टे की वजह से आपका लुक काफी प्यारा आएगा. आप इसके लिए हल्का मेकअप रखें.
अनारकली गाउन
आप अनारकली गाउन भी पहन सकती हैं. यह दिखने में काफी रॉयल लगता है. रमजान के मौके पर यह बेहद खूबसूरत भी लगता है. रमजान के महीने में आप इसे उस वक्त कैरी कर सकती हैं, जब किसी इफ्तार की पार्टी में जाना हो.
ये भी पढ़ें- प्रजाक्ता कोली ने पहना था 400 साल पुरानी पेंटिंग वाला खास लहंगा, अगर आप भी चाहती हैं ऐसा लुक तो यूं करें रीक्रिएट
ये भी पढ़ें- रमजान के महीने में लगाएं ये खूबसूरत चांद वाली मेहंदी, यहां देखें डिजाइन्स